भविष्य मे हाटी की दिल्ली युनिट का भी होगा गठन- ddnewsportal.com
भविष्य मे हाटी की दिल्ली युनिट का भी होगा गठन
केंद्रीय हाटी समीति के तत्वावधान मे आयोजित वेबिनार मे हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग के आंदोलन को मजबूती देने पर जोर, 15 जून तक गठित हो जाएगी पंचायत स्तर पर कमेटियां
केंद्रीय हाटी समिति के तत्वाधान से एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ0 अमीचंद कमल ने की और वेबिनार का संचालन केंद्रीय हाटी समिति के महासचिव कुंदन शास्त्री ने किया। इसमे ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर, उप-तहसील स्तर पर गठित हाटी समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्य गण विद्यमान रहे। इसके अतिरिक्त चंडीगढ़, शिमला और नाहन में गठित हाटी इकाइयों के पदाधिकारी व कार्यकारी के सभी सदस्यों ने शिरकत की। बैठक में सर्व प्रथम महासचिव
कुंदन शास्त्री ने हाटी आंदोलन की प्रारंभिक काल से वर्तमान काल तक हुई प्रगति से सबको अवगत करवाया तथा पूर्व में रहे हाटी पदाधिकारियों का आंदोलन मजबूत करने में रही भूमिका के लिए धन्यवाद दिया। अध्यक्ष डॉ0 अमीचंद कमल ने हाटी समिति और केंद्र सरकार, राज्य सरकार, आर0 जी0 आई0 के मध्य हुए पत्राचार की वस्तुस्थिति से सभी को अवगत करवाते हुए आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में सभी प्रकार की बाधाओं का अवश्य निराकरण किया जाएगा। केंद्रीय हाटी समिति के कोषाध्यक्ष अत्तर सिंह नेगी ने वर्तमान कोष तथा आगामी वित्त संबंधी सुझावों में सदस्यता शुल्क और प्रावधानों पर अपनी प्रस्तुति देते हुए वित्त संबंधी मामलों में पारदर्शिता लाने पर जोर डाला। खोश-कनैत समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश ठाकुर व प्रवक्ता उदय राम भारद्वाज ने अपनी समितियों के माध्यम से हाटी जनजातीय मामले
में हुई प्रगति को भी सभी के समक्ष विमर्श किया और भविष्य में इस कार्य मे तेजी लाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। ब्लॉक स्तर के हाटी अध्यक्षों में शिलाई से जी0 एस0 नेगी, पांवटा से वरिष्ठ वकील ओम प्रकाश चौहान, संगड़ाह से रविदत्त चौहान, राजगढ़ से विजय भारद्वाज ने अपने अपने ब्लॉक में हुई हाटी आंदोलन की विभिन्न गतिविधियों का सम्पूर्ण ब्यौरा बैठक में रखा और आवश्यकता पड़ने पर हाटी जनजातीय मुहिम में हर प्रकार का सहयोग करने की प्रतिबद्धता दोहराई। तहसील और उप- तहसील स्तर पर पहली बार गठित हाटी समितियों के पदाधिकारियों और कार्यकारी सदस्यों में हरिपुरधार से अध्यक्ष विपतानंद, कमरऊ से अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल ठाकुर, नौहराधार से अध्यक्ष शिवानंद चौहान, संगड़ाह तहसील से अध्यक्ष हीरा लाल, ददाहू इकाई के अध्यक्ष भीम सिंह ने बैठक के दौरान तहसील स्तर पर हुई हाटी गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और खासा उत्साह दिखाया। सभी ने अपने माध्यम से 15 जून तक हाटी समितियों को पंचायत स्तर पर गठित करने के लिए आश्वस्त किया। चंडीगढ़ इकाई से अध्यक्ष फ़क़ीर चंद और उपाध्यक्ष रमेश देसाई, शिमला की युवा हाटी इकाई के प्रदीप सिंगटा और नाहन की हाटी इकाई से वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी और सचिव इंजिनीयर एस0 आर0 तोमर ने अपनी गठित इकाइयों के माध्यम से प्रशासनिक स्तर पर, कार्यालय स्तर पर वांछित सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए आह्वान किया। बैठक में यह भी सुझाव पारित किया गया कि भविष्य में दिल्ली हाटी समिति का भी गठन किया जाएगा ताकि केंद्र स्तर पर हाटी जनजातीय आंदोलन से जुड़ी हर मुहिम को शीघ्र सरकार के समक्ष उठाया जा सके। यह भी सर्वसम्मति से सुझाव पारित किया गया कि पंचायत
स्तर की हाटी समितियों को शीघ्र गठित कर मजबूत किया जाएगा ताकि हाटी आंदोलन को गिरिपार के हर हाटी तक पंहुचाया जा सके और सभी को सक्रिय रूप से जोड़ा जा सकें। बैठक के बीच मे मनोज कमल और उनकी टीम ने हाटी लोक संस्कृति (हारुल) की प्रस्तुति और अनुभाग अधिकारी (राज्य वित्त) प्रताप पराशर की हाटी भाषा मे प्रस्तुत स्वरचित कविताएं आकर्षण का विशेष केंद्र रही। बैठक में सोशल मीडिया प्रभारी प्रो0 बी0आर0 ठाकुर ने गिरिपार हाटी समिति की वेबसाइट (https://haatitribegiripar.in/) में हुए अपडेशन से भी सभी से अवगत किया। अंत मे केंद्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष जिया लाल कमल द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का तथा वेबिनार के तकनीकी सहायक अनिल ठाकुर का विशेष धन्यवाद किया और इस वेबिनार के सफल आयोजन के लिए केंद्रीय हाटी समिति को बधाई दी।