अलर्ट- तीन दिन भारी....... 14 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

अलर्ट- तीन दिन भारी.......  14 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
फोटो: शिमला में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।

अलर्ट- तीन दिन भारी.......

14 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

पाॅजिटिविटी दर घटी, कड़ी नजर, सरसों तेल के दाम, भाजपा का मिशन, रिजल्ट को अभी इंतजार, एंबुलेंस सेवा बेहतरीन, तीन दिन संभल के, 3C व 2W के नियम, किसान खुश, आग से झुलसे और.......कोविड बुलेटिन।


(हिमाचल)

1- हिमाचल आने वालों की कोविड ई-पास साॅफ्टवेयर से होगी निगरानी- मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए, सरकार ने राज्य में प्रवेश करने के लिए आरटीपीसीआर आवश्यकता की शर्त को हटा दिया है, लेकिन साथ ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों

का उल्लंघन करने की किसी को अनुमति नहीं दी गई है। मुख्यमंत्री शिमला मे इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान जय राम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में अन्तरराज्यीय आवाजाही की अनुमति दी गई है और हिमाचल प्रदेश ने यह भी निर्णय लिया है कि राज्य में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए कोविड ई-पास साॅफ्टवेयर में पंजीकरण के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रवेश करने के इच्छुक सभी व्यक्तियों को अब इस आॅनलाइन साॅफ्टवेयर में अपना विवरण दर्ज करना आवश्यक है और उनके आगमन का विवरण सभी संबंधित हितधारकों के साथ सांझा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि होटल व्यवसायियों को राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रणाली का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पर्यटकों से सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और फेस मास्क पहनने व परस्पर दूरी के नियम के अनुपालन का भी आग्रह किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की लोगों को वैक्सीन की लगभग 25.17 लाख खुराकें लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को समय पर पूरा करने के प्रयास जारी हैं।

2- पिछले सप्ताह पाॅजिटिविटी दर रही 2.4 प्रतिशत।

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि गत सप्ताह में प्रदेश में कोविड-19 पाॅजिटिविटी मामलों की दर 2.4 प्रतिशत दर्ज की गई है। विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि 7 जून से 13 जून, 2021 तक कोविड के कुल 3451 मामले पाए गए है। उन्होंने कहा कि गत सप्ताह राज्य में 1,42,357 कोविड

जांच की गई, जो कि एक सप्ताह की अवधि में किए गए परीक्षणों में अभी तक सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में 170 पाॅजिटिव मामले सामने आए है और पाॅजिटिविटी दर 1.7 प्रतिशत रही है। चंबा में 410 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 4.2 प्रतिशत, हमीरपुर में 223 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत, कांगड़ा में 723 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.6 प्रतिशत, किन्नौर में 87 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 4 प्रतिशत, कुल्लू में 165 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत, लाहौल स्पीति में 47 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत, मंडी में 602 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत, शिमला में 336 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 3.1 प्रतिशत, सिरमौर में 218 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.7 प्रतिशत, सोलन में 220 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत और ऊना में 250 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत रही है।

3- सरसों तेल के दाम कम करने के प्रयास- राजेन्द्र गर्ग।

हिमाचल प्रदेश सरकार मे खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि सरसों के तेल पर सब्सिडी दिलाकर इसे सस्ता करने की कौशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की देख-रेख में सभी विकासात्मक कार्यों को गति मिली है। आज से 10 साल पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो दालों के रेट 150 के पार थे। लेकिन आज पूरे देश में महामारी जैसे हाल में भी दालों के रेट 100 रुपये से कम है, तब भी विपक्ष महंगाई का अलाप कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही सरसों के तेल पर सब्सिडी दिलवाकर इसको सस्ता करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। बीते साढ़े तीन साल के कार्यकाल के चलते जिस प्रकार विकास को गति मिली है। उससे 2022 में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है।

