शिलाई: शिलाई काॅलेज में निरीक्षण को पंहुची कमेटी, पढ़ें, जांचा कौन सा रिकार्ड... ddnewsportal.com

शिलाई: शिलाई काॅलेज में निरीक्षण को पंहुची कमेटी, पढ़ें, जांचा कौन सा रिकार्ड... ddnewsportal.com

शिलाई: शिलाई काॅलेज में निरीक्षण को पंहुची कमेटी, पढ़ें, जांचा कौन सा रिकार्ड...

हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्देशित लाइब्रेरी ग्रेडिंग निरीक्षण हेतु गठित सेल्फ वेरिफिकेशन कमेटी द्वारा राजकीय महाविद्यालय शिलाई में पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। राजकीय महाविद्यालय शिलाई के प्राचार्य डॉ. जे.आर. कश्यप, लाइब्रेरी कमेटी के समन्वयक सहायक आचार्य अजय सिंह, लाइब्रेरी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय में पहुंचने पर कमेटी सदस्यों का स्वागत किया।


सरकार द्वारा गठित भौतिक सत्यापन समिति के सदस्य के रूप में डॉ. प्रेम भारद्वाज प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नाहन, डा. अनिता प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय सरांह एवं  किरण कांत सहायक लाइब्रेरियन सरांह मौजूद रहे। महाविद्यालय निष्पादन लाइब्रेरी समिति द्वारा अब तक के सम्पूर्ण कार्य निष्पादन का प्रमाणिक दस्तावेज एवं अधिकारिक रिकॉर्ड भौतिक सत्यापन समिति को उपलब्ध करवाया गया।
इस मौके पर कमेटी द्वारा पुस्तकों की संख्या, समाचार पत्रों की संख्या, मैगजीन संबंधित सभी दस्तावेज, लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए बैठने की व्यवस्था, पुस्तकें जारी करने की संख्या इत्यादि का आंकलन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय लाइब्रेरी समिति के सदस्य सहायक आचार्य कमलेश शर्मा, ए. आर. ठाकुर, आर.एल.ठाकुर और डॉ.संसार चन्द उपस्थित रहे।