Maruti की सबसे सस्ती Alto अगले महीने होगी लॉन्च ddnewsportal.com

Maruti की सबसे सस्ती Alto अगले महीने होगी लॉन्च  ddnewsportal.com
फोटो साभार गूगल

Maruti की सबसे सस्ती Alto अगले महीने होगी लॉन्च 

न्यू जनरेशन की यह गाड़ी कईं माॅडर्न फीचर्स से है लैस, जानिए पूरी डिटैल...

ऑटोमोबाइल की दुनिया की बेताज बादशाह मारुति सुजुकी फिर से मार्केट में एक धमाकेदार कार लाने जा रही है। यह कार इतनी सस्ती बताई जा रही है कि आम आदमी के बजट में भी फिट आ जाये। जैसा कि आप जानते हैथ कि मारुति सुजूकी की ऑल्टो 800 ने बिक्री के सारे रिकार्ड तोड़े है। ऐसा ही माना जा रहा है कि कंपनी की ऑल न्यू मारुति ऑल्टो नये कीर्तिमान बनाने के लिए जल्द बाजार में उपलब्ध होगी। 
दरअसल, मारुति अपनी एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो को नया जनरेशन अपडेट देने जा रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था। अब इसके लॉन्च डेट की जानकारी सामने आई है। ऐसा बताया जा रहा है कि भारत में ऑल न्यू मारुति ऑल्टो को अगस्त माह लॉन्च किया जाएगा। जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 2022 ऑल्टो को हियरटेक प्लेटफार्म पर बनाया जा सकता है। इसी प्लेटफार्म पर एस-प्रेसो और नई सेलेरियो भी बनी है। न्यू ऑल्टो पहले से बड़ी होगी। टेस्टिंग के दौरान इसके साइड और रियर प्रोफाइल की झलक देखी जा चुकी है, जिसके अनुसार इसका स्टाइल सेलेरियो से इंस्पायर्ड लगता है। कुल मिलाकर कहें तो नई ऑल्टो पहले से ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम कार हो गई है।


2022 ऑल्टो में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टॉप वेरिएंट में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस एंट्री लेवल हैचबैक कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और एबीएस स्टैंडर्ड दिया जाएगा। मारुति इसमें मौजूदा मॉडल वाला 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन देना जारी रख सकती है। यह इंजन 48 पीएस की पावर और 69एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई अल्टो कार में सेलेरियो वाला 1-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जो 67पीएस की पावर और 89एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बेहतर माइलेज के लिए इस इंजन के साथ आईडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी दिया गया है। इस इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी जा सकती है। चर्चाएं हैं कि कंपनी 0.8लीटर इंजन के साथ भी आईडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर दे सकती है।
अनुमान है कि 2022 मारुति ऑल्टो की प्राइस 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है और इसके टॉप मॉडल की प्राइस 5 लाख रुपये से ऊपर जा सकती है। इसका कंपेरिजन रेनो क्विड से होगा। यह चीमत आम आदमी के बजट में आ सकती है जिससे इस कार के मार्केट में आने से नये रिकार्ड की पूरी संभावना है।