4- मिशन 2022- भाजपा का मंथन, तीन दिन होंगी बैठकें।

हिमाचल प्रदेश भाजपा मिशन 2022 की तैयारियों मे जुट गई है। संगठन ने पिछले विधानसभा चुनाव के सभी प्रत्याशियों को 16 जून को शिमला बुलाया है। इनमें सभी विधायकों और हारे हुए प्रत्याशी भी शामिल रहेंगे। भाजपा के दिग्गज, उपचुनावों और अगले साल होने जा रहे विधानसभा के आम चुनाव पर मंत्रणा करेंगे। जानकारी मिली है कि प्रदेश भाजपा इन बैठकों मे मिशन रिपीट की रणनीति बनायेगी। इसमें मंत्रियों, विधायकों, निगमों-बोर्डों के अध्यक्षों-उपाध्यक्षों से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का गहन मंथन होगा। पार्टी पदाधिकारियों से भी टिप्स लिए जाएंगे। इसमें सरकार और संगठन की कार्यशैली को और बेहतर करने पर मंत्रणा होगी। 15, 16 और 17 जून को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में यह बैठकें होंगी। सेवा ही संगठन भाग-दो की समीक्षाओं के लिए भाजपा की बैठकें 15 जून से शिमला के होटल पीटरहाफ में शुरू होंगी। इनमें भाग लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा की वर्चुअल माध्यम से कार्यसमिति, जिला और मंडलों की कार्यसमिति के साथ बैठक होती रहेगी। 

5- 10वीं-12वीं का परिणाम जुलाई अंत तक।

हिमाचल प्रदेश मे 10वीं और जमा दो का परिणाम जुलाई अंत तक घोषित हो सकता है। इसके संकेत शिक्षा निदेशक ने दे दिये हैं। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में फर्स्ट ईयर में दाखिले 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम निकलने के बाद ही शुरू होंगे। जुलाई अंत तक दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित हो जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना संकट के चलते कॉलेजों में इस वर्ष दाखिलों की प्रक्रिया में कुछ देरी जरूर होगी। विभाग का प्रयास है कि इस देरी को कम किया जाए। सीबीएसई का 12वीं कक्षा के लिए अंक निर्धारण का फार्मूला तैयार होने का इंतजार है। सीबीएसई से गाइडलाइन जारी होते ही इस प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। अगस्त से कॉलेजों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत ने बताया कि दसवीं कक्षा का परिणाम तैयार किया जा रहा है। अप्रैल में हुई परीक्षा का मूल्यांकन किया जा रहा है। प्री बोर्ड सहित फर्स्ट-सेकेंड टर्म और प्रैक्टिकल के अंकों को एकत्र किया जा रहा है। बारहवीं कक्षा के परिणाम के लिए सीबीएसई के अंक निर्धारण का फार्मूला अपनाया जाएगा। प्रदेश में आंशिक संशोधन जरूर किया जाएगा। सभी हितधारकों से इसको लेकर चर्चा की जाएगी। छात्र हित में ही फार्मूला तैयार किया जाएगा। परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए शिक्षकों और गैर शिक्षकों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। शिक्षा निदेशक ने बताया कि कॉलेजों में जुलाई में फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू होंगी। प्रश्नपत्र कॉलेजों में पहुंच चुके हैं। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कॉलेजों में परीक्षाएं करवाई जाएंगी। फाइनल ईयर की परीक्षाएं पहले होंगी। विश्वविद्यालय इसका शेड्यूल तैयार कर रहा है। इसके अलावा सेकेंड और फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

6- निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति ने समर्थन के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार।

निर्वासित तिब्बती सरकार के शिमला की मुख्य प्रतिनिधि अधिकारी तेन्जिन नावंग ने निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एक पत्र प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री को संबोधित

किए गए इस पत्र में राष्ट्रपति ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के लिए मुख्यमंत्री और महामहिम दलाई लामा व तिब्बती लोगों को घर के समान परिवेश प्रदान करने के लिए प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया। शिमला की मुख्य प्रतिनिधि अधिकारी की कार्यालय सचिव सेरिंग छोज़ोम भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

