कौन है 6 मौतों का जिम्मैवार ddnewsportal.com

कौन है 6 मौतों का जिम्मैवार ddnewsportal.com

कौन है 6 मौतों का जिम्मैवार 

कुंजा मतरालियो पंचायत की कुंज विहार काॅलोनी में पेश आई दर्दनाक घटना, पढें पूरी खबर....

पांवटा साहिब से सटी कुंजा मतरालियो पंचायत की कुंज विहार काॅलोनी मे एक साथ छह कुत्तों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि इनकी मौत का कारण फूड प्वायजनिंग है। ये कुत्ते करीब तीन से चार माह के थे। पशु पक्षी प्रेमी बराड़ दंपत्ति ने मौके पर पंचायत प्रधान और पशु पालन विभाग की टीम

को बुलाया और मृत मिले कुत्तों को दफना दिया है। इस घटना ने इंसान की जानवरों के प्रति खत्म होती जा रही संवेदनशीलता का एक उदाहरण पेश किया है। दरअसल, कुंजा मतरालियो पंचायत की कुंज विहार काॅलोनी मे एक साथ छह कुत्तों की दर्दनाक मौत हुई है। स्थानीय लोगों की माने तो कल से लेकर ये कुत्ते काफी तड़प रहे थे। ऐसा लग रहा था कि इन्हे किसी ने खाने मे जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया है। आज जब इसकी सूचना पशु पक्षी के प्रति समर्पित बराड़ दंपत्ति को मिली तो वह मौके पर पंहुचे। मौके पर देखा कि थोड़ी-थोड़ी दूरी पर ही 6 कुत्ते मरे पड़े हुए थे। यह मंजर देखकर दंपत्ति काफी दुःखी हुए। उन्होनें इसकी सूचना पंचायत प्रधान और पशुपालन विभाग को दी। जिस पर पंचायत प्रधान शिक्षा देवी और पशुपालन विभाग के चिकित्सक मौके पर पंहुचे। हालांकि पुलिस सूचना के बावजूद नही पंहुची। वहीं मौके पर पंहुचे चिकित्सक ने बिना कोई जांच परख किये कह दिया कि हो सकता है कि इनकी मौत ठंड से हुई हो। लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो कुत्ते बीते कल से तड़प रहे थे और उनके मुंह से झाग भी निकल रही थी। उनके चेहरे भी पीले पड़ने की बात कही जा रही है। डिंपल बराड़ ने बताया कि उन्हे बड़ा दुख हुआ कि लोग पशुओं के प्रति कितने संवेदनहीन हो रहे हैं। क्या कुत्तों मे जान नही होती। उन कुत्तों की मां मरे बच्चे देखकर काफी दुखी लग रही थी। उन्होनें पंचायत के लोगों के साथ मिलकर मृत कुत्तों को दफना दिया है। साथ ही उनका कहना है कि ऐसे मामलों की जांच होनी चाहिए ताकि कोई फिर से इस तरह की हिमाकत न कर सकें। इस दौरान मौके पर पंचायत प्रधान शिक्षा देवी, नप के पूर्व चेयरमैन नवीन शर्मा, डाॅ प्रदीप ठाकुर, गुरमेहर आदि भी मौजूद रहे। पंचायत प्रधान शिक्षा देवी ने भी कहा कि यदि किसी ने कुत्तों को खाने मे जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया है तो यह बहुत तुच्छ हरकत है।