CS के बाद किसका नंबर: विक्रमादित्य 15 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

CS के बाद किसका नंबर: विक्रमादित्य  15 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाइल फोटो : विक्रमादित्य सिंह, विधायक शिमला ग्रामीण।

CS के बाद किसका नंबर: विक्रमादित्य

15 जुलाई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

चार जिलों के लिए अग्निवीरों की भर्ती 
युवा कौशल विकास को कृतसंकल्पः सीएम
आरडी धीमान ने संभाला CS पदभार
CS के बाद DGP और फिर CM 
977.47 करोड़ रुपए का निवेश
43 हजार लोगों को सीधा लाभ: सुखराम
पांवटा में अब कैंसर का उपचार भी
BKU लोक शक्ति ने बनाई रणनीति 
सिरमौर: यहाँ होंगे निशुल्क ऑप्रेशन 
प्रभजोत कौर इनरव्हील क्लब प्रेजिडेंट 

सिरमौर में आज 29 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में 20 जुलाई से शुरू होंगे ये ऑपरेशन...

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश और आकाश अस्पताल दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर मे 20 जुलाई से सर्जरी शुरू होगी। लेकिन इसके लिए रजिस्ट्रेशन 12 जुलाई से शुरू हो चुके है जो 22 जुलाई तक चलेंगे। अस्पताल के प्रभारी डाॅ अमिताभ जैन ने

जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में विशिष्ट चिकित्सकों द्वारा शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग एवं स्त्री एवं पुरुष नसबंदी एवं बिना टांके के मोतियाबिंद के ऑप्रेशन किये जायेंगें। उन्होंने बताया कि 20 से 23 जुलाई तक उक्त सभी प्रकार की सर्जरी की जाएगी और 22 जुलाई को मोतियाबिंद के ऑप्रेशन किये जायेंगे। इसके लिए तय तिथि तक पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने जनता से इस निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है। 

2- दो नई उप तहसीलें खोलने से राजपुर और खोडोवाला के 43000 लोग होंगे लाभान्वित: सुखराम 

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश के हर गांव व हर बस्ती को सड़क से जोडना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। ऊर्जा मंत्री आज आंजभोज क्षेत्र के राजपुर में कैबिनेट में उपतहसील राजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर को 30 बेड से 50 बेड बनाने, दो पटवार सर्कल, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल कलाथा की स्वीकृति के लिए आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में जनमानस को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने ऊर्जा मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आंजभोज क्षेत्र में क्लाथा बढाना, भरली व डांडा पागर मार्ग बनाए जा रहे हैं और अन्य कई मार्ग एफआरए के तहत स्वीकृत करवाए गए हैं ताकि इस क्षेत्र के हर हिस्से को सड़कों से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि जब-जब प्रदेश में भाजपा सरकार बनी हैं तब-तब आंजभोज क्षेत्र में विकास हुआ है। वर्तमान प्रदेश सरकार विकास करने के लिए जानी जाती है और विकास के दम पर ही भाजपा प्रदेश में पुनः सरकार बनायेगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि गत दिवस मंत्रीमण्डल की बैठक में पांवटा साहिब के राजपुर और खोडोवाला में दो नई उप तहसीलें खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई है जिससे राजपुर से अंाजभोज क्षेत्र की 11 पंचायतों के 4 हजार परिवारों के 17000 लोग तथा खोडोवाला से 10 पंचायतों के 6 हजार परिवारों के 26000 लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 27 करोड़ रूपये की लागत से खोदरी माजरी से पानी लिफ्ट किया जाएगा जिससे आंजभोज क्षेत्र में पीने के पानी की कोई भी समस्या नहीं रहेगी। इसके अतिरिक्त, 10 करोड़ रूपये की लागत से 33 केवी सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आंजभोज के लिए जो घोषणाएं की थी वह उन्होंने पूरी की हैं जिसके लिए वह मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने बताया कि गत दिवस शिमला में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में सिरमौर जिला की पांवटा साहिब तहसील के अंतर्गत मौजूदा पटवार वृत्तों के पुनर्गठन को मंजूरी प्रदान की गई। क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से देवी नगर, गोंदपुर, छछेती, पातलियों, बैकूं, शमशेरपुर, मानपुर देवरा, खोदरी, मोहकमपुर नवादा, बनौर और दंडन में 11 नए पटवार वृत्त के अतिरिक्त राजपुरा और भाटावाली में दो नए कानूनगो वृत तथा राजपुर और खोडोवाला में दो नई उप तहसीलें खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। इससे पांवटा साहिब तहसील में कुल 23 पटवार वृत और 4 कानूनगो वृत हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए भी दूर जाना पडता था परन्तु अब उन्हें अपने क्षेत्र में ही सब सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में सिरमौर जिला के कलाथा में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने सहित तीन पदों को सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने लोगों की

