मास्टर्स गेम्स को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास- ddnewsportal.com

मास्टर्स गेम्स को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास- ddnewsportal.com

मास्टर्स गेम्स को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास 

पांवटा साहिब पंहुचे मास्टर्स गेम्स ऑफ फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष बोले, सिरमौर युनिट ने किया स्वागत

मास्टर्स गेम्स ऑफ फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष सुनील कुमार डांग ने कहा है कि मास्टर्स गेम्स को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। वह रविवार को पांवटा साहिब पंहुचे थे। उनका सिरमौर के पांवटा साहिब पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। फैडरेशन की सिरमौर इकाई ने होटल यमुना में उतराखंड के मूल निवासी नव निर्वाचित एमजीएफ अध्यक्ष का स्वागत किया और उनको सम्मानित भी किया। एमजीएफ सिरमौर इकाई अध्यक्ष

राजेंद्र शर्मा ने कहा कि नव निर्वाचित एमजीएफ अध्यक्ष सुनील कुमार डांग के नेतृत्व में देश भर में मास्टर्स खेलों को और ज्यादा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। जिससे मास्टर्स देश विदेश में अपने खेलों व हुनर से डंका बजा सकें। दो वर्ष पहले भी हिमाचल समेत देश के विभिन्न राज्यों के मास्टर्स ने विदेशों में अपनी खेल प्रतिभा का खूब लोहा मनवाया था। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मास्टर्स गेम्स ऑफ इंडिया सुनील कुमार डांग को सम्मानित भी किया

गया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर मास्टर्स गेम्स को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास होंगे। इसके लिए हर प्रदेश व जिले की इकाईयों को और भी ज्यादा सक्रिय किया जायेगा। इस अवसर पर मास्टर्स गेम्स ऑफ इंडिया की उतराखंड इकाई के सचिव दिनेश कुमार, एमजीएफ सिरमौर इकाई अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केप्टन पीसी भंडारी, जगत सिंह, नीरज महेश्वरी, त्रिलोक सिंह, गुरनाम सिंह और पंकज शर्मा आदि पदाधिकारी भी मौजूद रहे।