Kangra News: भाषण प्रतियोगता में पायल और पेंटिंग में स्नेहा रही अव्वल, सियालकड़ में मधुमेह दिवस कार्यक्रम ddnewsportal.com

Kangra News: भाषण प्रतियोगता में पायल और पेंटिंग में स्नेहा रही अव्वल, सियालकड़ में मधुमेह दिवस कार्यक्रम ddnewsportal.com

Kangra News: भाषण प्रतियोगता में पायल और पेंटिंग में स्नेहा रही अव्वल, सियालकड़ में मधुमेह दिवस कार्यक्रम

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कांगड़ा में खुंडिया तहसील की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियालकड़ में आज विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक ज्वालामुखी सुरेश चंदेल की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग से एक दल जागरूकता

अभियान के तहत पहुंचा। जागरूकता हेतु विद्यालय में बच्चों की भाषण प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में बारहवीं कक्षा की छात्रा पायल ने अव्वल स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर दसवीं कक्षा के छात्र अमित कुमार रहे तथा तृतीय स्थान पर बारहवीं कक्षा के छात्र अजय कुमार रहे। साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बारहवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा रही। दूसरे स्थान पर नौवीं कक्षा की छात्रा अर्चना तथा तृतीय स्थान पर सातवीं कक्षा की छात्रा किन्सु रही। प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा सभी बच्चों के स्वास्थ्य की भी जाँच की गई।


विद्यालय के संस्कृत अध्यापक विनोद शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के दल का विद्यालय परिसर में पधारने पर मंच से स्वागत किया। खंड स्वास्थ्य शिक्षक द्वारा अपनी अभिव्यक्ति में मधुमेह से बचाव की विस्तृत व्याख्या बच्चों के सामने रखी गई। प्रधानाचार्य विनोद कौंडल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के दल का धन्यवाद किया गया तथा समय -समय पर इस तरह के जागरूकता अभियान विद्यालय में होते रहे इस हेतु निवेदन किया गया। इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुमन लता, सीएचओ नदीका, आशा कार्यकर्ता लजो देवी, मीनाक्षी, प्रकाशो देवी, सीमा देवी , विद्यालय के समस्त अध्यापक , बच्चे मौजूद रहे।