एसडीएम पांवटा जायेंगें चमौली ddnewsportal.com
एसडीएम पांवटा जायेंगें चमौली
प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड के चमौली जिले मे आई आपदा मे लापता हिमाचल के कामगारों के परिजनों का ध्यान रखने के लिए टीम भेजने का लिया निर्णय
एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के डक्यूमेंट को आर्डिनेटर अरविंद चौहान उत्तराखंड के चमौली जिले मे आई आपदा मे लापता हिमाचल के कामगारों के परिजनों की जरूरतों का ध्यान
रखेंगे। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश सरकार ने लिया है। जारी आदेश मे कहा गया है कि उक्त आपदा मे लापता हिमाचल प्रदेश के 10 लोगों के परिजन व ग्रामीण चमौली गये हैं। उन्हे किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसलिए प्रशासनिक स्तर पर टीम भेजी जा रही है। यह टीम कल यानि शनिवार सुबह पांवटा साहिब से निकलेगी। एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने उक्त आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि चमौली मे फंसे हिमाचल के लोग दिक्कत आने पर उनके नंबर 9418063777 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये हिमाचली है लापता-