सिरमौर के मामा का रासा नृत्य....... 08 अक्तूबर 2022- पाॅंवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
सिरमौर के मामा का रासा नृत्य.......
08 अक्तूबर 2022- पाॅंवटा साहिब से आज का खबरनामा
मेले-उत्सव हमारी सांस्कृतिक विरासत: सीएम
प्रधानमंत्री फिर आयेंगे हिमाचल: जयराम
कांग्रेस के नेता पर सीएम का तंज
कांग्रेस के 5 और टिकट फाइनल
सीएम की जनसभा में सांप
एसबीआई को 54 करोड़ की चपत
यमुना शरद् महोत्सव में सीएम
यमुना घाट पर 10 हजार दीप जगमग
जन-जन की भाजपा सरकार: सुखराम
सिरमौर में विशेष ग्राम सभा
करें 55 घंटे के बेहतरीन कोर्स
सिरमौर जिला में आज 00 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- सीएम ने किया यमुना शरद महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के दौरान यमुना घाट पर आरती में भाग लिया, पूजा अर्चना की और दीप प्रज्वलित कर दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया। इस दौरान यमुना घाट को 10,000 दीप जलाकर जगमग किया गया। इस अवसर
पर उन्होंने कहा कि मेले, तीज त्यौहार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। मेले हमारे भीतर संस्कृति के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना पैदा करते हैं। हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का बहुत महत्व है तथा भगवान श्री कृष्ण और देवी यमुना का अटूट संबंध है। मेले में लोगों को सुख-दुख बांटने के अतिरिक्त प्रदेश की संस्कृति को जानने का अवसर भी मिलता है। ऐसा ही अवसर राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव प्रदान करता है जहां प्रदेश के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उतराखण्ड और उत्तर प्रदेश के लोग व्यापारिक, सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों में शामिल होते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में विकास को गति मिली है। कोरोना महामारी के दौरान स्थितियां अनुकूल नहीं थी, इसके बावजूद भी वर्तमान प्रदेश सरकार ने विकास की गति को तीव्र करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला की 154 पंचायतों के लोगों की मांग को पूरा करते हुए हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा दिया गया है। इस
अवसर पर मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल पर स्थापित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया।
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है जिसका श्रेय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को जाता है। उन्होंने कहा कि पांवटा
साहिब विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनका सपना है जिसके लिए वह प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को राजस्व संबंधी सुविधाएं घर द्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए पांवटा साहिब में राजपुर और खोडोवाला में दो नई उप-तहसीलें तथा 11 नए पटवार वृत्त के अतिरिक्त राजपुरा और भटनवाली में दो नए कानूनगो वृत क्रियाशील किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, किसानों के खेतों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध
करवाने के लिए बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से दी जा रही है। प्रदेश के 14 लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिल रहा है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव राम कुमार गौतम ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव समिति की ओर से शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान हाटी की महिलाओ ने रासा नृत्य की प्रस्तुति दी तथा महिलाओं के आग्रह पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस नृत्य में भाग लेकर मामा का फर्ज निभाया।
इस अवसर पर सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप, खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, जिला परिषद सिरमौर के अध्यक्ष सीमा कन्याल, एसडीएम विवेक महाजन, भाजपा मण्डल पांवटा साहिब के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा, नगर परिषद की अध्यक्ष निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओ.पी. कटारिया, समाजसेवी राजेंद्र तिवारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
2- ऊर्जा मंत्री कल करेंगे कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण।
बहुउददेशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अपने जिला सिरमौर के दौरे के दौरान कल यानी 9 अक्तूबर 2022 को विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
