JC जुनेजा अस्पताल मे 40 बेड का कोविड केयर सेंटर हुआ शुरू- ddnewsportal.com
JC जुनेजा अस्पताल मे 40 बेड का कोविड केयर सेंटर हुआ शुरू
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शुभारम्भ कर किया निरिक्षण, अब कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा के साथ मिलेगा उपचार, पांवटा विधानसभा मे अब 90 बेड की व्यवस्था।
राज्य के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने JC जुनेजा हॉस्पिटल सूरजपुर में Covid मरीज़ों के लिये बने ऑक्सिजन युक्त 40 बिस्तरों वाले वार्ड का
शुभारम्भ किया। अब सिविल हॉस्पिटल पाँवटा साहिब के साथ-साथ कोरोना के गंभीर मरीजों को इस हॉस्पिटल का भी लाभ मिलेगा। ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर कहा कि नागरिक हॉस्पिटल में 50 बिस्तर व इस हॉस्पिटल में 40
बिस्तरों के साथ अब हमारे पास 90 बिस्तरों की सुविधा हैं। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कोविड वार्ड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधन
की सरकार की मदद के लिए तारीफ़ की। इस अवसर पर SDM विवेक महाजन, DSP बीर बहादुर, JC जुनेजा हॉस्पिटल के director बी डी त्यागी, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सतीश गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, हॉस्पिटल स्टाफ़ आदि मौजूद रहे।