7- एम्बुलेंस सेवा 108 और 102 निभा रही महत्वपूर्ण भमिका।

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा-108 और जेएसएसके-102 ने मरीजों को जांच  और परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अप्रैल, 2020 में कोरोना महामारी के आरम्भ के दौरान 21 जेएसएसके-102 एम्बुलेंस को प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड के सैंपल एकत्रित करने के लिए तैनात किया गया था, जिनके माध्यम से आज तक कुल 2,15,074 सैंपल एकत्रित किए गए हैं। उन्होंनेे कहा कि इस सेवा के अलावा, दूरदराज के क्षेत्रों में घरों के निकट लोगों के कोविड सैंपल एकत्रित करने के लिए जीवन धारा मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का भी प्रयोग किया जा रहा है, जिनके माध्यम से 13 जून, 2021 तक 8148 सैंपल एकत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा-108 कोविड-19 के गंभीर मरीजों को गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य संस्थानों में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। राज्य में 41712 कोविड पाॅजिटिव मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में जाने के लिए इस सेवा का लाभ उठाया है। इसके अतिरिक्त, जेएसएसके-102 का उपयोग कोविड मरीजों के स्वस्थ होने के उपरांत अस्पताल से उन्हें घर वापस छोड़ने के लिए किया जा रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि जेएसएसके-102 के माध्यम से गत एक सप्ताह में 298 कोविड पाॅजिटिव मरीज विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में और 253 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर वापस पहुंचाए गए है। उन्होंनेे कहा कि जेएसएसके-102 सैंपलिंग वैन के माध्यम से गत एक सप्ताह में 6483 कोविड सैंपल एकत्र किए गए है।

8- मुख्यमंत्री ने लिया सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भाग।

कोरोना महामारी ने विश्व पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है तथा इस वायरस के कारण लाखों लोगों की मृत्यु हुई है। हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस ने हजारों परिवारों को प्रभावित किया है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने

आज शिमला मे दैनिक समाचार पत्र समूह द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भाग लेते हुए कही। मुख्यमंत्री ने समूह की इस पहल की सराहना की, जिसके तहत कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति तथा उनके परिवारों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना करने के उद्देश्य से सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

9- मौसम अपडेट- तीन दिन येलो अलर्ट 

हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन तक मौसम कड़े तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग की मानें तो 15 से 17 जून तक प्रदेश मे येलो अलर्ट रहेगा। मानसून पहुंचने के दूसरे दिन सोमवार को शिमला और धर्मशाला में झमाझम बारिश हुई। सोमवार को प्रदेश में मौसम मिला-जुला रहा। दोपहर बाद कई जिलों में बादल बरसे। अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री की कमी रिकॉर्ड हुई है। वहीं 15 से 17 जून तक प्रदेश में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है। बीस जून तक मौसम खराब बना रहने का मौसम विभाग का पूर्वानुमान है।


स्थानीय (सिरमौर)

1- कोरोना से बचाव के लिए 3C व 2W के नियम।

3 सी व 2 डब्ल्यू के नियमों का पालन करके हम कोरोना महामारी से अपना व अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक प्रमुख राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र समूह द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि कोविड संक्रमण से

