डाॅ रोहताश नांगिया को हर वर्ग का मिल रहा समर्थन ddnewsportal.com

डाॅ रोहताश नांगिया को हर वर्ग का मिल रहा समर्थन ddnewsportal.com

डाॅ रोहताश नांगिया को हर वर्ग का मिल रहा समर्थन

विकास के विजन की सराहना कर रहे मतदाता, प्रचार के अंतिम दिन बुजुर्गों-माताओ से आशीर्वाद और युवाओं से मांगा सहयोग, कुर्सी चुनाव चिन्ह के सामने का बटन दबाने की अपील

पांवटा साहिब की हाॅट सीट वार्ड नंबर-8 से कुर्सी चुनाव चिन्ह पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे डाॅ रोहताश नांगिया ने प्रचार के अंतिम दिन गुरूवार को वार्ड का दौरा कर अपने लिए जन समर्थन जुटाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि

लोगों का जो प्यार और स्नेह उन्हे मिल रहा है उससे वे अभिभूत है और उनका तहेदिल से शुक्रिया कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान उन्हे बुजुर्ग और माताओं का खूब आशीर्वाद मिल रहा है और युवा वर्ग का भी बड़ा स्नेह मिला है। वार्ड की जनता ने निश्चित तौर पर इस बार विकास के विजन को देखते हुए बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि बदलाव जिंदगी का नियम है और वार्ड की जनता यह भलीभाँति समझती है। इसलिए उनके समर्थन मे आ रही है। गौर हो कि गत दिनों उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपना विजन जारी कर वार्ड और नगर के विकास की अपनी सोंच बता दी थी जिसे लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि जहां कुछ प्रत्याशी गली और नाली निर्माण से उपर नही सोंच पा रहे हैं तो वहीं हाई क्वालिफाइड चिकित्सक ने नगर और वार्ड के विकास की वह दूरगामी सोंच दिखाई है जिससे हर वर्ग का भला होगा। डाॅ रोहताश नांगिया ने पत्रकार वार्ता मे वार्ड और नगर के विकास को लेकर अपना विजन क्लीयर

किया था। उसमे मूलभूत कार्य करना तो शामिल था ही साथ साथ नगर परिषद के कार्य का पूर्ण डिजिटलाईजेशन ताकि दलाली खत्म हो और भ्रष्टाचार न पनपे, पुलिस के साथ मिलकर हर गली मे एंट्री और एग्जिट प्वायंट पर सीसीटीवी केमरे और पीसाआर की सुविधा ताकि महिलाओं को सुरक्षा का माहौल मिले, नशा खात्मा और युवाओं को खेल सुविधाएँ उपलब्ध करवाना और धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों को भव्य व सुरक्षित बनाना आदि शामिल रहा। यही कारण है कि उनकी सोंच को देखते

हुए मतदाता उन्हे पसंद कर रहे हैं। इस दौरान डाॅ रोहताश नांगिया ने वार्ड के मतदाताओं से अपील भी की कि रविवार को मतदान करने अवश्य पंहुचे और उनके पक्ष मे मतदान के लिए ईवीएम मशीन मे कुर्सी के सामने वाला बटन दबाएं।