2 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ- ddnewsportal.com

2 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ- ddnewsportal.com

यहाँ नया सब स्टेशन हुआ शुरू 

2 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ, बिजली की आंख मिचौनी की परेशानी भी होगी दूर।

पांवटा साहिब के बद्रीपुर में विद्युत विभाग द्वारा नया सब स्टेशन शुरू किया गया है। इस सब स्टेशन का उद्घाटन अधीक्षण अभियन्ता मनदीप सिंह द्वारा किया गया। अब पांवटा साहिब के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के कटों से निजात

मिलेगी। दरअसल, पांवटा साहिब में पुराने 33/11 केवी सब स्टेशन पर अधिक लोड पड़ता था। जिसके कारण अक्सर पब्लिक के साथ विद्युत विभाग के लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन बद्रीपुर में अब नए सब स्टेशन के खुलने से शहर के दो बड़े हिस्सों को अलग-अलग विद्युत आपूर्ति हो पाएगी। जिसके कारण ना केवल पुराने सब स्टेशन

पर लोड कम रहेगा बल्कि पब्लिक के साथ विद्युत विभाग को भी कम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उच्च तकनीक से तैयार सब स्टेशन बद्रीपुर से अब पांवटा साहिब, सूरजपुर, भाटावाली, बहराल, केदारपुर, पातलियों, बातामंडी के 2,000 से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त होगा। साथ ही अब बिजली से लगने वाले कटों से भी लोगों को काफी राहत मिलेगी। अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड मंडल पांवटा साहिब अजय चौधरी ने बताया कि पांवटा साहिब में लगभग 5000 के करीब विद्युत उपभोक्ताओं के साथ औद्योगिक क्षेत्र भी जुड़ा है। बद्रीपुर में पुराने सब स्टेशन पर बेहद अधिक लोड था। अब 159 लाख रुपए की लागत से इसका आधुनिकरण किया गया है। भविष्य में यह कई दशकों तक विद्युत आपूर्ति की बाधाओं को कम करेगा। इस मौके पर एसडीओ मुकेश कुमार JE महेश चौधरी, बलदेव सिंह और शेखर आनंद आदि भी मौजूद रहे।