बचाव के लिए हमें 3 सी जिसमें पहला सी क्राउडीड प्लेस यानी भीड-भाड वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए जिसमें सामाजिक कार्यक्रम जैसे शादी समारोह इत्यादि शामिल हैं। दूसरे सी में क्लोज कॉन्टेक्ट अर्थात किसी भी व्यक्ति के सीधे सम्पर्क से हमें अपने आप को बचाना है। तीसरे सी में कन्फाईंड प्लेस अर्थात होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को बिलकुल बंद कमरे में नहीं रहना चाहिए, वहां शुद्ध हवा की व्यवस्था होनी चाहिए। शुद्ध हवा मिलने से शरीर के सभी अंग अच्छी प्रकार काम करेंगे और हम कोरोना संक्रमण से जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं।
2 डब्ल्यू में पहला नियम है वियर मास्क। जब भी हम घर से बाहर निकलें मास्क को ठीक से पहनना सुनिश्चित करें। दूसरे डब्ल्यू में वाश योर हैन्ड यानि अपने हाथों को समय-समय पर साबुन से धोएं या सैनिटाइजर से साफ करते रहें।
उन्होनें बताया कि यदि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान हम आत्मसंयम रखेंगे तो कोरोना संक्रमण को गंभीर होने से रोका जा सकता है। यदि हम 3 सी व 2 डब्ल्यू के नियमों का ध्यान रखें तो हम कोरोना संक्रमण से बचे रहेंगे और इस संक्रमण को फैलने से भी रोक सकेंगे। प्रार्थना के दौरान उपायुक्त ने बताया कि हमारा शरीर पांच तत्वों से बना है तथा महात्मा गांधी के अनुसार प्रार्थना छठा तत्व है जो हमारे शरीर को बिमारियों से लड़ने और शीघ्र स्वस्थ होने में सहायता करता है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की कोविड बिमारी के कारण मृत्यु हुई है, उनकी आत्मा की शान्ति के लिए और जो इस बिमारी से जूझ रहे हैं, उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना के लिए हमें भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अभी भी 270 लोग कोरोना संक्रमित है जिनमें 239 होम आइसोलेशन में और 31 लोग अस्पतालों में उपचाराधीन है। जो लोग होम आइसोलेशन मे है वह योगा व प्राणायाम करें ताकि उनके फेफड़े अच्छी तरह काम करें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अपना और अपने परिवार का टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण के उपरांत यदि कोरोना संक्रमण होता भी है तो वह जानलेवा नहीं होगा। यदि हम इन बातों का ध्यान रखें तो हम कोरोना महामारी की तीसरी लहर को आने से रोक सकते हैं। इस कार्य के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जामा मस्जिद नाहन के मौलाना अब्दुल हसन इमाम, गुरुद्वारा दशमेश अस्थान नाहन के ग्रंथी भाई लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ मन्दिर के पंडित सुदीप तिवारी ने प्रार्थना कर लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इसके उपरांत, जिन लोगों का कोरोना से निधन हुआ है उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

2- सिरमौर मे 270 एक्टिव केस- डॉ0 परूथी

जिला सिरमौर में अब तक 156365 लोगों की कोरोना की टेस्टिंग की गई है जिनमें से 15145 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और 14671 लोग कोरोना संक्रमण से जंग जीत चुके हैं तथा अब जिला में केवल 270 एक्टिव केस रह गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने देते हुए बताया कि जिला में कोरोना का रिकवरी रेट 96.8 प्रतिशत है जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.6 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.3 प्रतिशत है। जिला में अभी तक 204 लोगों की कोरोना की वजह से मत्‍यु हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक 141027 लोग कोविड-19 टीका लगा चुके हैं जिनमें 116895 लोग कोविड टीका की प्रथम डोज लगवा चुके हैं और 24132 लोगो ने दोनों डोज लगवा लिए हैं। डॉ परुथी ने बताया कि जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 384 बेड की सुविधा उपलब्ध है जिन्में फिलहाल 39 लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और 231 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि 16 कोरोना मरीज डॉ वाई एस परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज में, 12 सिविल हॉस्पिटल सराहां, 06 पांवटा साहिब और 05 बडू साहिब में भर्ती है। उन्होनें बताया कि यदि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान हम आत्मसंयम रखेंगे तो कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। यदि हम 3 सी व 2 डब्ल्यू के नियमों का ध्यान रखें तो हम कोरोना संक्रमण से बचे रहेंगे और इस संक्रमण को फैलने से भी रोक सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह लापरवाही करने से बचें और अनावश्यक रूप से बाजार व भीड़भाड़ वाली जगहों में न जाएं तथा कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना सुनिश्चित करें तभी इस संक्रमण से बचा जा सकता है।

3- 16 जून के टीकाकरण को कल होगा स्लाॅट बुक, बुकिंग टाईम बदला।

जिला सिरमौर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए 16 जून को 27 स्थानों पर टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए उन्हें 15 जून को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अपना स्लॉट कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर बुक करना होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने बताया कि 16 जून को धगेडा स्वास्थ्य

