बीडीओ कार्यालय की घोषणा....... 16 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

बीडीओ कार्यालय की घोषणा.......  16 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

बीडीओ कार्यालय की घोषणा.......

16 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

कोटखाई-जुब्बल मे एसडीएम ऑफिस, समर्थन मूल्य बढ़ाया, उर्जावान मुख्यमंत्री, लो वोल्टेज की समस्या दूर, कौशल विकास, आर्मी भर्ती, मौसम से बचकर, यमुनाघाट पर गोताखोर और ....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन। 


(हिमाचल)

1- शिमला जिले के कोटखाई और जुब्बल को एसडीएम कार्यालय सहित ब्लाॅक।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए आज यानि 16 जुलाई, 2021 एक स्मरणीय दिन रहेगा। क्योंकि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने खड़ापत्थर में जिला स्तरीय स्वर्ण जंयती ग्राम स्वराज सम्मेलन के दौरान पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए दो एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की। इनमें एक एसडीएम कार्यालय जुब्बल जबकि दूसरा कोटखाई में खोला जाएगा। उन्होंने मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत सेब सहित आम और नींबू प्रजाति के फलों की खरीद के मूल्य में एक रूपया प्रति किलो वृद्धि

की घोषणा भी की। जय राम ठाकुर ने कोटखाई में खण्ड विकास कार्यालय, टिक्कर में अग्निशमन उपकेंद्र, कलबोग में उप-तहसील खोलने और उप-तहसील सावड़ा (सरस्वती नगर) और पुलिस स्टेशन सावड़ा को एचपी पावर काॅरपोरेशन के नए भवन में स्थानातंरित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रोहड़ू और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में सृजित 9 नई पंचायतों के भवन निर्माण के लिए 20 लाख प्रति पंचायत की राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों के लिए धन की पर्याप्त उपलब्धता है और निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी पंचायतों के विकास के लिए नवीन सुझाव और योजनाएं सामने रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन संस्थानों की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा है और हमारा प्रदेश व देश भी इससे अछूता नहीं है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समय पर लिए गए प्रभावी निर्णयों के फलस्वरूप देश को न्यूनतम नुकसान हुआ और अब राष्ट्र इस विकट स्थिति से धीरे-धीरे उबर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि महामारी के कारण प्रदेश का विकास बाधित न हो।

राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी चार हजार करोड़ रूपये की विकासात्मक परियोजनाओं के वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के साढ़े तीन साल पूर्ण कर लिए हैं, जो उपलब्धियोंपूर्ण रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश कोविड-19 के प्रबंधन में देश का अग्रणी राज्य है। प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं जैसे आॅक्सीजन, बिस्तर, वेंटिलेटर इत्यादि की कोई कमी नहीं है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के 3.15 लाख परिवारों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। सहारा योजना के अंतर्गत 15 हजार ऐसे परिवारों को तीन हजार प्रति परिवार की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जिनका कोई सदस्य गंभीर बीमारी से पीड़ित है। उन्होंने पूर्व मंत्री नरेन्द्र बरागटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश के सेब क्षेत्र में उनके योगदान को विशेष रूप से याद किया। जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर विभिन्न गैर सरकारी संगठनों और विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया।

2- प्रदेश का नेतृत्व कर रहे ऊर्जावान और युवा मुख्यमंत्री- सुरेश भारद्वाज

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यह राज्य का सौभाग्य है कि प्रदेश का नेतृत्व जय राम ठाकुर के रूप में ऊर्जावान और युवा मुख्यमंत्री कर रहे हैं जो स्वयं विनम्र पृष्ठभूमि से हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रथम