ऊर्जा मंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटड़ी व्यास के भवन का लोकार्पण तथा संर्पक मार्ग शिव मंदिर व्यास वार्ड नं0 4 का भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरान्त वे पशु औषधालय हीरपुर का शुभारम्भ करने के साथ ही निहालगढ़ के ओवर टैंक कर भूमि पूजन कर पेयजल योजना शिवपुर का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
3- सरकार ने हर वर्ग, हर व्यक्ति के सपनों को किया है साकार: सुखराम
बहुउददेशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चैधरी ने आज पांवटा साहिब में 8 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से संतोषगढ़ से बाता नदी के साथ ग्राम पंचायत फतेहपुर तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़कें क्षेत्र के विकास की भाग्य रेखाएं बनती है। जय राम सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के साथ-साथ जिला सिरमौर के सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास हुआ है जिसके लिए वो क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करतें है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली, पानी,सड़क, स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्रदेश के हर वर्ग, हर व्यक्ति तक पंहुचाने के संकल्प को साकार किया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में नाबार्ड द्वारा गाटापत्थर से झिंयूर बस्ती तक 2 करोड़ 61 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया गया है। अमरगढ़ से जोहड़ों, क्यारदा-जगतपुर-माजरा सडक निर्माण के लिए 5 करोड़ 37 लाख की स्वीकृति प्राप्त हो गई है, जिस पर शीघ्र कार्य आरंभ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बद्रीपुर से जामनीवाला गुलाबगढ, परदुनी रोड के जीर्णोद्धार के लिए 32 करोड़ 65 लाख तथा कीरतपुर से टोका पुल के लिए 10 करोड़ व बल्लू वाला से कुंडियो पुल के लिए 19 करोड़ 50 लाख की राशि नाबार्ड के अन्तर्गत स्वीकृति हेतु भेजी गई है जोकि शीघ्र ही प्राप्त हो जाएगी। उन्होने कहा कि पांवटा साहिब में बहराल से कोलर तक के वन क्षेत्र को वाईड लाईफ सेंचुरी एरिया में बदलने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए सरकार द्वारा 35 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस सेन्चुरी एरिया में विभिन्न नस्लों के वन्य प्राणियों को आश्रय दिया जाएगा तथा इस एरिया में लगभग 15 तालाबों का निर्माण किया जाएगा। पशु पक्षी प्रेमियों व पर्यटकों के लिए अलग ट्रेक का निर्माण किया जाएगा जिस के माध्यम से पर्यटक सेन्चुरी एरिये का आनन्द ले सकेंगे। यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा इससे प्रदेश सरकार के साथ-साथ स्थानीय लोगों की आय में भी बढौतरी होगी। ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत पुरूवाला कांशीपुर में 75 लाख रूपये से निर्मित पेय जल योजना का लोकार्पण कर लोगों को पेय जल सुविधा प्रदान की उन्होने अमरगढ़ में 35 लाख रूपये से एक अन्य पेयजल योजना का
संवर्धन कर योजना को आरम्भ करते हुए कहा कि इन पेयजल योजनाओं के संचालित होंने से पुरूवाला व अमरगढ़ आदि क्षेत्र के लोगों को भरपूर मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध होगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनेकों महत्वकांक्षी योजनाएं चला रखी हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल लगाया जा रहा है तथा दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वच्छ व पर्याप्त मात्रा में पेयजल शून्य बिल पर उपलब्ध किया जा रहा है। सुख राम चौधरी ने पुरुवाला में पशु औषधालय का उन्नयनकर पशु चिकित्सालय के रूप में लोगों को समर्पित किया इस दौरान उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कृषि व्यवसाय के साथ-साथ पशुपालन भी भारी मात्रा में किया जाता है, पशुपालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुरुवाला में पशु चिकित्सालय खोला गया है । इस चिकित्सालय में अब डॉक्टर सहित 4 कर्मचारी अपनी सेवाएं देगें। उन्होने बताया कि इससे पूर्व यहां के पशुपालकों को अपने मवेशियों के इलाज के लिए माजरा या पांवटा साहिब जाना पड़ता था जबकि इस चिकित्सालय के खुलने से अब घर द्वार पर ही सुविधा उपलब्ध होगी। ऊर्जा मंत्री ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुरूवाला-प्प् को स्तरोन्नत कर इसे राजकीय माध्यमिक पाठशाला का दर्जा प्रदान किया गया है। उन्होने बताया कि इस कार्यकाल में राजकीय वरीष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला में कोमर्स और सांईस की कक्षाओं को आरम्भ कर दिया गया है तथा सांईस लैब भी आरम्भ की गई है। उन्होने सम्पर्क मार्ग पुरूवाला कांशीपुर में जल निकासी एवं मार्ग के सुधारीकरण का शिलान्यास करने के उपरान्त बताया कि इस कार्य पर लगभग एक करोड़ रूपये व्यय किए जाएगें । उनके द्वारा आज 35 लाख रूपये से होने वाले पहले चरण के कार्य की आधार शिला रखी गई है। उन्होने कहा कि अमरगढ़ में लगभग 45 लाख की राशी से विद्युत सब डिविजन का निर्माण किया जाएगा जिसका कार्य भी शीध्र ही आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्रदान की जा रही है।प्रदेश में 24 लाख विद्युत उपभोक्ताओं में से 14 लाख 62 हजार 130 से भी अधिक लोगों का बिल गत माह शुन्य रहा है। जय राम सरकार द्वारा किसानों को 50 पैसे प्रति यूनिट के स्थान पर अब केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत प्रदान की जा रही है।