खंड के तहत जिला आयुर्वेदिक अस्पताल नाहन, कार्यालय नगर परिषद नाहन, डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन, लोक निर्माण अधीक्षण अभियन्ता वृत कार्यालय नाहन, सिविल अस्पताल ददाहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमटा, स्वास्थ्य उप केन्द्र सैनवाला, स्वास्थ्य उप केन्द्र मोगीनंद और स्वास्थ्य उप केंद्र काला अम्ब में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार, राजपुरा स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुण्डियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरउ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांटी मश्वा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा में कोरोना टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानगढ़, तिब्बती मठ दोलान्जी, सिविल अस्पताल सराहां, सिविल अस्पताल राजगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागथन और बडू साहिब में टीकाकरण किया जाएगा। संगड़ाह स्वास्थ्य खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुफ्फर भवाई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटि धीमान में तथा शिलाई स्वास्थ्य खंड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्यारी गुन्डाह और सिविल अस्पताल शिलाई में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंजीकरण के दौरान इस्तेमाल किए मूल दस्तावेज और अपॉइंटमेंट बुकिंग का एसएमएस टीकाकरण स्थल पर अपने साथ सत्यापन के लिए लेकर जाएं। उन्होंने बताया कि उसी व्यक्ति का टीकाकरण किया जाएगा जिसका ऑनलाइन पंजीकरण के उपरांत स्लॉट बुक होगा।

4- FCI और मंडी समीति पदाधिकारियों को संयुक्त किसान मोर्चा का सम्मान।

संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब द्वारा पांवटा साहिब के किसानो की रिकोर्ड तोड़ गेहूँ ख़रीदने पर अनाज मंडी प्रशासन व FCI का धन्यबाद करते हुए उनका सम्मान किया। संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक तरसेम सिंह सग्गी और सह संयोजक गुरविंद्र सिंह ने बताया कि अनाज मंडी मे गेंहू की

खरीद समपन्न होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने एफसीआई और मंडी समीति के पदाधिकारियों के सम्मान मे जल पान का आयोजन किया तथा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप मोमेंटो  देकर उनका विशेष रूप से धन्यवाद किया। FCI के सभी अधिकारियों को धान की फ़सल तक के लिये विदाई दी गयी। जहां सभी कर्मचारियों का सम्मान किया वहीं श्रमिकों का भी धन्यवाद विशेष रूप से किया गया। इस मौके पर एफसीआई के मैनेजर शाम लाल, मंडी समीति के सचिव राजकुमार सहित संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक सरदार तरसेम सिंह सग्गी, सह संयोजक एवं किसान सभा के जिला सचिव गुरविंद्र सिंह गोपी, भारतीय किसान यूनियन से हरदेव सिंह बल्लु, किसान सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश चोधरी, उपाध्यक्ष दारा सिंह, जोगा सिंह, भूपिन्दर सिंह जैलदार, जागीर सिंह, बलवीर सिंह, बलजीत सिंह, हरदीप सिंह आदि किसान पदाधिकारी मौजूद रहे।

5- एनएसएस स्वयंसेवी ने लोगों को रक्तदान के लिए किया प्रेरित।

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब की एनएसएस बोलेंटियर द्वारा लोंगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया। वॉलिंटियर्स ने कविता, भाषण, पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से जनसाधारण

को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान के बारे में आम आदमी के मन में जो भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर होता है, यह गलत है। रक्तदान से हम किसी जीवन को बचा सकते हैं। हर मनुष्य को अपने जीवन काल में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। अगर वह किसी बीमारी से नहीं जूझ रहे हैं तो रक्तदान अवश्य करें। वॉलिंटियर्स ने भी शपथ ली कि वह भी रक्त का दान अवश्य करेंगे। इस कार्यक्रम में कोमल, तान्या, आकांक्षा, अंजलि, आदिती आदि ने भाग लिया। यह जानकारी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पांडे ने दी।