सुविधा के लिए सिरमौर जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला-2 को 10 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य संस्थान में स्तरोन्नत करने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला में 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर को 50 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य संस्थान में स्तरोन्नत करने और इसके सुचारू संचालन के लिए  विभिन्न श्रेणियों के 20 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री ने गोरखुवाला में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर उप मंडल अधिकारी विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी रूपेश तोमर सहित उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश नेगी, महामंत्री पांवटा भाजपा मंडल देवराज चौहान, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, उपाध्यक्ष जिला भाजपा अनिल सैनी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय मेहता, प्रधान गोखुवाला सुरेखा चौधरी और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

3- रोटरी सखी ने नेशनल हाइवे के डिवाइडर पर किया पौधारोपण, बद्रीपुर चोक तक लगाये जायेंगे पौधे।

रोटरी पांवटा सखी क्लब एक वर्ष का हो गया है। अपने वर्ष के कार्यकाल के मौके पर सखियों ने वाई प्वायंट चौक से डिवाइडर पर प्लांटेशन की शुरुवात की। क्लब ने सड़क पर लगे डिवाइडर पर पौधे लगाए ताकि सुंदर दिखे शहर और वातावरण भी होगा स्वस्थ हो। क्लब का कहना है कि जल्द ही बद्रीपुर चोक तक पौधे लगाये जाएँगे। उसके बाद शाम को होटेल पाल हवेली में क्लब द्वारा चार्टर सेलिब्रेशन का प्रोग्राम रखा गया और केक काट कर सेलिब्रेट

किया गया। साथ ही प्रधान सोनिया भाटिया और पूर्व प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक ने बताया कि इस वर्ष हम एक गाँव अडाप्ट करेंगे। महिलाओं के लिए वोकेशनल सेंटर खोलेंगे और गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए और अपने शहर को सुंदर बनाने के कार्य करने का पर प्रयास करेंगे। इसके साथ ही आज आए सभी सम्मानित सदस्यों का धन्यवाद किया और अपनी टीम के सदस्यों को बधाई दी। इस दौरान प्रधान सोनिया भाटिया सहित सचिव मीनाक्षी रहल, पूर्व प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक, अलका शर्मा, शीतल गुप्ता, अंजली सिंघल, अंजू अरोड़ा, रजनी कौर, रोटरी पांवटा साहिब प्रधान राकेश रहल, हिमांशु भाटिया, अनिल सैनी, मनमीत सिंह और डॉक्टर प्रवेश सबलोक मौजूद रहे।

4- पांवटा साहिब में BKU लोक शक्ति ने बैठकर बनाई रणनीति 

पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में BKU लोक शक्ति की बैठक मानवीर सिंह राणा हिमाचल प्रभारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें हरदेव सिंह बल्लु जिला अध्यक्ष, सरवन सिंह महासचिव व ममता चौहान जिला अध्यक्षा, साहब सिंह

सैनी जी जीत सिंह सैनी जी उपाध्यक्ष  इक़बाल सिंह सैनी, भूपिंदर सिंह, BKU चढ़ूनी राज्य अध्यक्ष सरदार तरसेम सिंह सग्गी और हिमाचल किसान सभा जिला उपाध्यक्ष गुरविंद्र सिंह ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 4 अगस्त को पांवटा साहिब में स्थानीय मुद्दों पर एसडीएम पांवटा साहिब को मांगपत्र सोंपा जाएगा व BKU लोक शक्ति का विस्तार किया जाएगा।

