24 अप्रैल 2021- पांवटा साहिब से आज सिरमौर का खबर नामा- ddnewsportal.com

24 अप्रैल 2021- पांवटा साहिब से आज सिरमौर का खबर नामा- ddnewsportal.com

24 अप्रैल 2021- पांवटा साहिब से आज सिरमौर का खबर नामा

एसपी की बैठक, STOU के चुनाव, पांवटा मे सन्नाटा और निशुल्क कानूनी सहायता

1. पांवटा- STOU के चुनाव 5 मई को

जिला की सबसे बड़ी सिरमौर ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के चुनाव 5 मई को होंगे। इससे पहले 4 मई को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। चुनावों से पूर्व 27 अप्रैल को जनरल हाउस होगा। यूनियन के पूर्व प्रधान बलजीत सिंह नागरा व पूर्व उपप्रधान जसमेर सिंह भूरा ने डीएसपी बीर बहादुर सिंह को एक पत्र सौंप कर समय पर चुनाव करवाने की मांग की थी। उनका कहना था कि वर्तमान यूनियन का कार्यकाल पिछले साल अप्रैल में ही पूरा हो चुका था। लेकिन जानबूझकर चुनाव टाले जा रहे हैं। ट्रक ऑपरेटर यूनियन का कार्यकाल एक साल का होता है। लेकिन लगभग दो साल हो चुके हैं। अब चुनावों मे विलंब करना ठीक नहीं। जब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं तो ट्रक यूनियन के करीब एक हजार मतदाता भी अपने उम्मीदवार को चुन सकते हैं। वहीं, वर्तमान प्रधान राजेंद्र सिंह नारंग की माने तो पिछली बार मार्च-अप्रैल से करोना काल होने के कारण चुनाव नहीं करवाया जा सके थे। अब सभी ने चुनाव कराने का निर्णय लिया है। यह चुनाव प्रक्रिया कोविड नियमों के पालन के तहत ही करवाया जाएगा। प्रशासन की ओर से चुनाव अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

2. सरांह- एसपी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

जिला सिरमौर के विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किए जा रहे अभियुक्तों, विचाराधीन/सजायाबी कैदियों के कोरोना पोजिटिव आने तथा उनके आगामी उपचार हेतू DEDICATED COVID CARE CENTRE, सरांह में दाखिल होने के उपरान्त उनकी सुरक्षा व्यवस्था के सन्दर्भ में, खुशहाल शर्मा, IPS, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर द्वारा सराहां में बैठक की अध्यक्षता की गई। उक्त बैठक के दौरान सशांक गुप्ता, SDM सरांहा, डॉ0 संदीप शर्मा, BMO सराहां, बीर बहादुर, SDPO पांवटा साहिब, भीष्म ठाकुर, SDPO राजगढ़ एवं उप निरीक्षक सुभाष कुमार, SHO पच्छाद मुख्य रूप से शामिल रहे। बैठक के दौरान गिरफ्तार शुद्धा अभियुक्तों एवं विचाराधीन/सजायाबी कैदियो के कोरोना पोजिटिव आने पर उनकी सुरक्षित हिरासत हेतू सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और इस सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए।

3. पांवटा- कम लोग ही निकले बाहर, बंद का दिखा असर

जिला प्रशासन के आदेशों का असर पांवटा साहिब मे भी दिखा। शनिवार को पांवटा साहिब में दुकानें बंद रही तथा शहर सुनसान सा रहा। लोग कम ही बाहर निकले। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सरकार की अनुमति पर डीसी सिरमौर आरके परुथी ने जिले में शनिवार और रविवार को दुकानें बंद करने

के आदेश जारी किए थे। पहले दिन जिले में इन आदेशों का असर दिखा और पांवटा साहिब मैं मेडिकल स्टोर, सब्जी की दुकान है दूध की डेरी आदि को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रही। दोपहर के बाद पांवटा साहिब के पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजेश पाल व अरूण कुमार आदि ने बाजार का निरीक्षण कर सब्जी व दूध की कुछ खुली दुकानों को बंद करवाया

4. नाहन-  निशुल्क कानूनी सहायता रहेगी उपलब्ध, फोन नंबर जारी

जिला सिरमौर में कोरोना महामारी के कारण कानूनी व न्यायिक सुविधाओं का अभाव न हो इसलिए हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, शिमला ने आम जनता की सुविधा के लिए निशुल्क कानूनी सहायता व सलाह के लिए हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए है जिन पर नागरिक सहायता

हेतु संपर्क कर सकते है। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, सिरमौर के सचिव बसंत वर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, शिमला के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति रवि विजय मलीमठ के आदेशानुसार यह सुविधा लोगों को मुहैया करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, नाहन (D.L.S.A. ) - 01702-224749, उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति, नाहन, फ्रंट ऑफिस, (SDLSC) 01702-222002, उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति, पावंटा, (S.D.L.S.C.) - 01704-222479, उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति, शिलाई (S.D.L.S.C.) - 01704278635 तथा उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति, राजगढ (S.D.L.S.C.) - 01799-220377 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 15100 सहायता हेतु 7x24 दिन / घंटे जारी है तथा उपलब्ध न होने पर 70186-00727 पर संपर्क कर सकते हैं।