वहीं पांवटा साहिब के तारूवाला स्थित ज्ञान चंद गोयल धर्मशाला में रोटरी पांवटा साहिब के सोजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने शिरकत की। इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने रक्तदान कर पून्य कमाया। यह जानकारी क्लब के प्रेजिडेंट अरविंद्र सिंह मारवाह ने दी। इस मौके पर अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहें।

क्राइम/एक्सीडेंट 

6- बद्दी के उद्योग में आगजनी से चार कामगार झुलसे।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के एक उद्योग मे आगजनी की घटना पेश आई जिसमे चार कामगार झुलस गये हैं। कंपनी में करोड़ों रुपये का कच्चा माल भी जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। आग कंपनी के बेसमेंट में लगी। उस दौरान दो दर्जन कर्मचारी काम कर रहे थे। झुलसे चार कामगारों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही डीएसपी नवदीप सिंह और तहसीलदार मुकेश शर्मा मौके पर पहुंचे। कंपनी से तीन सौ कामगारों को सुरक्षित निकलवाया गया। झुलसे कामगारों की पहचान कांगड़ा के पालमपुर के अजय कुमार (28), यूपी के शिवांशु (21), राधे श्याम (21) और देवराज (44) के तौर पर हुई है। वह बुरी तरह झुलस गए। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर पीजीआई रेफर कर दिया गया। कंपनी में इस दौरान तीन सौ कामगार काम कर रहे थे। डीएसपी नवदीप सिंह ने कंपनी के सभी फ्लोर खाली करवाकर कामगारों को सुरक्षित निकाला। फायर ऑफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गया था। 

7- महिला के घर पर बरामद हुई अवैध शराब।

पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान देवीनगर नजदीक राम मन्दिर के पास मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि मन्जु देवी पत्नी स्वर्गीय मान सिंह निवासी मकान संख्या 88, वार्ड न0 9, देवीनगर, तहसील पांवटा साहिब अपने रिहायशी मकान में अवैध तौर पर कच्ची शराब बेचने का कारोबार करती हैं। जिस सूचना पर उक्त महिला के मकान की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उसके मकान के अन्दर बने बाथरूम से दो प्लास्टिक के डिब्बो के अन्दर कुल 21 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। जिस पर उक्त महिला के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।
वहीं एक अन्य मामले मे पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान क्यारदा में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि अरविन्द निवासी गांव क्यारदा, तहसील पांवटा साहिब अपने रिहाईशी मकान के साथ बने नए कमरे में अवैध तौर पर शराब बेचने का धन्धा करता हैं। जिस सूचना पर उक्त व्यक्ति के मकान/कमरा पर छापा मारा और तलाशी ली तो तलाशी के दौरान अरविन्द उपरोक्त के कमरे के अन्दर से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना माजरा में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।

8- मंदिर मे चोरी करने वाला दबोचा।

सन्दीपक पुत्र गंगवीर निवासी गांव सैनवाला, तहसील नाहन, जिला सिरमौर, वर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत सैनवाला आम्बवाला ने पुलिस थाना काला आम्ब में शिकायत दर्ज करवाई कि रविवार सुबह के समय मोहन सिंह ने इसे फोन करके बताया कि सैनवाला के मन्दिर के दान पात्र के ताले टूटे हुए है। जिस सूचना पर यह मन्दिर में पंहुचा तो पाया कि मन्दिर परिसर में दोनों दानपात्रों के ताले तोड़े हुए थे और दानपात्रों से नगदी किसी नामालूम व्यक्ति द्वारा चोरी की हुई थी। जिस पर पुलिस थाना काला आम्ब में नामालूम व्यक्ति के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज किया गया। जिला सिरमौर पुलिस ने उक्त मामले में पूर्ण दक्षता एवं कुशलता के साथ अन्वेषण करते हुए मन्दिर के दानपात्रों से चोरी करने वाले अज्ञात अभियुक्त मनीष निवासी गांव बोगरिया, डाकघर सैनवाला, तहसील नाहन को गिरफ्तार कर के उसके कब्जा से 12,755 रूपऐ बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं तथा मामले में अन्य पहलूओं पर अन्वेषण किया जा रहा हैं। यह जानकारी एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने दी।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-