5- अब पांवटा साहिब में भी होगा कैंसर का उपचार।

पांवटा साहिब में बी अब कैंसर का उपचार होगा। मुख्यमंत्री निरोग क्लीनिक सेवा के अंतर्गत कैंसर के उपचार के लिए यहाँ के सिविल अस्पताल में कीमोथेरेपी शुरू हो गई है। यह सुविधा मिलने से अब पैंशन रोगियों को प्रदेश के बाहर उपचार के लिए अतिरिक्त धनराशि खर्च नही करनी पड़ेगी। मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में डॉक्टर संजीव गुप्ता कैंसर से पीड़ित लोगों का इलाज कर रहे हैं। बस्तीराम जोकि शिलाई के रहने वाले हैं और 3 महीने से लंग कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं, वह पहले

मरीज बने जिन्हें कीमोथेरेपी दी गई। डॉक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि कैंसर रोगियों को प्रत्येक 15 या 21 दिन में कीमोथेरेपी का की जरूरत पड़ती है। अभी तक कीमोथेरेपी के लिए पीजीआई चंडीगढ़ या ऋषिकेश जाना पड़ता था। वहां मरीज को दवा की कीमत चुकानी होती थी जबकि अस्पताल में यह सुविधा निशुल्क प्राप्त होगी।

6- प्रभजोत कौर इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब की 33वीं अध्यक्ष।

इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब 308 की 33वीं इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन यहां के एक निजी होटल में किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि गुरप्रीत कौर ने शिरकत की। इस समारोह में प्रभजोत कौर ने विधिवत क्लब की नई प्रेजिडेंट का कार्यभार संभाला। सेक्रेट्री के तौर पर कविता गुलाटी ने पद ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरूआत इनरव्हील प्रार्थना के साथ की गई।

मुख्य अतिथि गुरप्रीत कौर ने सभी को बधाई दी और 32 सालों से समाज के कार्य करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्लब को बाहर से मदद नही मिलती। लेकिन हम सदस्य आपस में धनराशि एकत्रित कर छोटी छोटी मदद के रूप मे खुशियाँ ढूंढती है। यह सोंच रखनी चाहिए कि आपका एक छोटा सा काम भी दूसरों के जीवन मे बड़ा बदलाव ला सकता है। इस मौके पर सुनीता शर्मा, पास्ट प्रेजिडेंट शिखा शर्मा, ईशा गुप्ता, शिवानी वर्मा, अंजु वर्मा, सुप्रिया खुराना, रूप खुराना, अरूण शर्मा, गुरप्रीत सिंह आदि सहित कई हस्तियाँ मौजूद रही। 

(हिमाचल)

1- राज्य सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए कृतसंकल्पः जय राम
 
