IIM सिरमौर ने मनाया गणतंत्र दिवस ddnewsportal.com
IIM सिरमौर ने मनाया गणतंत्र दिवस
संस्थान की निदेशक डाक्टर नीलू रोहमित्रा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) सिरमौर ने भारत का 72वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर (डॉ) नीलू रोहमित्रा, निदेशक आईआईएम सिरमौर ने गार्ड ऑफ ऑनर के
साथ की। जिसके बाद संस्थान के वर्त्तमान परिसर में ध्वजारोहण किया गया। आईआईएम सिरमौर के कर्मचारियों और छात्रों की उपस्थिति में प्रो नीलू रोहमित्रा द्वारा भारत का तिरंगा झंडा फहराया गया। बाद में संस्थान के कर्मचारी और छात्र सभागार में भारत के संविधान का जश्न मनाने और सम्मान करने के लिए एकत्र हुए और एकता की शक्ति का प्रसार किया। जो छात्र कैंपस में नहीं थे, वे ऑनलाइन मोड में समारोह में शामिल हुए। समारोह
की शुरुआत एक संक्षिप्त दीप प्रज्ज्वलन से हुई। प्रो नीलू रोहमित्र ने भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर IIM सिरमौर बिरादरी को बधाई दी। उन्होंने हमारे संविधान की व्याख्या करके सभा को संबोधित किया जो हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों को समझने में मदद करता है। उन्होंने आगे कहा कि देशभक्ति की भावना के साथ हर व्यक्ति को हमेशा समाज और राष्ट्र के उत्थान में योगदान देना चाहिए। उन्होनें कहा कि “मुझे गर्व महसूस होता है जब मुझे इस देश के ध्वज को विशाल और खुले नीले आकाश में फहराने का
अवसर मिलता है। जब मैं आकाश को देखती हूं, तो मुझे हमेशा बेहतर और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है"। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाना हम में से हर एक का मुख्य कर्तव्य है। उन्होंने यह कहकर सभा को प्रेरित किया कि हम जहाँ भी रहें या किसी भी हालत में हों, हम सब में अपने कर्तव्यों को पूरा करने की इच्छा रहनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपनी गलतियों के कारण कभी भी अपना आत्मविश्वास नहीं खोना चाहिए। जो लोग यह सोचकर वापस बैठते हैं कि वे गलती कर सकते हैं, वास्तव में सीखने का अवसर खो देते है। बिना प्रयास के सफलता नहीं मिलती। उन्होंने स्वस्थ आलोचना के बारे में भी बताया जो समय पर अपने आप को सही करने का अवसर देता है। हमारे संविधान ने हमें समानता
का अधिकार और स्वतंत्रता का अधिकार दिया। हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए, एक-दूसरे को समझना चाहिए और पूरी ईमानदारी से काम करना चाहिए। जब आप एक नेक काम करेंगे, तो परमेश्वर अच्छे लोगों को आपके साथ जोड़ेगा। हम आईआईएम सिरमौर में इस राष्ट्र और संस्थान के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रतिनियुक्त हैं और हमें हमेशा अपनी पोजीशन के साथ न्याय करने का प्रयास करना चाहिए जो ईश्वर ने हमें उपहार में दी है।
समारोह में कर्मचारियों और छात्र समुदाय के कुछ सदस्यों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रदर्शन हुआ। संस्थान की इवेंट मैनेजमेंट कमेटी ने सरकार से प्राप्त नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार समारोह का आयोजन करवाया। इवेंट मैनेजमेंट कमेटी की सह-संयोजक प्रो रिंकी दहिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में संस्थान के प्रथम वर्ष के एमबीए छात्र अर्जुन राज ने कार्यकम को संचालित किया। अर्जुन ने हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस का भी उल्लेख किया और उपस्थित लोगो को इस अवसर अपर बधाई दी। ज्ञात रहे कि हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है।