पांवटा साहिब की 26 पंचायतों मे 86.1 प्रतिशत मतदान ddnewsportal.com

पांवटा साहिब की 26 पंचायतों मे 86.1 प्रतिशत मतदान ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: दुगाना ग्राम पंचायत के कांडो गांव मे परिवार के साथ वोट डालने जाती 101 वर्षिय महिला जैनो देवी।

पांवटा साहिब की 26 पंचायतों मे 86.1 प्रतिशत मतदान

तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग समपन्न, सर्वाधिक मिस्सरवाला पंचायत मे 95.2 और सबसे कम ठोंठा जाखल पंचायत मे 64.2 फीसदी डले वोट। देखें हर पंचायत की वोट प्रतिशतता....

पांवटा साहिब विकास खंड की 26 पंचायतों मे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से समपन्न हो गये हैं। बीडीओ पांवटा साहिब गौरव धीमान से मिली जानकारी के मुताबिक आखिरी चरण मे 26 पंचायतों मे 86.1 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। इसमे सबसे अधिक मिस्सरवाला पंचायत मे 95.2 फीसदी तथा सबसे कम ठोंठा जाखल पंचायत मे 64.2 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब वोटों की गिनती शुरू हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि देर रात तक सभी पंचायतों मे पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव परिणाम सामने आ जायेंगे। गोर हो कि विकास खंड मे आखिरी चरण मे जिन 26 पंचायतों मे चुनाव हुए हैं उनमे ग्राम पंचायत अमरकोट, धौलाकुंआ, मानपुर देवड़ा, ब्यास, निहालगढ़, बहराल, मेलियों, शिवपुर, नवादा, कमरउ, फुलपुर, पल्होड़ी, दुगाना, कोडगा, मिश्रवाला, कण्डेला अदवाड़, गोजर अडायन, फतेहपुर, टौंरू डाण्डा आन्ज, भरली आगरो, मालगी, भनेत हल्द्वाडी, कांटी मश्वा, शावगा, काण्डो च्योग तथा ठोंठा जाखल पंचायत शामिल है। वहीं, एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा और तहसीलदार पांवटा साहिब कपिल तोमर ने बताया कि शुक्रवार को बीडीसी और जिला परिषद के मतों की भी गणना होगी। पांवटा साहिब विकास खंड की मतगणना पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र तारूवाला पांवटा साहिब मे सुबह आठ बजे से होनी सुनिश्चित है। इसमे बीडीसी के 40 वार्ड मे से 34 और जिला परिषद के छह वार्ड शिल्ला, कमरऊ, भंगानी, बद्रीपुर, माजरा और रामपुर भारापुर शामिल है। गोर हो कि बीडीसी के 6 वार्ड मे निर्विरोध सदस्य चुन लिए गये हैं। इसलिए चुनाव सिर्फ 34 वार्डों मे हुए हैं।