130 दिव्यांग ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ ddnewsportal.com
130 दिव्यांग ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ
रोटरी क्लब जोन-12 के चार क्लबों ने मिलकर किया था कैंप का आयोजन, जरूरतमंद को मिले कृत्रिम उपकरण और कान की मशीन।
पांवटा साहिब में रोटरी क्लब ज़ोन-12 के चार क्लबस ने मिलकर दिव्यांगों के लिए रोटरी क्लब के सौजन्य से नि:शुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन ज्ञान चंद गोयल धर्मार्थ भवन में किया। असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉक्टर संजीव सहगल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर शिविर का उद्घाटन किया।
शिविर में लगभग 130 दिव्यांग पंहुचे, जिन्हें पोलियो ग्रस्त हेतु केलिपर, व्हीलचेयर्स, कान की 13 मशीन, बैशाखियां आदि उपकरण नि:शुल्क वितरित किए गए। शिविर में भाग लेने वाले पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया, जिन्हें अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड व एक अन्य पहचान का दस्तावेज तथा दिव्यांग प्रमाण-पत्र दिया। कैम्प में बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल ने
कोरोना की वैक्सीन का भी प्रबंध कर दिया, जिस कारण जिन्हे वैक्सीन नहीं लगी थी ऐसे को पंजीकृत कर 50 लोगों को वैक्सीन भी लगाई गई। विश्व पोलियो दिवस पर इस शिविर को रोटरी पांवटा साहिब, रोटरी पांवटा सखी,
रोटरी नाहन और रोटरी नाहन सिरमौर हिल्ज़ के सोजन्य से आयोजित किया गया। शिविर की सारी देख-रेख डॉक्टर सुरेश सबलोक और डॉक्टर प्रवेश सबलोक ने की। शिविर के संयोजक यशपाल धीमान रहे। रेजिस्ट्रेशन का काम अनिल सैनी, राकेश रहल और महेश खुराना ने सम्भाला। खाने और
लंगर की व्यव्स्था अरुण गोयल और एनपीएस सहोता ने की। रोटरी क्लब के प्रधान मनमीत सिंह मल्होत्रा, राकेश थापा और भविष्य गौतम ने अंबाला से आए डाक्टर्ज़ की मरीज़ों को देखने में मदद की। इस कैम्प में असिस्टेंट गवर्नर
हिमांशु भाटिया, अरुण शर्मा, योगिता गोयल, कविता गोयल, नवदीप कौर, शांति स्वरूप गुप्ता, राकेश गर्ग, एनपीएस नारंग, सुमेश वर्मा, अरविंद मारवाह सहित अन्य मेम्बर्ज़ और रोटरी क्लब नहान के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।