4- सिरमौर की सभी ग्राम पंचायतों में 08 अक्तूबर को होगी विशेष ग्राम सभा बैठक।
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहाँ आदेश जारी करते हुए जिला की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना 2023-24 को तैयार करने हेतु ग्राम सभा की विशेष बैठक 08 अक्टूबर 2022 को निर्धारित की है।
5- शिलाई: यूथ स्पोर्ट्स क्लब क्यारी 12 वर्ष से करवा रहा कबड्डी प्रतियोगिता।
जिला सिरमौर के गिरिपार के शिलाई क्षेत्र में यूथ स्पोर्ट्स क्लब क्यारी द्वारा अनुसूचित वर्ग के लिए 12वीं कबड्डी खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि के तौर पर समापन समारोह में कबड्डी एसोसिएशन सिरमौर के जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा ने भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने क्लब द्वारा शानदार स्वागत के लिए समस्त ग्रामीण वासियों का और यूथ स्पोर्ट्स क्लब क्यारी का आभार व्यक्त किया और साथ ही सफल आयोजन के
लिए हार्दिक बधाई दी। क्लब द्वारा हमारे अनुसूचित जाति समाज के युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्लेटफार्म दिया जाता है, जिसमें हमारे अनुसूचित युवा खिलाड़ी भाईयो को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। आपके द्वारा खेलो के लिए पिछले 12 वर्षों से ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं जो कि काबिले तारीफ है। वह व्यक्तिगत रूप से क्लब द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए आपको बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि कबड्डी जैसे खेलों में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए ऐसे अवसर देने से निश्चय ही भविष्य में इस क्षेत्र से भी कई खिलाड़ी कबड्डी जैसे खेलों में भी राष्ट्र स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा पाएंगे।
6- 55 घंटे का शाॅर्ट टर्म कोर्स कर पाएं नौकरी के अवसर।
गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में एनएसएस इकाई द्वारा कौशल विकास की जागरूकता के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के सौजन्य से आईटीआई में कार्यरत इंस्ट्रक्टर भारद्वाज के द्वारा छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के द्वारा पाठशाला में कौशल विकास हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है जो निशुल्क है और उस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे जो छात्रों को निजी व सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार दिलाने में मददगार साबित होंगी। आईटीआई इंस्ट्रक्टर
भारद्वाज ने बताया कि इस प्रकार के कोर्स 3:00 बजे के बाद 1 घंटे के लिए नियमित कक्षाओं के संचालन के द्वारा किया जाएगा तथा इसमें 55 घंटे का कोर्स समयावधि होगी जिसे 6 माह में पूरा किया जाने का प्रावधान है। शॉर्ट टर्म कोर्स में प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, डीटीएच सेट बॉक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम को छात्रों के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। सभी छात्र अपनी रुचि एवं इच्छा के अनुसार इन कोर्सिज में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यार्थी अपनी नियमित पढ़ाई को जारी रख पाएंगे तथा उपलब्ध निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेकर अपने भविष्य में रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त कर सकते हैं। कार्यशाला में कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रमेश तोमर ने भी विशेष रूप से भाग लिया तथा छात्रों को रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
7- Paonta Sahib: 580 औषधीय पौधों की होगी गुड़ाई निराई।
पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसके मुख्य अतिथि मामराज शर्मा जिला परिषद सदस्य रहे। प्रोग्राम ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएस शिविर 7 अक्तूबर 2022 से 13 अक्तूबर 2022 तक चलेगा। इसमे 21 बॉयज और 32 गर्ल्स वॉलिंटियर्स भाग ले रही हैं। सात दिवसीय शिविर में गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा लगाए गए। औषधीय पौधों की गुडाई तथा निलाई की जाएगी, जोकि कुरावली फॉरेस्ट एरिया मे 580 पौधे लगाया गए है। साथ ही स्कूल द्वारा गोद लिए गए गांव चिलोई में गलियों तथा गांव में सभी लोगों को
नशा व साफ सफाई के बारे में जागरूक करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित एसएमसी अध्यक्ष अनुज भंडारी, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा व पुरूवाला थाने से आए पुलिस विभाग से आसिफ अली व मीनाक्षी कुमारी ने बच्चों को अपने विचारों से अवगत कराया तथा नशा व यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर वार्ड सदस्य अनीता देवी और महिला मंडल अध्यक्षा बाला भंडारी, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य अफनीश शर्मा, सुदेश शर्मा कार्यवाहक प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह नेगी, इन्द्र राणा प्रवक्ता, ओम प्रकाश शर्मा प्रवक्ता, मामराज तोमर प्रवक्ता, बलराज काला अध्यपाक, शीला नेगी प्रवक्ता, नीमा देवी अध्यापक, आशा देवी अध्यापक तथा फीमेल प्रोग्राम आफिसर बलवंत कौर मैडम मौजूद रहे।
8- महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस ने लगाया रक्तदान शिविर।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस द्वारा पावंटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगों ने ब्लड डोनेट कर पुण्य कमाया है। इस दौरान ब्लड बैंक नाहन की टीम भी मौजूद रही। जिनके माध्यम से लगभग 38 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में महिंद्रा कंपनी के कई कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर में कंपनी की और से महिंन्द्रा फाइनेंस के सीनियर एचआर चीफ आर्गेनाइजर सुरेंद्र कुमार, ब्रांच एकाउंटेंट वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, संदीप ठाकुर राजेश सैनी, नवीन, अरविंद अत्री, दीपक शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। महिंन्द्रा फाइनेंस के सीनियर एचआर चीफ आर्गेनाइजर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रक्तदान शिविर में मुख्य तौर पर हुंडई के कर्मचारी और व्हीकल डीलर भी शामिल रहे, जिन्होंने रक्तदान कर के यह महापुण्य कमाया है। उन्होंने कहा कि महिंद्रा फाइनेंस हर वर्ष जनहित व सामाजिक कार्यो की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है। इसी कड़ी में रक्तदान शिविर आयोजन कर 38 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो आपातकाल में जरूरतमंद के काम आएगा। उन्होंने कहा कि महिंन्द्रा फाइनेंस शीघ्र ही इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वृक्षारोपण करेगा। जिसमें उनके कंपनी कर्मचारी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि शिविर दौरान रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र भी भेंट किये गए। उन्होंने कंपनी कर्मचारी सहित अन्य सभी लोगों का इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त किया है।
(हिमाचल)
1- पाँवटा साहिब: मुख्यमंत्री ने यमुना पार्क किया जनता को समर्पित।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पाँवटा साहिब में 6.35 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। इनमें 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित यमुना वन विहार के नजदीक यमुना घाट, 4.20 करोड़ रुपये से नगर परिषद क्षेत्र पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-5 से 7 के बीच नाले के सौंदर्यकरण, 1.30 करोड़ रुपये की लागत से नगर परिषद पांवटा साहिब के सभी 13 वार्ड में निर्मित होने वाले पार्को
का शिलान्यास, 20 लाख रुपये से औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में बनने वाले उद्योग विहार का शिलान्यास, 20 लाख रुपये से बनने वाले वन विहार गोंदपुर का शिलान्यास और 15 लाख रुपये से वार्ड-7 में बास्केटबॉल कोट के निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है। इससे पूर्व यहां के तारूवाला स्कूल मैदान में चौपर से मुख्यमंत्री के पंहुचने पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और भाजपा के सैंकडों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। यहां से सीएम पाँवटा साहिब की और रवाना हुए तो बद्रीपुर में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता मदन मोहन शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया। तत्पश्चात बाल्मीकि चौक पर हाटी समिति के लोगों ने सीएम का स्वागत बलदेव तोमर की अगुवाई में किया।
2- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर आयेंगे हिमाचल, करेंगे ये बड़े उद्घाटन और शिलान्यास...
