Delhi: केंद्रीय वित्त मंत्री कर रही 2023-24 का आम बजट पेश - जानिये क्या है खास... ddnewsportal.com
Delhi: केंद्रीय वित्त मंत्री कर रही 2023-24 का आम बजट पेश
जानिये अभी तक के खास बिंदु, कितना खर्च और रेलवे को मिला...
नेशनल डेस्कः देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि आम बजट 2023-24 को पिछले बजट की बुनियाद और ‘इंडिया एट 100' के मसौदे पर निर्माण की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह अमृत काल में पहला बजट है। अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक
गठबंधन (राजग) सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट है। सीतारमण जुलाई, 2019 में वित्त मंत्री का पद संभालने के बाद अपना पांचवां पूर्ण बजट पेश कर रही हैं।
अभी तक की खास बातें -
• वित्तीय साल 2023-24 में 13.7 लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार
• रेलवे के लिए बजट 2.4 लाख करोड़
• रेलवे में होगी निजी भागेगादी
• नई योजनाओं के लिए रखा गया 75000 करोड़ रुपए का बजट
• 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट और वाटर-वे बनाने का लक्ष्य
• अर्बन इंफ्रा के लिए हर साल 10000 करोड़ का फंड
• अर्बन इंफ्रा की एनएचबी को मिली जिम्मेदारी
केवाईसी की प्रक्रिया की आसान की जाएगी
• डिजिटल लॉकर का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा
• पहचान पत्र के तौर पर अब मान्य होगा पैन कार्ड
• एकीकृत फाइलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी
• पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया गया
• कारोबार में पैन कार्ड को सामान्य पहचान का दर्जा
• कारोबार में केवाईसी को आसान बनाया जाएगा
• कारोबार में वन स्टॉप समाधान पर जोर
• 5 जी के लिए बनाई जाएंगी 100 प्रयोगशालाएं।