निर्णय गरीबों और कमजोर वर्गों का उत्थान सुनिश्चित करने पर केन्द्रित था। उन्होंने कहा कि देश की विभिन्न मंडियों में कमीशन एजेंटों द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी की जाती थी, पर अब राज्य में प्रदेश की भाजपा सरकारों और पूर्व मंत्री नरेन्द्र बरागटा के द्वारा किए गए प्रयासों से राज्य में कई मंडियां खोली गई हैं। उन्होंने कहा कि रोहडू के मेहंदली और शिमला के भट्टाकुफर में फल एवं सब्जी मण्डियों के निर्माण के लिए इस वर्ष 20 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से बागवानों की सुविधा के लिए एमआईएस के तहत सेब का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का आग्रह किया।

3- राज्य सरकार बागवानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध- वीरेन्द्र कंवर

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं लोकतंत्र की जमीनी स्तर की संस्थाएं हैं और राज्य सरकार उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार बागवानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पराला स्थित फल मंडी का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कोटखाई में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय (बीडीओ) खोलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य में पंचायत घरों के निर्माण के लिए पर्याप्त राशि प्रदान की जाएगी।

4- ग्रामीण क्षेत्रों में किया लो वोल्टेज की समस्या का समाधान- सुखराम चौधरी

बहुद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में कम वोल्टेज की समस्या का समुचित रूप से समाधान सुनिश्चित किया है। उन्होंने गरीब और समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार

व्यक्त किया। वहीं निदेशक ग्रामीण विकास और पंचायती राज ऋग्वेद ठाकुर ने प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए आरम्भ की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों को सूचना प्रौद्योगिकी टूल्स का प्रभावी उपयोग करने सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भाजपा मण्डलाध्यक्ष अनिल कालटा ने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मंत्री नरेन्द्र बरागटा के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। विधायक बलबीर वर्मा, लैंड माॅर्टगेज बैंक की अध्यक्षा शशिबाला, एपीएमसी के अध्यक्ष नरेश शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय श्याम, राज्य भाजपा के आईटी संयोजक चेतन बरागटा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी और भाजपा के अन्य प्रमुख नेता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
  
5- राज्यपाल ने कौशल विकास निगम के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण बढ़ाने पर दिया बल।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार को राजभवन में कौशल विकास निगम की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने पोस्ट कोविड प्रबंधन कार्यक्रमों पर जोर देते हुए स्वास्थ्य संबंधी भूमिकाओं जैसे आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन, सामान्य ड्यूटी सहायक (जीडीए), जीडीए गंभीर रोगियों की देखभाल, गृह स्वास्थ्य सहायता, चिकित्सा उपकरण प्रौद्योगिकी सहायता आदि पर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि उद्योग की आवश्यकताओं को समेकित किया जाए और सभी पात्र उम्मीदवारों को अवसर दिए जाएं तथा युवाओं को आॅक्सीजन रिफिल स्टेशनों व आॅक्सीजन संयंत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण संरचनाओं और प्रशिक्षण उपकरणों की खरीद पर ध्यान दिया जाना चाहिए। श्री आर्लेकर ने कहा कि कौशल विकास निगम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को पर्यटन एवं आतिथ्य एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रिम प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। उन्होंने सभी ग्रामीण आजीविका केंद्रों को निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा करने को कहा। उन्होंने निगम द्वारा की गई पहल की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को कौशल के माध्यम से रोजगार प्रदान करने की दिशा में अधिक काम करेगा। निगम की महाप्रबंधक नीरज चंदला ने राज्यपाल को निगम की गतिविधियों से अवगत करवाया और पावरवइंट प्रस्तुति देते हुए कहा कि इसे वर्ष 2015 में हिमाचल प्रदेश के राज्य कौशल मिशन के रूप में स्थापित किया गया था, जिसे कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि यह राज्य भर में कौशल गतिविधियों के कार्यान्वयन और समन्वय के लिए एक छत्र निकाय है। विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के माध्यम से निगम राज्य में तकनीकी व्यावसायिक और शैक्षिक प्रशिक्षण (टीवीईटी) ढांचे को मजबूत करता है और राज्य में गुणवत्ता कौशल बुनियादी ढांचे के विकास के लिए काम करता है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में युवाओं के लिए मांग आधारित कौशल प्रशिक्षण और हिमाचली युवाओं के लिए एचपीकेवीएन द्वारा प्रायोजित शत-प्रतिशत प्रशिक्षण लागत उपलब्ध करवाना है।

