Desh ka Budget 2025-26: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, 12 लाख तक की इंकम पर टैक्स छूट ddnewsportal.com

Desh ka Budget 2025-26: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, 12 लाख तक की इंकम पर टैक्स छूट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आगामी बजट पेश कर रही हैं। यह उनका लगातार आठवां बजट है, जिससे वह इतिहास रचने की ओर बढ़ रही हैं। बजट 2025-26 से मध्यम वर्ग और व्यापार जगत को कई उम्मीदें हैं, खासकर टैक्स छूट, महंगाई पर राहत और विकास योजनाओं को लेकर।
■ बजट के कुछ खास बिंदु:
12 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, 12 से 16 लाख की कमाई पर 15 फीसदी इनकम टैक्स, 16 से 20 लाख की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स, 20 से 24 लाख तक की कमाई पर 25 फीसदी इनकम टैक्स, 24 लाख से ज्यादा की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।
मिडिल क्लास लोगों के लिए बड़ी राहत, 12 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं।
- अब भारत में बने कपड़े, मोबाइल और चमड़े के सामान सस्ते होंगे।
- कैंसर से जुड़ी 36 दवाइयां टैक्स फ्री
- अगले हफ्ते नया इन्कम टैक्स बिल आएगा। इनकम टैक्स पर नया कानून बनेगा। इन्कम टैक्स के नियमों में बड़ा बदलाव होगा। हालांकि, इसका टैक्स स्लैब से कोई लेना-देना नहीं होगा।
- केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और उच्च समुद्रों में मछली पालन क्षेत्र की पैदावार को बनाए रखने के लिए एक सक्षम ढांचा लाएगी।
- देश में 200 डे केयर कैंसर सेंटर, 3 AI एक्सीलेंस सेंटर खुलेंगे।
- उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। 5 लाख महिलाओं, अनूसूचित जाति की महिलाओं के लिए योजना शुरू की जाएगी। उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
- भारत को टॉयज का ग्लोबल हब बनाएंगे। इसके लिए योजना शुरू की जाएगी।
- इकोसिस्टम के विकास पर जोर होगा, जिससे हाई क्वालिटी पर्यावरण अनूकूल खिलौने बनेंगे।
- पीएम धनधान्य कृषि योजना का ऐलान किया है। इससे 100 जिलों में लो प्रोडक्टिविटी पर फोकस कर के इसमें सुधार किया जाएगा।
- किसान क्रेडिट कार्ड से लोन 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख
- वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है।
1.7 करोड़ किसानों को योजना का फायदा
- कृषि उत्पादन बढ़ाने हेतु 100 जिलों के लिए विशेष योजना का एलान।
- पीएम मोदी ने कहा कि ये आम आदमी का बजट है।
संसद भवन में आज बजट पेश होने से पहले 10.25 बजे कैबिनेट की बैठक संसद भवन में हुई, जिसमें बजट को मंजूरी दी गई।