प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए दृढ़ प्रयास कर रही है ताकि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार और स्वरोज़गार के अधिक अवसर प्राप्त हो सकें। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं के कौशल विकास और सुधार के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे बेहतर तरीके से अपनी आजीविका अर्जित कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं के कौशल विकास पर विशेष बल दिया है ताकि उन्हें उद्योगों की आवश्यकतानुसार और अधिक सक्षम बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे रूचि के अनुसार अपने कौशल में निखार लाएं ताकि उन्हें लाभकारी रोज़गार उपलब्ध हो सके। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष विश्व युवा कौशल दिवस का विषयवस्तु ‘जीवन, कार्य और सतत विकास के लिए प्रज्ञता और कौशल’ है। उन्होंने कहा कि इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य विश्व के युवाओं के मध्य विभिन्न प्रकार के कौशल को प्रोत्साहन प्रदान करना है ताकि उन्हें रोज़गार के अधिक अवसर प्राप्त हों और वे अपने कौशल के बल पर अच्छा जीवन यापन कर सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में कौशल विकास निगम युवाओं के कौशल विकास पर विशेष बल दे रहा है और युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सदैव कहते हैं कि हम कौशल विकास को जितना महत्व देंगे, उसी के अनुरूप हमारे युवा भी सक्षम बनेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक हिमाचल प्रदेश कौशल विकास परियोजना के अन्तर्गत 545 करोड़ रुपये के अनुबन्ध किए जा चुके हैं। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास परियोजना के अन्तर्गत एशियन विकास बैंक द्वारा 195 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, एशियन विकास बैंक की सहायता से सोलन जिला के वाकनाघाट में पर्यटन, आतिथ्य और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि उच्च कौशल विकास को केंद्र में रखते हुए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम ने लगभग 16000 हिमाचली युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वेब डिजाइनिंग, मशीन लर्निंग जैसे विषयों का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सरकारी संस्थानों और विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से लघु अवधि के अप-स्कीलिंग और मल्टी स्कीलिंग प्रशिक्षण शुरू किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास निगम ने दिव्यांगजनों के लिए ‘नवधारणा कार्यक्रम’ शुरू किया है जिसके अन्तर्गत खुदरा, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम प्रधानमंत्री विकास योजना के प्रदेश घटक का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने वाली एजेंसी है। उन्होंने कहा कि इस योजना का तीसरा चरण प्रगति पर है और इसके अन्तर्गत 16200 से अधिक युवाओं को नामित किया गया है। योजना के तीसरे चरण में प्रदेश के 1600 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। 


जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कौशल विकास निगम विश्व बैंक की सहायता से संकल्प कार्यक्रम संचालित कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेशभर में संस्थागत प्रणाली और कौशल इको सिस्टम का सुदृढ़ीकरण करना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में निगम ने हस्तशिल्प और हथकरघा निगम सीमित के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विशिष्ट कला और शिल्प कौशल के उन्नयन और विपणन क्षमता को 200 हितधारक कारीगरों तक बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मण्डी जिले के पधर में कौशल विकास निगम के प्रशिक्षुओं और निफ्ट कांगड़ा में प्रशिक्षुओं के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। उन्होंने पीटरहॉफ में उपस्थित कौशल विकास निगम के माध्यम से कार्यान्वित विभिन्न पाठयक्रमों के चुनिंदा प्रशिक्षुओं और लाभार्थियों से भी बातचीत की। उन्होंने इस अवसर पर कौशल विकास निगम के मोबाइल एप और ई-पत्रिका का भी विमोचन किया। उन्होंने इस अवसर पर कौशल उन्नयन गतिविधियों और परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न संगठनों को भी सम्मानित किया।

2- सीएस के बाद डीजीपी और फिर सीएम की बारी: विक्रमादित्य 

शिमला ग्रामीण के युवा व तेजतर्रार विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव और अधिकारियों को बदल कर सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है। यह सरकार तीन महीने की मेहमान है। मुख्य सचिव के बाद अब डीजीपी की बारी है, उसके बाद मुख्यमंत्री को भी जनता पद से हटाने वाली है, फिर तीनों छुट्टियां मनाएं। सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक है। विधायक ने कहा कि शिमला, कुल्लू और मंडी के बागवानों की परेशानियों के लिए बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह और प्रदेश सरकार जिम्मेदार हैं। महेंद्र सिंह क्षेत्रवाद से ग्रस्त हैं। उन्हें अपने क्षेत्र के अलावा कुछ नजर नहीं आता। सेब सीजन के लिए सरकार ने कोई तैयारी नहीं की। मंत्रिमंडल की बैठक में कार्टन पर जीएसटी को 18 से 12 फीसदी कर छह फीसदी की छूट देने को उन्होंने धोखा बताया। उन्होंने कहा कि 90 फीसदी बागवान उधार कार्टन खरीदते हैं, जबकि 6 फीसदी की छूट सिर्फ एचपीएमसी से कार्टन खरीदने पर मिलेगी। उन्होंने 1,400 करोड़ के प्रोजेक्ट में बंदरबांट के आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर इसकी जांच करवाएगी। ओडी, नारकंडा, मनाली में सीए स्टोर के भूमि पूजन हुए, मगर एक का भी निर्माण नहीं किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि वे रिवाज बदलूंगा नारा लेकर सरकार को रिपीट करवाने के दावे कर रहे हैं। प्रदेश की रीढ़ 4,500 करोड़ की सेब की आर्थिकी को बरबाद कर दिया गया है। इसका खामियाजा उन्हें आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा। 

3- शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिला से अग्निवीरों की भर्ती।

भारतीय सेना भर्ती कार्यालय शिमला के निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने बताया कि भारतीय थल सेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिला से संबंधित युवाओं के लिए 12 से 21 अक्तूबर तक प्रीथी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर, जिला शिमला (हिप्र) में आयोजित की जाएगी। भर्ती रैली में अग्निवीर सिपाही सामान्य ड्युटी, अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर टैक्नीकल, टैक्नीकल तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं व अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास के पदों की भर्ती की जाएगी, जिसकी सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन जनवरी, 2023 में प्रस्तावित है।
इन भर्ती रैलियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की विभागीय वैबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकरण की प्रक्रिया पहली अगस्त से 30 अगस्त तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना तथा पुरानी सेना भर्ती योजना में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की पात्रता तथा अन्य शर्तें ज्वाइन इंडियन आर्मी वैबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने सेना भर्ती में भाग लेने के सभी इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे अपना पंजीकरण करवाने से पहले सेना की वैबसाइट पर भर्ती के लिए पात्रता व अन्य शर्तों का अवलोकन अवश्य कर लें। उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे दलाल और धोखेबाज लोगों से दूर रहें और नशीले पदार्थों के सेवन से बचें। कर्नल शलव सनवाल ने बताया कि अग्निपथ योजना में आईटीआई पास (तकनीकी पद) के युवाओं को भी अग्निवीर बनने का सुनहरा अवसर है। अग्निवीर तकनीकी पदों के लिए सेना ने शैक्षणिक योग्यता में मौजूदा योग्यता के अतिरिक्त आईटीआई कोर्स और डिप्लोमा की योग्यता को भी समाविष्ट किया है तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 8वीं पास रखी है।

अग्निवीर तकनीकी पद के लिए आईटीआई कोर्स और डिप्लोमा धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। भर्ती के दौरान इन्हें बोनस अंक दिए जाएंगे। भारतीय सेना भर्ती कार्यालय शिमला ने शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के युवाओं के लिए भर्ती का शैड्यूल जारी कर दिया है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा सेना की विभागीय वैबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण विंडो 30 दिनों के लिए खुली रहेगी। शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के जो युवा पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं, वे अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी तथा अग्निवीर ट्रेडसमैन 10वीं व अग्निवीर ट्रेडसमैन 8वीं पास के पदों के लिए पंजीकरण करवा सकते हें। उन्होंने बताया कि जिनका जन्म 1 अक्तूबर, 1999 से 1 अप्रैल, 2005 के बीच हुआ है, ये वैबसाइट पर प्रकाशित रैली अधिसूचना के मुताबिक पात्रता मापदंड के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। कर्नल शलव सनवाल ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए भर्ती का स्थल बदला जा सकता है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर महिला सैनिक पुलिस की भर्ती रैली की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

4- नए मुख्य सचिव आरडी धीमान ने शुक्रवार को संभाला पदभार, पूर्व चीफ सेक्रेट्री ने दी बधाई।

हिमाचल प्रदेश सरकार के नए मुख्य सचिव आरडी धीमान ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। पूर्व मुख्य सचिव रामसुभग सिंह फूलों का गुलदस्ता लेकर उन्हें बधाई देने सचिवालय पहुंचे। वहीं आरडी धीमान ने रामसुभग सिंह को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। आरडी धीमान को बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कहा कि चुनौतियां तो नौकरी में रहती ही हैं, उन्होंने प्रदेश सरकार के हर विभाग में काम किया है। जो कर्तव्य सरकार ने

