हिमाचल- बिगड़ गया वित्तीय संतुलन... ddnewsportal.com
हिमाचल- बिगड़ गया वित्तीय संतुलन...
फिर एक हजार करोड़ रूपये के कर्ज लेने की तैयारी में सरकार
छठा वेतन आयोग हिमाचल प्रदेश सरकार के वितीय संतुलन को डगमगा गया है। यही कारण है कि सरकार नए साल के पहले ही माह में फिर से 1000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने की तैयारी कर रही है। इससे राज्य पर कर्ज का बोझ करीब 64,544 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार ने बीते दिसम्बर माह माह में भी 1000 करोड़ रुपए और उससे पहले
गत नवम्बर माह में 2000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन आयोग सिफारिशों का लाभ जनवरी माह से दे रही है, जिसकी अदायगी फरवरी माह में 28 फीसदी डीए के साथ की जानी है, ऐसे में वित्तीय संतुलन बिगड़ने के कारण सरकार को फिर कर्ज लेने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। कैग भी सरकार को बार-बार कर्ज लेने के लिए सरकार को लताड़ लगा चुकी है लेकिन वित्तीय अदायगियां
बढ़ने से कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। गौर हो कि राज्य पर वर्ष 2013-14 के अंत तक 31,442 करोड़ रुपए कर्ज था, जो साल दर साल बढ़ते हुए 64,544 करोड़ रुपए तक पहुंचने वाला है। ऐसे में चुनावी वर्ष में घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए भी बजट की व्यवस्था भी सरकार ने सुनिश्चित करनी है ताकि चुनाव से पूर्व फीते काट सकें।