6- मुख्य सचिव ने कोविड से निपटने की तैयारियों को लेकर राज्यपाल को दी जानकारी।

मुख्य सचिव अनिल खाची ने राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट कर उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से अवगत करवाया। उन्होंने प्रदेश में कोविड-19 से निपटने की सरकार की तैयारियों और वर्तमान परिस्थितियों के बारे में भी जानकारी दी। राज्यपाल ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के

बारे में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्त हो चुकी है लेकिन हमें संभावित तीसरी लहर के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। हमें स्वास्थ्य अधोसंरचना के विकास व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की उपलब्धता पर बल देने के अतिरिक्त समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि हुई है, जिस कारण अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कोविड-19 के सक्रिय मामलों के वर्तमान 0.56 प्रतिशत अनुपात और 7.7 प्रतिशत पाॅजिटिविटी दर पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान रिकवरी दर 98 प्रतिशत है, जो 100 प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश में टीकाकरण अभियान को तेज करने पर बल दिया और कहा कि इस महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र साधन है। उन्होंने आगामी सेब सीजन के मध्यनजर प्रदेश में बागवानी गतिविधियों पर भी चर्चा की और कहा कि सेब सीजन आरम्भ से पहले सड़कों की मुरम्मत की जानी चाहिए और विपणन प्रणाली में नए सुधार किए जाने चाहिए। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के अस्पतालों में समुचित व गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं सुनिश्चित कर रही है। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में आॅक्सीजन की कमी नहीं थी और महामरी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए भी ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है और उपकरणों, दवाइयों और आवश्यक मशीनरी की आपूर्ति सुनिश्चित कर ली गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है और बाल स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए बालरोग विशेषज्ञों को सचेत कर दिया गया है और उनके लिए नियमित वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं। पीजीआई चंडीगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंस भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में कोविड टीके की 4345139 खुराकें दी जा चुकी हैं। सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमिताभ अवस्थी ने कहा कि राज्य में अभी तक 26,33,662 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है, जिनमें से 24,28,930 नेगेटिव तथा 2,04,098 व्यक्ति पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 1,99,444 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 1150 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण 3486 लोगों की मृत्यु हुई है और मृत्यु दर 1.70 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्य में 2632 आॅक्सीजन युक्त बिस्तर, 247 आईसीयू बिस्तर और 3618 कोविड बिस्तर उपलब्ध हैं।

7- ऑनलाइन ली जाएगी तकनीकी शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं।

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएगी। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने राज्य सचिवालय में प्रेस वार्ता कर यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग, फार्मेसी और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में फर्स्ट और सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएंगी। फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की संस्थानों में ऑफलाइन परीक्षाएं होंगी। उन्होंने कहा कि बिना परीक्षा के किसी भी विद्यार्थी को प्रमोट नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से चर्चा के बाद ऑनलाइन परीक्षा लेने का फैसला लिया गया है। उधर, तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत लिखित निर्देश भी जारी कर दिए हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि सात जुलाई को मंत्रिमंडल ने डिग्री कॉलेजों में फर्स्ट और सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद इंजीनियरिंग, फार्मेसी और पॉलीटेक्निक कॉलेजों से भी प्रमोट करने की मांग उठी। मामले पर विस्तृत चर्चा करने के बाद सरकार ने इन कॉलेजों के विद्यार्थियों को प्रमोट नहीं करने का फैसला लिया है।

8- जरूरतमंद बच्चों के लिए सरकार की डोनेट फोन योजना अच्छी पहल- शिक्षक महासंघ।

हिमाचल प्रदेश में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने डिजिटल साथी बच्चों का सहारा फोन हमारा योजना लांच की है। इसे लेकर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की राज्य कार्यकारिणी ने सरकार की पहल का स्वागत किया है। इस

