गांव-गांव मे रखी जायेगी श्रद्धांजलि सभा ddnewsportal.com

गांव-गांव मे रखी जायेगी श्रद्धांजलि सभा ddnewsportal.com
फाईल फोटो

गांव-गांव मे रखी जायेगी श्रद्धांजलि सभा

किसान संयुक्त मंच के आहवान पर हिमाचल किसान सभा ने लिया निर्णय, आंदोलन मे अपनी जान खो चुके किसानों को सभा देगी शहीद का दर्जा

हिमाचल किसान सभा ज़िला सिरमौर ईकाई जिले के पांवटा साहिब, नाहन, शिलाई, ददाहु, नौहराधार, सराहां ब्लाकों के सभी गाँवों मे जहां जहाँ किसान सभा की मोजूदगी है, कमेटियाँ हैं, उन सभी जगह 20 दिसम्बर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा के जिला सचिव गुरविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार द्वारा जो किसान विरोधी क़ानून बनाए गये हैं और जो बनाए जा रहे हैं, उनको रद्द करवाने के लिये आंदोलन कर रहे किसान जो धरने पर बैठे हुए व दिल्ली जाते व वापिस लोटते हुए दुर्घटनाओं के शिकार हुए, उन सभी बहादुर किसान साथियों को शहीद का दर्जा देते हुए किसान संयुक्त मंच (जिसमें किसान सभा भी शामिल है) के आह्वान पर पूरे देश में सभी गावों मे श्रद्धांजली सभाएं आयोजित की जा रही है। पांवटा साहिब मे ये कार्यक्रम जिला सचिव गुरविंद्र सिंह, नाहन में संयुक्त सचिव बलदेव सिंह, सराहां मे जिला उपाध्यक्ष राम लाल,  ददाहु में जिला उपाध्यक्ष व महिपूर के पंचायत प्रधान सतपाल मान व शिलाई मे जिला कमेटी सदस्य टेक चंद व लाल सिंह के निर्देशन मे आयोजित होंगे। पांवटा साहिब मे यह सभाएं हरिपुर टोहना, शिवपुर, अकालगढ़, भुंगरनी, निहालगढ़,

पट्टी नत्था सिंह, कांशीपुर सहित दर्जनो गावों मे होगी। जिसमें ओम प्रकाश, तरसेम सिंह, जगदीश चंद, मोहिन्द्र सिंह,  अली जान, काबुल दीन, हरबंस सिंह, गुरदेव सिंह, मेवा सिंह, मनजीत सिंह, जसपाल सिंह, ओंकार सिंह, निर्मल सिंह, बेअंत सिंह, जोगा सिंह, गुरमीत सिंह आदि सैकडों किसान, किसान नेता व महिलायें शामिल होंगी।