उन्हें दिया है उसे वह अच्छी तरह से निभा पाएंगे। सरकार की पॉलिसी को लागू करने, समय-समय पर मॉनीटर करना और समीक्षा भी की जाएगी। इसके लिए उन्हें मीडिया का भी सहयोग चाहिए। आरडी धीमान ने कहा कि कोविड को लेकर प्रदेश में अभी अलार्मिंग स्थिति नहीं है। मॉनीटरिंग की जा रही है। यदि मामले बढ़ते हैं तो इसको लेकर फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरूवार देर शाम अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा एवं उद्योग आरडी धीमान को हिमाचल प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया। वहीं, रामसुभग सिंह को मुख्य सचिव के पद से हटाकर प्रदेश सरकार में प्रधान सलाहकार (प्रशासनिक सुधार) बनाया गया। मुख्य सचिव बने आरडी धीमान 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से ऊना जिले के धलवाड़ी के रहने वाले हैं। गौर हो कि अगस्त, 2021 में अनिल खाची को हटाकर रामसुभग सिंह को मुख्य सचिव, जबकि खाची को राज्य चुनाव आयुक्त बनाया गया था। रामसुभग सिंह 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 

5- प्रदेश में आएगा 977.47 करोड़ रुपए के निवेश, इन उद्योगों को मंजूरी...

हिमाचल प्रदेश में लगभग 977.47 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है और इससे लगभग 3793 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 24वीं बैठक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्राधिकरण ने नए उद्योग स्थापित करने और मौजूदा इकाइयों के विस्तार से सम्बन्धित 18 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। इनमें लगभग 977.47 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है और लगभग 3793 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे जोकि यह दर्शाता है कि आर्थिकी में आए धीमेपन के बावजूद राज्य निवेश को निरन्तर आकर्षित करने में सफल रहा है। प्राधिकरण द्वारा मैसर्ज शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड (इकाई-दो) को सोलन जिला की नालागढ़ तहसील के उपरला नंगल गांव में पेंट प्राइमर के विनिर्माण, मैसर्ज जेगस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड को सोलन जिला की बद्दी तहसील के दावनी औद्योगिक क्षेत्र में एपीआई के विनिर्माण, मैसर्ज बायोट्रेंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को कांगड़ा जिला की डाडासीबा तहसील के चनौर गांव में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बायोमास पैलेट्स के विनिर्माण, मैसर्ज अंजुश्री लाइफ साईसिंस प्राइवेट लिमिटेड को सोलन जिला की नालागढ़ तहसील के मंझोली औद्योगिक क्षेत्र में एपीआई बल्क ड्रग्स एवं सम्बद्ध उत्पादों के उत्पादन, मैसर्ज मिंटमिस्ट पैट्रो एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर एलएलपी को सोलन जिला की नालागढ़ तहसील के मंझोली औद्योगिक क्षेत्र में इथेनोल के उत्पादन, मैसर्ज क्रायस हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड को सोलन जिला की बद्दी तहसील के मलपुर गांव में दवाओं, कैप्सूल, सॉफ्टजेल कैप्सूल, पाउडर और लिक्विड के उत्पादन, मैसर्ज एआरओ ऑयल्स इंटरनेशनल को शिमला जिला की रोहड़ू तहसील के चाक उकली गांव में सिडार वुड ऑयल के उत्पादन, मैसर्ज एल्यूटेक पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड इकाई-तीन को सोलन जिला की नालागढ़ तहसील के दादी कानियां गांव में एल्यूमीनियम फॉयल स्टॉक एवं एल्यूमीनियम फॉयल शीट, मैसर्ज आरआर केबल लिमिटेड को ऊना जिला की घनारी तहसील, गगरेट के गांव देवनगर में विद्युत पंखों के विनिर्माण, मैसर्ज ऑर्गेनिक लैब्ज़ प्राइवेट लिमिटेड को कांगड़ा जिला के औद्योगिक क्षेत्र कंदरोड़ी में एंटी कैंसर, एंटी टीबी, क्रिटीकल केयर इत्यादि के विनिर्माण, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के किरपालपुर औद्योगिक क्षेत्र के मैसर्स मैडवॉर कैप्स को ईएचजी कैप्स के उत्पादन, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के किरपालपुर औद्योगिक क्षेत्र के मैसर्स फॉरच्यूनर पेपर प्रोडक्ट को कॉरूगेटिड बॉक्स व मोनोकार्टन के उत्पादन, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के किरपालपुर औद्योगिक क्षेत्र के मैसर्स टासमैड इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड को दवाओं व कैप्सूल के उत्पादन, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के औद्योगिक क्षेत्र प्लासरा के मैसर्स एपीजी ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड को कैमिकल आधारित एपीआई उत्पाद बनाने, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के अदुवाल

