पांवटा साहिब- डांडा पागर पंचायत में लगेंगे तीन बड़े टयूबवैल ddnewsportal.com

पांवटा साहिब- डांडा पागर पंचायत में लगेंगे तीन बड़े टयूबवैल ddnewsportal.com

डांडा पागर पंचायत में लगेंगे तीन बड़े टयूबवैल 

ऊर्जा मंत्री ने भूमि पूजन कर किया शुभारम्भ, पंचायत में पानी की समस्या से मिलेगी निजात, पंचायत प्रधान ने जताया आभार। 

पांवटा साहिब की गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत डंडा-पागर में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने "24 इंच के 3 ट्यूबवेलों" का भूमि पूजन कर ट्यूबवेल लगाने का कार्य शुरू करवाया है। उसके पश्चात ग्रामवासियों को संबोधित किया। ग्रामवसियों की वर्षों पुरानी माँग थी जो अब पूर्ण होने जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल सभी का अधिकार है,  इसी कड़ी में पाँवटा

विधानसभा में सबसे अधिक ट्यूबवेल हमने स्वीकृत कराए व लगाए है जिससे सभी को मूलभूत सुविधा मिल सके। इससे पूर्व पंचायत में पंहुचने टर पंचायत प्रधान देवराज चौहान और अन्य गणमान्यों पढने ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया। पंचायत प्रधान देवराज चौहान ने पंचायत में तीन बड़े टयूबवैल

का कार्य शुरू करवाने के लिए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पंचायत के लोग लंबे समय से पीने के पानी की समस्या से परेशान थे। अब ग्रामीणों की समस्या दूर होगी। इस मौके पर अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।