संबंध में शिक्षक महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गरीब और जरूरतमंद बच्चों को फोन उपलब्ध करवाने का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इससे सीधे रूप से हजारों जरूरतमंद बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आर्थिकी कमजोर होने के कारण विकट परिस्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए हजारों बच्चों के पास फोन नहीं है। हालांकि प्रदेश में बहुत से संगठनों, संस्थाओं की तरफ से बच्चों को फोन मुहैया करवाए गए हैं। जिसमें महासंघ की तरफ से भी 87 फोन बांटे गए हैं। शिक्षा मंत्री की तरफ से बच्चों का सहारा फोन हमारा डोनेट फोन योजना सार्थक सिद्ध होगी। 

9- तीन जिलों में आर्मी भर्ती को ऑनलाइन पंजीकरण शुरू।

हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों के लिए भारतीय थल सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए युवाओं का ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ कर दिया गया है। यह जिले हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना है। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि इन पदों के लिए तीनों जिलों के पात्र युवा 28 अगस्त तक भारतीय थल सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉटइन पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले युवाओं को ही आगामी भर्ती रैली में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। कर्नल त्यागी ने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी के पदों के लिए संभवत: सुजानपुर में 5 फरवरी 2022 से भर्ती रैली होगी। इसी प्रकार सैनिक क्लर्क, टेक्निकल और स्टोरकीपर के पदों की भर्ती भी संभवत: सुजानपुर में 5 फरवरी से आरंभ होगी। सैनिक फार्मा के पदों की भर्ती इसी वर्ष 6 नवंबर से कुल्लू या मंडी में हो सकती है। सैनिक ट्रेड्समैन की भर्ती रैली अगले वर्ष 2 मार्च से संभवत: रामपुर बुशहर के निकट अवैरी पट्टी में करवाई जाएगी। निदेशक ने बताया कि सैनिक ट्रेड्समैन में हाउस कीपर और मैस कीपर के पदों के लिए आठवीं पास युवा भी पात्र हैं। जबकि, सैनिक ट्रेड्समैन शैफ कम्युनिटी, ड्रैसर, स्टीवर्ट, वाशरमैन, टेलर, स्पोर्ट स्टाफ, पेंटर और डैकोरेटर इत्यादि के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है। कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने तीनों जिलों के पात्र और इच्छुक युवाओं से थल सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क किया जा सकता है।

10- आसमानी बिजली गिरने का चल जाएगा 40 मिनट पहले पता।

अब यदि कहीं आसमानी बिजली गिरने जा रही हो तो उसका पता पहले ही चल जाएगा। खराब मौसम के बीच बिजली गिरने से पहले लोगों और किसानों को अब मोबाइल एप्लीकेशन दामिनी अलर्ट करेगी। यह मोबाइल एप करीब 35 से 40 मिनट पहले अलर्ट करेगी। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली ने यह दामिनी एप विकसित की है।उन्होंने किसानों को इस मोबाइल एप को डाउनलोड करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बिजली गिरने से पूर्व लोगों को अलर्ट मिलने व समय पर सचेत होने से जानमाल की रक्षा हो सकती है। इस संबंध में विश्वविद्यालय में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि मौसम अलर्ट व परामर्श के लिए किसान एम-किसान पोर्टल पर भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। मौसम संबंधी सेवाओं के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मेघदूत व दामिनी मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। अब तक मौसम संबंधी सेवाएं केवल देश के 130 केंद्रों तक ही सीमित थीं, लेकिन अब भारतीय मौसम विज्ञान और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने देश के 530 जिलों में स्थित कृषि विज्ञान केंद्रों में इन सुविधाओं के लिए केंद्र स्थापित किए हैं।

11- मौसम अपडेट- अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना।

हिमाचल प्रदेश मे अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 से 20 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 16 और 17 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 22 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। विभाग ने बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट गबकि ऊना जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।


स्थानीय (सिरमौर)

1- नाहन मेडिकल कॉलेज में आयोजित होगी एक दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट कोर्स कार्यशाला।

भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी के तत्वावधान में डॉ0 वाई0एस0 परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन के बाल रोग विभाग द्वारा 17 जुलाई को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेडिकल कॉलेज में एक दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट कोर्स कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिक्षक मेडिकल कॉलेज नाहन ने बताया कि इस कार्यशाला में राजकीय मेडिकल कॉलेज चण्डीगढ़, पीजीआई चण्डीगढ और आईजीएमसी शिमला की फैकल्टी द्वारा पाठ्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इस कार्यशाला के आयोजन के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन को भारतीय बाल चिकित्सा एकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त टेªनिंग सेंटर घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि अभी हाल हि मेडिकल कॉलेज नाहन को एमबीबीएस की डिग्री हेतु राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद से भी मान्यता प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त, आईजीएमसी शिमला व आर0पी0जी0एम0सी0 मेडिकल कॉलेज टांडा को यह मान्यता प्रदान की गई है।

2- सिरमौर की सभी ग्राम पंचायतों मे आयोजित की जाएंगी ग्राम सभा, आदेश जारी।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने बताया कि इसी कड़ी में जिला सिरमौर की समस्त ग्राम पंचायतों में निर्वाचित सदस्यों को ग्राम सभा के दौरान केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड-19 एसओपी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए ग्राम सभा आयोजन के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

3- एसडीएम से मिला भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र का शिष्टमंडल।

भूतपूर्व सैनिकों के एक विशेष दल ने संगठन के अध्यक्ष विरेंद्र चौहान के नेतृत्व में पांवटा के एसडीएम विवेक महाजन से शिष्टाचार भेंट की। इस दल ने हाल ही में एसडीम पांवटा साहिब का कार्यभार संभालने के लिए श्री महाजन को स्वागत स्वरुप संगठन का स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा स्थानीय

और भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। संगठन ने उम्मीद जताई कि मौजूदा एसडीएम व शासन-प्रशासन के नेतृत्व में पांवटा क्षेत्र दिन दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेगा। उपस्थित पदाधिकारियों को संगठन ने क्षेत्र के सभी शहीद स्मारकों से अवगत कराया तथा विशेषकर पांंवटा में बन रहे संयुक्त शहीद स्मारक के कार्य प्रगति की भी जानकारी दी। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र के संरक्षक कैप्टन (रि०) डॉ एसपी खेड़ा, कोर कमेटी के सदस्य करनैल सिंह, अध्यक्ष विरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, मीडिया प्रभारी स्वर्णजीत सिंह, ओम प्रकाश चौहान, पृथ्वी सिंह, निर्मल सिंह व अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

4- रोनहाट से शुरू हुई अस्थि कलश यात्रा सतौन पंहुची। 

हिमाचल विकास पुरुष स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की पराक्रम प्रवाह, आत्मशांति के लिए अस्थि कलश यात्रा की शुरुआत शिलाई के लाधी क्षेत्र के रोनाहट से शुरू हुई। इस यात्रा में स्वयं शिलाई के विधायक, हिमाचल कॉंग्रेस कमेटी मीडिया अध्यक्ष ठाकुर हर्ष वर्धन चौहान ने शामिल होकर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस यात्रा में शिलाई ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी

अध्यक्ष सीताराम शर्मा के साथ सभी शिलाई के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी हरिराम शास्त्री, एमआर पराशर और शिलाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरुण राणा, दिनेश सिंगटा के साथ सभी युवा कांग्रेस पदाधिकारी तथा महिलाओं ने भी श्रद्धांजलि दी। शिलाई में कलश यात्रा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिखी ओर राजा साहब की आत्मशांति के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए आगे आये। यहां लगातार वीरभद्र सिंह के लिए जब तक सूरज चाँद रहेगा राजा वीरभद्र सिंह का नाम रहेगा नारे गुंजायमान होते रहे। यहां से यात्रा कफोटा और कमरऊ की और निकली। जगह जगह लोगों ने यात्रा मे भाग लेकर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंडल प्रधान सीताराम शर्मा ने बताया कि रोहनाट से 9 बजे शुरू हुई यात्रा शिलाई 11 बजे पंहुची। यहां पर अंतिम दर्शन को भारी भीड़ उमड़ी। यह यात्रा टिम्बी 1बजे दोपहर, कफोटा 3 बजे और कमरऊ 5 बजे सांय पंहुची। शाम को यात्रा का पड़ाव सतौन रहा। 17 जुलाई को सतोन 9:00 बजे सुबह गिरि नदी में अस्थियों को विसर्जित किया जायेगा। 

