Paonta Sahib: भरली कॉलेज में संविधान दिवस पर मतदान जागरूकता शिविर, बीएलओ ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली कॉलेज में संविधान दिवस पर मतदान जागरूकता शिविर, बीएलओ ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भरली कॉलेज में संविधान दिवस पर मतदान जागरूकता शिविर, बीएलओ ने दिया ये संदेश...

पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय भरली में संविधान दिवस के उपलक्ष पर महाविद्यालय के  ELC ग्रुप , NSS यूनिट और राजनितिक विभाग मिल कर एक मतदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ऋतू पन्त की अनुमति पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय 15 बूथ लेवल ऑफिसर (BLOs) उपस्थित हुए, जिन्होंने विद्यार्थियों क साथ मिलकर संविधान दिवस के अवसर पर देश के संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर को याद किया और उनसे सीख लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में

महाविद्यालय स्टूडेंट इलेक्टोरल कैंपस अम्बेस्टर, कमल और सोनिका ने सभी BLOs स्वागत किया और अपने वक्तव्य से विद्यर्थियों को वोटिंग प्रिक्रिया के बारे में जागरूक किया। BLO रामगोपाल ने अपने वक्तव्य से NSS वालंटियर्स और अन्य विद्यार्थियों को संविधान दिवस कि महत्ता के बारे में बताया और वोट बनाने और देने के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर NSS कार्यक्रम अधिकारी और इलेक्शन नोडल ऑफिसर प्रो सुशील तोमर ने सभी उपस्थित BLOS, का उपस्थित होने पर धन्यवाद् किया और NSS वालंटियर्स और अन्य विद्यार्थियों को संविधान तथा चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में रामचंदर शर्मा, गीता राम, सोहन सिंह, रामगोपाल, अनीता, सुनील कुमार, रघुबीर सिंह, मदन सिंह, पृथ्वी सिंह, इन्दर सिंह, अजय सिंह, काकू राम, सुरेंदर सिंह, आत्मा राम और श्याम सिंह आदि 15 BLOs उपस्थित हुए।