30 हजार को नौकरियां....... 04 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

30 हजार को नौकरियां.......  04 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
शिमला: अपनी सरकार का पांचवा बजट पेश करने जाते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।

30 हजार को नौकरियां.......

04 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

51365 करोड़ के बजट में बड़ी घोषणाएं
विधायक निधि अब 2 करोड़ रुपये 
आउटसोर्स-आंगनवाड़ी-आशा वर्कर्स को तोहफा 
प्रतिनिधियों का मानदेय भी बढ़ा
महिलाओं पर मेहरबान सरकार 
स्कूलों में प्री-प्राईमरी कक्षाएं 
शहीद को सेना मेडल
बहाल करो ओल्ड पैंशन स्कीम 
बाईक सवार ने कुचला राहगीर 

सिरमौर में आज 02 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) भावभीनी श्रद्धांजलि शेन वार्न।


स्थानीय (सिरमौर)

1- क्रशल ट्रालों के लिए अलग रोड़ बनाने की प्लानिंग।

एसडीएम पांवटा साहिब की योजना सिरे चढ़ी तो पांवटा साहिब के रामपुरघाट रोड़ पर बसे रिहायशी इलाके के लोगों को खनन क्षेत्र से आने वाले बड़े ट्रालों से निजात मिल सकती है। साथ ही उक्त मार्ग पर जाम की समस्या भी दूर हो सकती है। दरअसल एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन की अध्यक्षता में माइनिंग वाहनों के लिए बाईपास रोड बनाने के सम्बन्ध में उप मंडल अधिकारी कार्यलय पांवटा साहिब में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान माइनिंग वाहनों के लिए बाईपास रोड से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उपमंडलाधिकारी विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी यह रोड़ देवीनगर तथा शहर के बीच से होकर गुजर रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। इस सम्बन्ध में क्षेत्र के लोगों द्वारा इन वाहनों के लिए बाईपास रोड की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों की असुविधा को देखते हुए ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी के मार्गदर्शन में प्रशासन, वन विभाग व लोक निर्माण विभाग, नगरपरिषद तथा राजस्व विभाग की टीम द्वारा इस रोड के लिए निरीक्षण किया गया है। यह बाईपास रोड यमुना पुल से

देईजी साहिबा मंदिर के नीचे से होते हुए कुंजा तथा रामपुर घाट जाएगा। उपमंडल अधिकारी ने कहा कि इस रोड में कुछ भूमि वन विभाग व कुछ भूमि नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब की आती है, इसके अतिरिक्त इस रोड में गाँव कुंजा का इलाका पड़ता है। उन्होंने ने बताया कि इन सभी से रोड के कार्य को शीघ्र आरम्भ करने के लिए औपचारिकताएँ पूर्ण की जा रही है ताकि वह रोड शीघ्र तैयार हो सके तथा ऊर्जा मंत्री के दिशानिर्देशों अनुसार निकट भविष्य में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रवास कार्यक्रम के दौरान इसका उद्धघाटन करवाया जा सके। इसके उपरांत उप मंडल अधिकारी विवेक महाजन की अध्यक्षता में देईजी साहिबा मंदिर के प्रचार-प्रसार व आय बढ़ाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान देईजी साहिबा मंदिर से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। देईजी साहिबा मंदिर के आय स्त्रोतों  को बढाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान डी.एफ.ओ. वन विभाग कुनाल अंग्रिश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर ठाकुर, माइनिंग एसोसिएशन से राजेन्द्र तिवारी व गैरी, नगरपालिका परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर आदि मौजूद रहे।