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी माह 13 तारीख को प्रस्तावित चंबा दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज चंबा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को प्रधानमंत्री के आकांक्षी जिला चंबा के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए पर्याप्त और पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री 180 मेगावाट की बजोली जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह 48 मेगावाट की चांजू-3 जल विद्युत परियोजना और 30.5 मेगावाट की दयोथल चांजू जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे तथा पीएमजीएसवाई-3 का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री चंबा के प्रसिद्ध चौगान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था किए जाएं और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए भी उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चंबा शहर की ओर जाने वाली सड़कों का उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के अलावा शहर और उसके आसपास बसों एवं अन्य वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहनों का सुचारू और निर्बाध आवागमन सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो। जय राम ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को शहर में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों
को जनसभा से पहले और इसके उपरांत शहर में विशेष स्वच्छता अभियान शुरू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद चंबा के अधिकारियों को रैली से पहले और रैली के उपरांत शहर तथा उसके आसपास सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे चंबा शहर को आकर्षक और खूबसूरती से सजाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री प्रस्तावित जनसभा स्थल चौगान मैदान गए और वहां तैयारियों का जायजा लिया। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर चंबा जिला के भाजपा पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की। उपायुक्त चंबा डी.सी. राणा ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के संबंध में विस्तृत प्रस्तुति दी। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने भी यातायात योजना के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
3- पप्पू बोलने से मना करता हूँ पर हरकतें वैसी ही: जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के अध्यक्ष को यह पता नहीं है कि आटा 40 रुपये किलो या लीटर में बिकता है, उस पार्टी के भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कई बार हमारे साथी पप्पू बोलते हैं। मैं उन्हें
टोकता हूं। लेकिन, थोड़े समय के बाद कांग्रेस नेता ऐसा घटनाक्रम करते हैं कि सही मायने में लोगों द्वारा कही बात सच प्रतीत होती है। चंबा के लिल्ह में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस के नेता शोर डालने की कोशिश कर रहे हैं कि हम आ रहे हैं। वे आएंगे कैसे, उन्हें आने लायक ही नहीं रहने देंगे। आने भी क्यों देंगे। वे लोग अब न आने लायक रहे हैं और न ही जाने लायक। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा आरंभ की है। लेकिन, उनकी पार्टी में कांग्रेस छोड़ो अभियान चला हुआ है।
4- कांग्रेस स्क्रीनिंग बैठक: पांच और नामों पर बनी सहमति।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के टिकटों के आवंटन को लेकर कांग्रेस का मंथन जारी है। शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की 5 घंटे तक बैठक चली। इस दौरान काफी गहमागहमी देखने को मिली। हालांकि, अब कुछ सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में 22 सीटों पर मंथन हुआ है और इनमें से 5 सीटों पर ही सिंगल नाम भेजने पर सहमति बन पाई है। 17 सीटों पर पैनल बनाया गया है और उस पर केंद्रीय चुनाव समिति अंतिम निर्णय लेगी। सूत्रों के अनुसार, मंडी सदर सीट से चंपा ठाकुर का सिंगल नाम भेजा गया है। इसके अलावा, नूरपुर से अजय महाजन और बंजार से खिमी राम शर्मा का सिंगल नाम प्रस्तावित किया गया है। अहम बात है कि शिमला जिला के चौपाल से रजनीश किमटा, मंडी के धर्मपुर से डॉ. पन्ना लाल के
