डिपु मे मलका की दाल अब 15 रूपये तक महंगी ddnewsportal.com
डिपु मे मलका की दाल अब 15 रूपये तक महंगी
दीपावली पर रिफाइंड तेल 161 रूपये प्रति लीटर तक, गरीब और मध्यम वर्ग पर सबसे ज्यादा पड़ रही मंहगाई की मार
आए दिन बढती जा रही मंहगाई से गरीब और मध्यम वर्ग का जीना मुहाल हो गया है। इस वर्ग के पास सरकारी डिपु ही एक ऐसा साधन था जहां से उनकी दो वक्त की रोटी का गुजारा चलता था। लेकिन अब डिपु मे भी खाद्य वस्तुओं के दामों मे बढ़ौतरी होने पर लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। इस वर्ग के लिए इस बार को दीवाली भी खुशियाँ नही ले पाएगी। हिमाचल प्रदेश में राशन के
डिपो में अब दालें चार से 15 रुपये तक महंगी हो गई हैं। हालांकि इस बार दीपावली पर हर बार की तरह 500 ग्राम प्रति परिवार अतिरिक्त चीनी दी जाएगी लेकिन प्रदेश के 18.90 लाख राशनकार्ड धारकों को दालों के लिए जेब हल्की करनी पड़ेगी। चीनी गरीब व खाद्य सुरक्षा परिवारों को 13 रुपये, एपीएल को 30 रुपये और आयकर दाताओं को 39 रुपये प्रति किलोग्राम
मिलेगी। मलका दाल के दाम में सबसे अधिक 15 रुपये की वृद्धि हुई है जबकि आयकर दाताओं को 19 रुपये महंगे दामों पर मलका मिलेगी। जबकि मूंग दाल के लिए 14 रुपयेे अतिरिक्त देने होंगे।
वहीं, रिफाइंड तेल गरीबों को 13 रुपये महंगा मिलेगा। अब 104 रुपये की जगह 117 रुपये दाम होंगे। एपीएल को 28 रुपये महंगा मिलेगा, 109 रुपये की जगह 137 रुपये और आयकर दाताओं को 37 रुपये मंहगा, 124 रुपये की जगह 161 रुपये लीटर मिलेगा। ये दाम सितंबर में निर्धारित कर दिए थे जिसकी सप्लाई अब डिपो में पहुंची है।
डिपुओं में बढ़े दालों के दाम
श्रेणी, मूंग, मलका, माश
गरीब, 43 से 57, 57 से 72, 54 से 60
एपीएल, 57 से 67, 67 से 82, 64 से 70
आयकरदाता, 85 से 91, 87 से 106, 90 से 94