2- सीएम स्वावलंबन योजना के तहत पांवटा साहिब मिलेंगे लोन।

हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी स्टार्ट अप योजना मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत ऋण स्वीकृति में तेजी लाने के उद्देश्य से उद्योग विभाग जिला सिरमौर द्वारा पांवटा साहिब में लोन मेले का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 8 मार्च 2022 को सुबह 10 बजे पांवटा साहिब के चैम्बर बिल्डिंग गोंदपुर में यह स्पेशल लोन मेला आयोजित करवाया जा रहा है। जिलाधीश सिरमौर राम कुमार गौतम के निर्देशानुसार लंबित प्रकरणों को फ़ास्टट्रैक मोड पर स्वीकृत करवाने के लिए इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पांवटा साहिब जोन के उन आवेदकों के मामलों का निपटारा किया जाएगा जो लम्बे समय से बैंकों में लंबित पड़े हैं। महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र नाहन, ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि इस स्पेशल लोन मेला में पांवटा साहिब जोन के अंतर्गत धौलाकुआं से लेकर भगाणी तथा कफोटा क्षेत्र तक के समस्त बैंक ब्रांच मैनेजर, उद्योग विभाग के अधिकारियों सहित नायब तहसीलदार पांवटा साहिब के साथ-साथ स्टाम्प विक्रेता भी मौके पर उपस्थित होंगे। विभाग द्वारा यह भी तय किया गया है कि आवेदकों के लोन न केवल मोके पर ही स्वीकृत होंगे बल्कि उद्योग विभाग द्वारा सब्सिडी क्लेम भी उसी दिन प्रोसेस करके स्टेट नोडल बैंक को प्रेषित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत निजी उद्यम स्थापित करने के लिए एक करोड़ रुपए तक की ऋण सुविधा प्रदान करवाई जाती है। वर्ष 2021-22 के लिए जिला सिरमौर के लिए 10.50 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि इस वर्ष मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 225 मामले स्वीकृत किये जा चुके हैं, जबकि लगभग 120 मामले विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित पड़े हैं। अतः सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ जरूरी बैंक दस्तावेज लाएं तथा इस मेले में शामिल होकर अवसर का भरपूर फायदा उठाएं।

3- प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर डिजाइन में होगी प्रतियोगिताएँ।

मण्डलीय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पांवटा साहिब की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संदर्भ में आज उप मंडल अधिकारी कार्यलय में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मतदाता को जागरूक करने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि हर मतदाता को उसके मतदान के लिए जागरूक किया जाए तथा मतदान से

सम्बन्धित जानकारी भी उन्हें उपलध करवाई जा सके। जिसके मद्देनजर मतदाता को प्रोत्साहित करने के उ्देश्य से प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है जिनको पन्द्रह शैक्षणिक संस्थानों में बाँटा गया है, उन्हें निर्देश दिए गए है कि वह प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में जाकर इन प्रतियोगियों  में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करे।

4- बजट ऐतिहासिक, समाज के हर वर्ग का रखा गया ध्यान: सुखराम चौधरी।

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किया गया बजट ऐतिहासिक है और इसमें समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए बिना आय सीमा के न्यूनतम आयु 60 वर्ष कर दि गई है और पेंशन को न्यूनतम 1000 रुपये  प्रति माह निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, 70 से 80 आयु वर्ग के लोगों की पेंशन को 1500 रुपए से 1700 रुपए प्रतिमाह कर दिया है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अंतर्गत 0 से 60 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल को मुफत कर दिया गया है। इस कदम से प्रदेश के 4 लाख 40 हजार लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इसके अतिरिक्त, 61 से लेकर 125 यूनिट तक बिजली 1 रुपये प्रति यूनिट की दर

से उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाई जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस समय प्रदेश में 38000 हजार ट्यूबवेल का इस्तेमाल सिंचाई के लिए किया जाता है। वर्तमान सरकार ने इन ट्यूबवेल पर बिजली खर्च प्रति यूनिट 1 रुपए से घटाकर अब 30 पैसे किया है, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों की दिहाड़ी को 50 रूपये बढ़ाया गया है, जिससे अब मजदूर की न्यूनतम दिहाड़ी 350 रूपये हो गई है। उन्होंने बताया कि इस बजट में मुख्यमंत्री ने किसानों व बागवानी के अतिरिक्त समाज के हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि उन्होंने अपने विधानसभा के 15 वर्षों के कार्यकाल में इससे सार्थक बजट नहीं देखा है।

5- बजट में सुनाई दिया किसान आंदोलन और गौ रक्षा मुहिम का असर: नौटी

भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि मुख्यमंत्री के बजट भाषण में पांवटा साहब से शुरू हुए किसान आंदोलन और गौ रक्षा मुहिम का असर साफ सुनाई दिया। हालांकि कुल मिलाकर किसान हताश हुए। इस बजट में किसानों को हो रही खाद की कमी के लिए कोई बात नही बोली गई, ना प्रावधान किया गया। इस वर्ष केंद्र सरकार ने खाद सब्सिडी को 30% तक काम कर दिया है। जिसके कारण पूरे देश के साथ हिमाचल के किसानों को समय पर कोई खाद नहीं मिली। जहां गेहूं की बिजाई बिना 12.32.16 खाद के करनी पड़ी वहीं सेब बागवानी को तोलिए में डालने को पोटाश नहीं मिली जो सेब की फसल के लिए बहुत जरूरी थी। किसानों के बिना यह प्रदेश अधूरा है पर सरकार इनको भूल गई। किसानों के ट्रैक्टर और