टिकट करीब-करीब तय हैं। शिमला शहरी सीट पर 4 नाम, जिनमें हरीश जनारथा, नरेश चौहान, महेश्वर चौहान, यशवंत छाजटा शामिल हैं। शिमला सीट के लिए 10 नामों पर चर्चा हुई है. वहीं, ठियोग से कुलदीप राठौर और भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई इंदू वर्मा के नाम पर मंथन हुआ है। हालांकि, यहां से किसे टिकट मिलेगा, यह अगली मीटिंग में तय होगा। सरकाघाट सीट से यदुपति ठाकुर, पूर्व विधायक रंगीला राम राव और पवन का नाम पैनल में है। सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग के दौरान कुछ सीटों पर नेताओं में बहसबाजी भी हुई है और विवाद बढ़ता देख मुकुल वासनिक को बुलाना पड़ा था। बताया जा रहा है कि 10 अक्तूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है।
5- मुख्यमंत्री की जनसभा में अचानक निकला सांप, मची अफरातफरी।
हिमाचल प्रदेश के चंबा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के संबोधन के दौरान पंडाल में सांप निकल आया। सांप को देखते ही विद्यार्थियों में अफरातफरी मच गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने कुछ ही पलों में सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना संबोधन शुरू किया। चंबा में साइंस म्यूजियम के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में 75 साइंस म्यूजियम बनेंगे। चंबा जिला में पहला
साइंस म्यूजियम बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में खोला गया है। यह ऐतिहासिक विद्यालय वर्ष 1863 में खुला है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मेरे दुनिया में आने से 102 वर्ष पहले यह बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुला है। सीएम जयराम ने कहा कि आकांक्षी जिला चंबा से साइंस म्यूजियम की शुरूआत हुई है। इसके लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। सीएम जयराम ने कहा कि 15 अगस्त 2018 को चंबा आया था तो मुझे इस विद्यालय का पता नहीं था। जब मैं गलियों से होकर इस स्कूल में पहुंचा तो मुझे लगा कि इस स्कूल का अपना एक अलग महत्व है। यहां से शिक्षा हासिल कर कई छात्र देश और प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं।
6- एसबीआई को 54 करोड़ रुपये की चपत लगाने का मामला।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को हिमाचल प्रदेश में 54 करोड़ रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है। कसुम्पटी एसबीआई के बैंक प्रबंधक देवेंद्र कुमार संधू की शिकायत पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिमला में चार लोगों पर केस दर्ज किया है। बैंक प्रबंधक की ओर से दर्ज शिकायत के मुताबिक कंपनी प्रबंधक तुषार शर्मा और उसकी पत्नी श्वेता शर्मा ने अपनी अलग-अलग चार कंपनियों के नाम से जाली दस्तावेजों के आधार पर कर्ज लिया, लेकिन लौटाया नहीं। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर सीबीआई ने शिमला के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं। तुषार शर्मा, उसकी पत्नी श्वेता शर्मा, गारंटी देने वाले राकेश शर्मा और उसकी पत्नी पूनम शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 420, 467,
468, 471 तथा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर राजेश पराशर को सौंपा गया है। आरोपियों ने कर्ज एसबीआई की गुटकर मंडी, गंखेलतर बैजनाथ, नगरोटा बगवां और ऊना की झलेड़ा शाखा से लिया। बैंक प्रबंधक ने शिकायत में बताया कि तुषार और उसकी पत्नी ने कांगड़ा में मगमा ऑटोलिंक के नाम से कंपनी खोली थी। होंडा कार की डीलरशिप के लिए उसने बैंक से 38.19 करोड़ रुपये का कर्ज लिया। इसके लिए उनके ही रिश्तेदारों पूनम शर्मा और राकेश शर्मा ने गारंटी दी। कंपनी ने सारे वाहन बेच दिए, लेकिन बैंक का पैसा नहीं लौटाया। इसी तरह भगत राम मोटर कंपनी के नाम पर आठ करोड़ रुपये, श्वेता गोल्डन फूड्ज के नाम पर 5.91 करोड़ और तनिष्का एग्रो के नाम पर दो करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और कानून के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराध किया है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-