5- यमुना स्नानघाट पर 6 गौताखोर तैनात।

पांवटा साहिब के यमुना घाट पर अब 6 गौताखोर तैनात किए गये हैं। जो दो शिफ्ट मे ड्यूटी देंगे। शुक्रवार को एसडीएम पांवटा और डीएसपी मौके पर उफनते पानी को लेकर सुरक्षा इंतजाम करने के लिए पहुंचे। वही पानी की उग्रता को देखते हुए 6 गोताखोर भी घाट पर तैनात किए गए हैं। एसडीएम

पांवटा विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुना घाट पर पानी का बहाव और गहराई काफी ज्यादा है जिसको देखते हुए 6 गोताखोरों को मौके पर तैनात किया गया है। 2 शिफ्ट में गोताखोर काम करेंगे। न केवल लोगों को जागरूक करेंगे बल्कि अगर कोई व्यक्ति नदी में गिर जाए तो उसकी सुरक्षा के लिए भी तैनात रहेंगे। एसडीएम ने श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि यमुना में इस वक्त जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है नदी से दूरी बनाए रखें सुरक्षित रहें। वहीं दूसरी ओर डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान न केवल यहां पर गश्त करेंगे बल्कि यहां पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी।

6- पांवटा में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने पंहुचे लोग।

प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे लाखों दिलों की धड़कन स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की अस्थि कलश यात्रा मे पांवटा साहिब मे भी उनके चाहवानों की भारी भीड़ उमड़ी। यहां के पीपलीवाला से यात्रा शुरू हुई जो सूरजपूर, पातलियों, भांटावाली, बद्रीपुर होते हुए पांवटा साहिब के लोनिवि विश्राम गृह मे पंहुची।

इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी प्रधान अश्वनी शर्मा सहित पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, इंटक जिला अध्यक्ष सुभाष, महेश कोहली और अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता साथ रहे। इस दौरान जगह जगह हजारों लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि प्रदेश सहित पांवटा साहिब मे विकास के मसीहा वीरभद्र सिंह हमेशा हमारे दिलों मे जिंदा रहेंगे। आधुनिक हिमाचल निर्माण मे उनका योगदान सदियों तक याद रहेगा। मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि कल शनिवार 17 जुलाई 2021 को सुबह 9:30 बजे लोनिवि विश्राम गृह से राजा वीरभद्र सिंह की अस्थियां मां यमुना नदी में विसर्जन हेतु ले जाई जाएंगी।

क्राईम/एक्सीडेंट

1- कमरे से बरामद हुए नशीले कैप्सूल।

पांवटा साहिब के बद्रीपुर इलाके मे पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से नशीले कैप्सूल बरामद किये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक़ पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान तारूवाला मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि मंगू राम निवासी वार्ड न0 4, बद्रीपुर, तहसील पांवटा साहिब अपने रिहायशी मकान में अवैध तौर पर नशीले कैप्सूल बेचने का कारोबार करता है। सूचना पर मंगू राम के मकान पर पुलिस टीम ने छापा मारा और मकान की तलाशी नियमानुसार ली तो तलाशी के दौरान उसके मकान के एक कमरा के अन्दर से एक पोलोथीन लिफाफा में 245 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। मंगू राम बरामद हुए नशीले कैप्सूलो के सन्दर्भ में पुलिस को कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में धारा 22, ND&PS Act के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के उसे गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-