अन्य उपकरणों पर सब्सिडी है पर वह केवल प्रभावशाली लोगों तक मिलती है इसकी संख्या बढ़ाने की जरूरत थी। किसी ने कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर की घोषणा नहीं की गई और किसानों की फसलों को बरबाद कर रहे बेसहारा पशुधन और जंगली जानवरों से बचाव के लिए कोई बजट और स्कीम की घोषणा नहीं की गई। गौशाला के लिए उपदान 500 से 700 प्रति गौवंश किया गया जो इस महंगाई में नाकाफी है। मक्की की फसल खरीद कर उसका आटा जनता तक डिपो के माध्यम तक  पहुंचाने के लिए मात्र 2 करोड़ का प्रावधान किया गया तो उंट के मुंह में जीरा है। किसी सरकारी क्षेत्र के सीए स्टोर या प्रोसेसिंग इंडस्ट्री की घोषणा नहीं की गई। कुल मिलाकर इस बजट ने किसानों मजदूरों व्यापारी कर्मचारी बेरोजगार सबको निराश ही किया है। आगे सरकार को भी किसान ईवीएम से ऐसा ही जवाब देंगे।

6- ऊर्जा मंत्री 06 मार्च को होंगे पांवटा विधानसभा के प्रवास पर।

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुख राम चौधरी 06 मार्च 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का उद्धघाटन तथा शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 06 मार्च  को पूर्वाह्न 11.00 बजे निचला कांशीपुर में जलापूर्ति टैंक का शिलान्यास करेंगे तथा जन-शिकायतें सुनेंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री दोपहर

12.00 बजे किशनकोट ग्राम पंचायत अजोली में महिला विकास समिति भवन का उद्घाटन करेंगे और जन-शिकायतें सुनेंगे। इसके उपरांत दोपहर 1.00 बजे ऊर्जा मंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली के खेल मैदान का निरीक्षण करेंगे तथा अपराह्न 2.00 बजे अजोली में जलापूर्ति टैंक का शिलान्यास करेंगे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली के हॉल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे।

7- पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पुरानी पैंशन बहाली की उठाई मांग।

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पांवटा इकाई की मासिक बैठक पांवटा लोनिवि विश्राम गृह में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन ने सर्वप्रथम वेतन आयोग लागू करने पर सरकार का धन्यवाद किया और सभी सदस्यों ने अनुरोध किया कि बकाया एरियर एक मुश्त में दिया जाए। एसोसिएशन ने सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने का अनुरोध किया क्योंकि यह बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा के लिए आवश्यक है। मेडिकल बिलों का शीघ्र अति शीघ्र भुगतान किया जाए, सिविल अस्पताल पांवटा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अलग से लाइन लगनी चाहिए जोकि पहले हुआ करती थी और अब बंद हो गई है, एकता कॉलोनी में लगातार मीटर व नलों की चोरियां हो रही है जिसके लिए पुलिस में रिपोर्ट भी दी गई है लेकिन कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाएंगे

गए हैं। मधु बेदी ने बताया कि उनका मोबाइल देवीनगर में छीन लिया गया जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दी गई है उस पर कार्रवाई हो, वार्ड नंबर 13 में पानी की निकासी की बहुत पुरानी समस्या है जिसका बार-बार जिक्र किया जाता है लेकिन कोई उचित समाधान नहीं हो पाया है। नगर परिषद को इस पर तुरंत कार्यवाही कर उचित समाधान करना चाहिए। बैठक में टीपी सिंह, एसएस गुप्ता, लखबीर सिंह, एमएल अग्रवाल, जीसी शर्मा, राकेश बेदी एनएस सैनी, बीएस नेगी, एमएस भटनागर, पीसी शर्मा, इंद्र वालिया, रंजीत सिंह, एमएल गुप्ता, एमएल खान, एमएस बटारा, पीएन गुप्ता, सतपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, भजन सिंह, अरुण शर्मा, सुधा कालिया, रजनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

