पांवटा साहिब में काउंटिंग के दौरान हुआ भारी हंगामा ddnewsportal.com
पांवटा साहिब में काउंटिंग के दौरान हुआ भारी हंगामा
सुखराम चौधरी के मतगणना परिसर में घुसने से नाराज लोगों ने किया हंगामा, विधायक हर्ष वर्धन चौहान, पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, अनिन्द्र सिंह नौटी आदि भी पंहुचे मौके पर
पांवटा साहिब के तारूवाला स्कूल के मतगणना केंद्र पर उस समय हंगामा मच गया जब ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी स्कूल परिसर में घुसे। कांग्रेस समर्थकों को शक था कि ऊर्जा मंत्री अपने गृह क्षेत्र पूर्व वाला बीडीसी सीट
की मतगणना को प्रभावित करने के लिए यहां आए हैं। गुस्साए लोगों ने गेट तोड़ने की कोशिश की और अंदर घुसे। कुछ लोगों ने ऊर्जा मंत्री पर हमला करने का प्रयास किया। इस बीच शिलाई क्षेत्र के कांग्रेस विधायक हर्ष वर्धन चौहान, पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, अनिन्द्र सिंह नौटी, सरदार हरप्रीत सिंह रतन और मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा सहित दर्जनों कांग्रेस नेता भी गणना स्थल पर पहुंच गए। उसके बाद भी काफी देर तक हंगामा चलता रहा। उधर पुरवाला बीडीसी वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह ने आरोप लगाया है कि वह 41 वोटों से आगे चल रहे थे लेकिन जैसे ही सुखराम चौधरी कैंपस में घुसे उसके बाद उन्हें हारा हुआ घोषित कर दिया गया और उनकी रिकाउंटिंग की मांग को भी निरस्त कर दिया गया।
पांवटा साहिब के मतगणना परिसर में ऊर्जा मंत्री के घुसने से लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों का आरोप है कि सुखराम चौधरी के परिसर में घुसने के बाद उनके पूरुवाला बीडीसी सीट प्रत्याशी को हारा हुआ घोषित कर दिया। लोग स्थानीय प्रशासन से सवाल पूछ रहे थे कि मतगणना केंद्र परिसर में सुखराम चौधरी कैसे घुस गए। इस बीच लोगों ने स्कूल का गेट तक तोड़ने का प्रयास किया। कांग्रेस नेताओं के पहुंचने से भड़की भीड़ और भड़क गई। इस बीच हालांकि सुखराम चौधरी पिछले गेट से निकल कर कहीं चले गए। लगभग एक घंटा तक हंगामा चलता रहा। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि ऊर्जा मंत्री ने प्रशासनिक मिलीभगत से उनके उम्मीदवार को हराया है। मतगणना में हेराफेरी की गई है। उधर इस बारे प्रशासन की तरफ से फिलहाल कोई पक्ष नही आया है। पक्ष आने पर उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।