दुर्गम क्षेत्र की निधि ने मनाया अपनी काबिलियत का लोहा ddnewsportal.com
दुर्गम क्षेत्र की निधि ने मनाया अपनी काबिलियत का लोहा
अब राज्य स्तर के लिए हुआ चयन, साईंस सर्वे मे दी बेहतरीन प्रस्तुति।
प्रतिभा देश मे कौने कौने मे बसी है बस जरूरत है उसे तराश कर मंच देकर निखारने की। ऐसा ही एक मंच धारटीधार के दुर्गम क्षेत्र कांडो कांसर की बेटी को मिला तो उसने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। दरअसल, बीते दिनों ऑनलाइन जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2021 का आयोजन हुआ। इसमे राजकीय उच्च विद्यालय कान्सर की छात्रा निधि कुमारी ने
वैज्ञानिक सर्वेक्षण परियोजना में भाग लिया। निधि कुमारी ने बाल विज्ञान कांग्रेस के मुख्य विषय “सतत जीवन में विज्ञान व उप-विषय सतत् जीवन हेतु पारम्परिक ज्ञान प्राली के अर्न्तगत पारम्परिक भोजन व आधुनिक भोजन -मूल शीर्षक से अपना परियोजना कार्य पूर्ण किया। जिसमें उन्होंने स्थानीय भोजन पारम्परिक भोजन के कम होते रुझान व आधुनिक भोजन जैसे चाउमीन मोनोस आदि का युवाओं मे अधिक लोकप्रिय होने के कारणों व इसके हानिकारक प्रभाव पर कार्य किया। इस परियोजना कार्य में निधि कुमारी का साथ लकी नेगी ने भी दिया। परियोजना कार्य में उनका प्रदर्शन
सराहनीय रहा व अब ये अपने परियोजना कार्य के साथ राज्य स्तर पर होने वाले बाल विज्ञान कांग्रेस में सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस परियोजना कार्य को विद्यालय की विज्ञान अध्यापिका नेहा शर्मा के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया। छात्राओं की सफलता पर मुख्याध्यापक दिनेश कुमार, विद्यालय स्टाफ व विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी छात्रों को बधाई दी व आशा व्यक्त की है कि राज्य स्तर पर भी ये छात्राएँ अच्छा प्रदर्शन करेगी।