8- कुत्ते ने जख्मी किये होमगार्ड के दो जवान।

पांवटा साहिब में कुत्ते के कारण सड़क हादसा होने से होमगार्ड के दो जवान घायल हो गये। जवान रात्रि ड्यूटी के बाद सुबह जब मोटरसाइकिल पर घर जा रहे थे हादसा उस समय पेश आया। मिली जानकारी के मुताबिक बीती पूरी रात को पांवटा साहिब थाना में तैनात दो होमगार्ड जवान रात्रि गश्त के दौरान अपनी गश्त डियुटी से फारिक होकर सुबह करिब 4:38 बजे अपनी निजी बाईक से वापस अपने घर जा रहे थे कि शिवपुर के समीप एक कुत्ता अचानक सामने आ गया और बाईक की टक्कर लगने से दोनों होमगार्ड जवान, जिसमें पांवटा कम्पनी से होमगार्ड रमेश ठाकुर व कफोटा कम्पनी से होमगार्ड जवान दीपचंद दोनों बाइक से गिर गये। जिसमें दोनों जवानों को बाजू, मुंह पर गहरी खरोंच आई। पांवटा कम्पनी के होमगार्ड जवान को पैर में भी चोट आई है। गनीमत रही कि सड़क पर उस समय भारी वाहन की आवाजाही नहीं थी, वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। होमगार्ड के जवानों ने बताया कि आए दिन जब भी रात को कोई वाहन सड़क से गुजरते हैं तो कुत्ते वाहन के पीछे भागते है, जिससे अधिकतर दो पहिया वाहनो के चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। सरकार को इस ओर भी कुछ कदम उठाने चाहिए ताकि इस तरह के हादसों पर रोक लग सके।

9- बाईक सवार ने कुचला राहगीर, मौत।

पांवटा साहिब-नाहन एनएच पर धौलाकुआं के समीप तेज रफ्तार बाइक ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी जिसमे राहगीर की मौत हो गई जबकि बाइक चालक सहित एक अन्य युवक घायल हो गये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा कमल मेडिकोज के नजदीक धौलाकुआं की तरफ का है। दुर्घटना मे मृतक की पहचान भरोग बनेडी क्षेत्र के रहने वाले 48 वर्षीय बलबीर शर्मा पुत्र रामगोपाल के तौर पर की गई है जो कि आयरन उद्योग में काम करता था। हादसे में बाइक चला रहे मोहित व पीछे बैठे युवक सुमित को भी चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तीनों को ही निजी वाहन में पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया परंतु बलबीर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डीएसपी बीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

(हिमाचल)

1- बजट हिमाचल- चुनावी वर्ष के 51365 करोड़ के बजट में कईं बड़ी घोषणाएं।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चुनावी साल में अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश किया। सीएम जयराम ठाकुर ने 2022-23 के लिए 51365 करोड़ का बजट पेश किया। इस बजट में जयराम की ओर से कर्मचारियों, कारोबारियों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य वर्गों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री जयराम ने बजट में 30 हजार से अधिक नौकरियां देने की घोषणा की। मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण होगा। इसमें 10 हजार लोगों को

रोजगार दिया जाएगा। न्यूनतम दिहाड़ी 350 रुपये करने की घोषणा भी गई। सीएम ने दो लाख कर्मियों, श्रमिकों, पैरा वर्करों आदि का मानदेय बढ़ाने और 60 साल के बाद सभी जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने के लिए आयु सीमा की शर्त को भी खत्म करने की घोषणा की। इस साल सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में 40 हजार लोग लाए जाएंगे। 2022-23 के लिए 12 हजार 921 करोड़ रुपये के विकासात्मक परिव्यय प्रस्तावित हैं। इसमें से राज्य विकासात्मक बजट परिव्यय 9 हजार 524 करोड़ रुपये के प्रस्तावित हैं। अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के लिए 2 हजार 400 करोड़ रुपये तथा जनजातीय विकास कार्यक्रम के लिए 856 करोड़ रुपये के परिव्यय प्रस्तावित हैं। पिछड़ा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के लिए 100 करोड़ 52 लाख रुपये के परिव्यय प्रस्तावित हैं।

2- विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना अब दो करोड़ की।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में कहा कि नाबार्ड से पोषित की जाने वाली विधायक प्राथमिकता योजनाओं के लिए प्रति विधानसभा चुनाव क्षेत्र की वर्तमान सीमा को बढ़ाकर 150 करोड़ रुपये कर दिया जाएगा जोकि 2017-18 की सीमा से लगभग दोगुना है। नाबार्ड  से  पोषित की जाने वाली

विधायक प्राथमिकता योजनाओं में 2022-23 से विधायक रोपवे परियोजनाएं सम्मिलित कर सकेंगे। विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत प्रति विधानसभा क्षेत्र राशि को 1 करोड़ 80 लाख रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये कर दिया जाएगा। इस वृद्धि के साथ ही वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इस निधि में कुल 90 लाख रुपये प्रत्येक विधानसभा चुनाव क्षेत्र की वृद्धि हो जाएगी जोकि लगभग दोगुनी है। साथ ही विधायक ऐच्छिक निधि’ को बढ़ाकर 10 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपये प्रति विधानसभा चुनाव क्षेत्र कर दिया जाएगा। सीएम जयराम ने सदस्यों को यह स्मरण करवाया कि जब मेरी भाजपा सरकार आई थी तो यह राशि पांच लाख रुपये थी।

3- आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, आउटसोर्स कर्मचारियों आदि का बढ़ा मानदेय।

हिमाचल प्रदेश के बजट में सीएम ने घोषणा की है कि आउटसोर्स कर्मियों को अब न्यूनतम 10500 प्रति माह मिलेंगे। पंचायत चौकीदार को 6500 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसी तरह आंगनाबाड़ी कार्यकताओं को 9000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।  मिनी आंगनाबाड़ी कार्यकताओं को 6100 रुपये, आंगनाबाड़ी सहायिकाओं को 4700 रुपये, आशा वर्कर्स  4700 रुपये, सिलाई अध्यापिकाओं को 7950 रुपये और मिड-डे मील वर्कर्स को 3500 रुपये प्रति माह मिलेगा। वाटर कैरियर शिक्षा विभाग को 3900 रुपये, जल रक्षक को 4500 रुपये,  जलशक्ति मल्टी पर्पस वर्कर्स को 3900 रुपये, पैरा फिटर व पंप ऑपरेटर को 5550 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। वहीं, राजस्व चौकीदार को 5000 रुपये और राजस्व लंबरदार को 3200 रुपये प्रति माह मिलेंगे। एसएमसी शिक्षकों का मानदेय 1000 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा की गई है। इनकी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। इन्हें नहीं हटाया जाएगा। नीति बनाने पर विचार होगा। एसपीओ को 900 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा की गई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की दरें बढ़ाने की घोषणा की गई है दूध के खरीद दाम दो रुपये बढ़ाने की घोषणा हुई है। 

4- वृद्धापेंशन के लिए आयु सीमा घटाकर की गई 60 वर्ष।

हिमाचल प्रदेश के बजट में वृद्धापेंशन के लिए आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष की गई है। 60 साल से ऊपर के सब लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। आय सीमा में पूरी तरह से छूट मिलेगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 40 हजार नए लोगों को मिलेगी। 60 से 69 वर्ष तक के कुष्ठ रोगियों को पेंशन 850 से 1000 रुपये करने की घोषणा। दिव्यांग, विधवाओं के लिए पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1150 रुपये करने की घोषणा की है। इसके अलावा 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गों, 70 फीसदी से अधिक विकलांगों को पेंशन 1500 से 1700 रुपये की करने की घोषणा की है। 

5- पंचायत व नगर निकायों प्रतिनिधियों का मानदेय भी बढ़ा।

हिमाचल बजट के मुताबिक अब महापौर नगर निगम को 15000 रुपये प्रति माह, उप महापौर को 10000 रुपये, पार्षद नगर निगम को 6050 रुपये, अध्यक्ष नगर परिषद  8000 रुपये, उपाध्यक्ष नगर परिषद  6500 रुपये, पार्षद नगर परिषद 3000 रुपये, प्रधान नगर पंयायत 6500 रुपये, उप प्रधान नगर पंयायत 5000 रुपये और सदस्य नगर पंयायत को 3000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। जिला परिषद अध्यक्ष को 10000 रुपये, सदस्य जिला परिषद 6000, पंचायत समिति 9000, उपाध्यक्ष पंचायत समिति  6550, सदस्य पंचायत समिति 5550, प्रधान ग्राम पंचायत 5550 रुपये, उप प्रधान ग्राम पंचायत 3500 रुपये मानदेय और सदस्य ग्राम पंचायत  प्रति बैठक अब 300 रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना की घोषणा। इस योजना के तहत महिलाओं के स्वंय सहायता समूहों को 25 हजार की वन टाइम अतिरिक्त राशि टॉपअप के रूप में दी जाएगी। 

