अंजली ठाकुर ने बढ़ाया सरस्वती विद्या मंदिर कमरऊ का मान ddnewsportal.com
अंजली ठाकुर ने बढ़ाया सरस्वती विद्या मंदिर कमरऊ का मान
प्रधानाचार्य पूर्ण चौहान ने जताई खुशी, नवोदय में फिजिकल एजुकेशन लेक्चरर हुई है चयनित।
सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल कमरऊ की पूर्व छात्रा अंजली ठाकुर सुपुत्री राजेंद्र ठाकुर व निर्मला ठाकुर कमरऊ का नवोदय विद्यालय अहमदाबाद, गुजरात में फिजिकल एजुकेशन लेक्चरर के लिए हुआ है, जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि है। स्कूल के प्रधानाचार्य पूर्ण
चौहान ने कहा कि अंजली ठाकुर ने हमारे स्कूल के साथ साथ कमरऊ गांव व जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है। अंजली की इस उपलब्धि से समस्त विद्यालय स्टाफ प्रबंधन कमेटी, कमरऊ गांववासी तथा पूरा क्षेत्र बहुत खुश है। अंजली ठाकुर ने एस वी एम कमरऊ में दसवीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण की। अंजली ठाकुर पढ़ाई में भी बहुत होशियार रही है। अंजली ठाकुर पढ़ने के
साथ साथ खेल जगत में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। अंजली ठाकुर पूरे देश की एसजीएफआई की नेशनल खो खो प्रतियोगिता में भी विद्या भारती की उपकप्तानी कर चुकी है, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी
उपलब्धि है। इस नेशनल प्रतियोगिता में देश भर से सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों की 25 टीमों ने भाग लिया था। उसके बाद भी अंजली ठाकुर ने अपने राष्ट्रीय खेल हॉकी मे भी देश भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। समस्त विद्यालय परिवार ने अपनी पूर्व छात्रा अंजली ठाकुर को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।