Paonta Sahib: भारत विकास परिषद ने महिलाओं को सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर पर किया जागरुक, पढ़ें क्या है लक्षण... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारत विकास परिषद ने महिलाओं को सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर पर किया जागरुक, पढ़ें क्या है लक्षण...
पाँवटा साहिब की ग्राम पंचायत किशनपुरा के आंगनबाड़ी केंद्र में भारत विकास परिषद की महिला टोली के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर पर की गई गतिविधि का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ नीना सबलोक ने सर्वाइकल कैंसर ओर ब्रैस्ट कैंसर पर विस्तार से सभी को समझाया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला एक खतरनाक कैंसर है जो गर्भाशय के मुंह (सर्विक्स) में होता है।
इसका मुख्य कारण ह्यूमन पैपिलोमा वायरस यानी HPV होता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति से फैलता है और धीरे-धीरे कैंसर में बदल सकता है, शुरुआती लक्षणों में मासिक धर्म के बीच रक्त आना, संभोग के बाद खून आना और योनी में दर्द होना शामिल हैं। इस बीमारी से बचाव के लिए HPV वैक्सीन बहुत असरदार है, यह वैक्सीन दो या तीन डोज में दी जाती है, अगर बच्ची की उम्र 9 से 14 साल के बीच है तो सिर्फ दो डोज लगती हैं, और अगर उम्र 15 साल से ज्यादा है तो तीन डोज लगती हैं। यह टीका लगवाने से कैंसर का खतरा बहुत कम हो जाता है। नियमित जांच भी जरूरी है ताकि समय पर इलाज हो सके।
इसके फाथ ही ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर है। इसमें स्तन में गांठ, सूजन, निप्पल से रक्तस्राव, और स्तन के आकार में बदलाव जैसे लक्षण दिखते हैं। इसका कारण हार्मोनल बदलाव, पारिवारिक पृष्ठभूमि, मोटापा और जीवनशैली हो सकते हैं। नियमित रूप से स्तन की स्वयं जांच और मैमोग्राफी करवाना बहुत जरूरी है। अगर समय पर पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है। जागरूकता और समय पर जांच से जान बचाई जा सकती है।
डॉ भूपेश धीमान ने सभी से इसी विषय पर प्रश्नोत्तरी की और उन्हें समझाया की इस विषय पर अपने डाक्टर से खुल कर बात करें। अपनी बिमारी के बारे मे विस्तार से बतायें, ताकि समय पर ईलाज संभव हो सके। इस कैंप मे लगभग 70 महिलायों व लड़कियां उपस्थित थीं, इस अवसर पर डॉ नीना सबलोक और उनकी पूरी टीम, प्रांत महिला सहभागिता डा.भूपेश धीमान, शाखा महिला अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।