6- चुनावी साल मे महिलाओं पर मेहरबान सरकार।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट के चुनावी साल में सीएम ने महिलाओं को खुश करने का प्रयास किया है। अब उज्ज्वला और गृहिणी योजना के तहत नए कनेक्शन पर वर्ष में तीन सिलिंडर निशुल्क मिलेंगे। जिनको पुराने कनेक्शन के साथ एक सिलिंडर मिला है, उन्हें दो और दो सिलिंडर लेने वालों को एक और सिलिंडर निशुल्क मिलेगा। प्रदेश सरकार के इस फैसले से

हजारों महिलाएं लाभान्वित होगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए वर्ष 2022-23 में 70 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। पिछले वर्ष की तुलना में यह 50 करोड़ रुपये अधिक हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री गृहिणी योजना प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई है। जबकि उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की है। गृहिणी योजना में गैस चूल्हा, सिलिंडर का खर्च प्रदेश सरकार खुद वहन कर रही है। प्रति कनेक्शन पर 3500 रुपये के करीब राशि सरकार की ओर से खर्च की जाती है।  

7- प्राथमिक स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू होगी।

हिमाचल प्रदेश में सरकारी प्राथमिक पाठशालाओं में तीन से छह वर्ष की आयु के बच्चों के लिए प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू होंगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज बजट भाषण में की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि सखी, पशु सखी, कृषि उद्योग सखी, वित्त सखी, बैंक सखी आदि को

500 रुपये प्रतिदिन मानदेय मिलेगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत वार्षिक प्रीमियम राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। विधवा पुनर्विवाह योजना में अनुदान राशि बढ़ाकर 65 हजार रुपये की गई। मुख्यमंत्री बाल उद्धार योजना के तहत अनुदान राशि बढ़ाकर 35 हजार रुपये की गई। ।

8- शहीद अंकुश ठाकुर को मरणोपरांत सेना मेडल।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले उपमंडल भोरंज के कड़ोहता गांव के शहीद सेना के जवान अंकुश ठाकुर को मरणोपरांत सेना मेडल से अलंकृत किया गया। ममून मिल्ट्री स्टेशन पठानकोट में आयोजित पश्चिमी कमान अलंकरण समारोह में शहीद की माता ऊषा रानी ने यह मेडल प्राप्त किया। अंकुश गलवां घाटी में 16 जून 2020 को चीनी सैनिकों से हुई भिड़ंत में शहीद हुए थे। इस भिड़ंत में देश के 20 सैनिकों ने शहादत पाई थी। अंकुश पूर्वी लद्दाख

में एक ऑपरेशनल दल के स्काउट के रूप में तैनात थे। उन्हे एक निगरानी चौकी स्थापित करने का काम सौंपा गया था। चीन के सैनिकों ने निगरानी चौकी की स्थापना के विरोध में हमारे सैनिकों पर हमला बोल दिया। स्थिति जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। इसके बाद हुई झड़प में सिपाही अंकुश ने वीरता, असाधारण युद्ध कौशल और दुश्मन का डटकर मुकाबला करने में अदम्य साहस का परिचय दिया। घायल होने के बावजूद उन्होंने दुश्मन से लड़ना जारी रखा। सिपाही अंकुश की अदम्य वीरता और कर्तव्य परायणता के लिए उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल दिया गया। 

9- मौसम अपडेट- 6-7 मार्च को येलो अलर्ट।

मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में 6 और 7 मार्च को भारी बारिश होगी। इसलिए केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। उन्होंने जनता से सावधान रहने की अपील की है। वहीं प्रदेश में शुक्रवार को मौसम साफ रहा। शनिवार को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार जताए गये हैं। उधर, गुरुवार रात चंबा जिले के पांगी में हिमपात होने से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-