औद्योगिक क्षेत्र के मैसर्स भारत स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड को इथेनॉल, पॉवर जनरेशन फॉर कैप्टिव यूज, डीडीजीएस, कार्बनडाइऑक्साइड के उत्पादन और जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के प्लासरा औद्योगिक क्षेत्र के मैसर्स एशकेम ऑरगेनिक्स को एपीआई विनिर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में विस्तार प्रस्तावों के अंतर्गत जिला सोलन की तहसील बद्दी के ग्राम टिपरा में मैसर्स माइक्रो सीमलेस को सीमलेस ट्यूब तथा सम्बद्ध इंजिनियरिंग ऑटो कंपोनेंट्स आदि के निर्माण और जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के ग्राम थंथेवाल के मैैसर्स इमैक्युल लाइफसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड को इंजेक्शन और क्लेरिथ्रोमाइसिन लियोफिलाइज्ड पाउडर फॉर साल्यूशन के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।  भारत सरकार द्वारा अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे में बीबीएन नोड के अनुमोदन के उपरान्त 1024 एकड़ भूमि को एसआईए (राज्य सरकार और एनआईसीडीसी) द्वारा विकसित किया जाएगा। उद्योग विभाग राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अधिक भूमि अधिग्रहण के प्रयास कर रहा है। निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने बैठक का संचालन किया। बैठक में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आर.डी. धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव राज्य कर एवं आबकारी ओंकार शर्मा, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

6- कुल्लू में छिपे NRI के हत्यारोपी, केरल पुलिस पंहुची तलाश में।

दुबई से लौटे एनआरआई के मर्डर केस में मोस्टवॉटेंड आरोपियों की तलाश में केरल पुलिस कुल्लू पहुंची है। केरल पुलिस को शक है कि भारतीय मूल के दुबई के नागरिक की हत्या के ये पांचों आरोपी कुल्लू में कहीं छुपे हैं। पुलिस को इनकी लोकेशन की डिटेल कुल्लू में मिली है। अब कुल्लू पुलिस ने सोशल मीडिया में आरोपियों की पहचान बताने के लिए मैसेज किया जारी किया है। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस से सांझा करें। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। यह मामला 27 जून का है जब केरल के करसागोड़ जिले में किडनैपिंग के बाद एक एनआरआई की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में

दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि पांच आरोपी फरार हैं। अबु बैकर सिद्दिक नाम के एनआरआई को दुबई से लौटने पर मजबूर किया गया था।
हुआ यूं कि आरोपियों की गैंग ने सिद्दिक के भाई और रिश्तेदार को किडनैप कर लिया था। दोनों को छोड़ने के बदले आरोपियों ने सिद्दिक को दुबई से केरल आने पर मजबूर किया और बाद में सिद्दिक जैसे ही अपने घर मूगू इलाके में पहुंचा तो आरोपियों ने उसे किडनैप किया और भाई और रिश्तेदार को छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने सिद्दिक की पिटाई की और अधमरी हालत में एक कार में एक निजी अस्पताल के बाहर छोड़ दिया.इस दौरान सिद्दिक की मौत हो गई। अब कुल्लू में केरल पुलिस ने डेरा डाला है और स्थानीय पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस की तरफ से  कुल्लू थाने के एसएचओ का नंबर 8219663182 और केरल पुलिस के फोन नंबर 9633102787 और 9497921629 साझा किए गए हैं।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-