हाटियों की मांग के साथ नड्डा....... 09 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
हाटियों की मांग के साथ नड्डा.......
09 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
जयराम शरीफ आदमी: नड्डा
रात को भी नही सोयेंगे: जयराम
राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले हाटी
भाजपा ने ऐसे को लगाया गले: सिसोदिया
अष्टमी: भक्तों ने खोल दिये दिल
नौकरी का सादा आवेदन
भयंकर आगजनी में 7 परिवार बेघर, मकान खाक
पांवटा में बढेंगे दूध के दाम
हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मे कार्यशाला
सिरमौर में आज 00 मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- शिमला में जेपी नड्डा से मिला हाटी का प्रतिनिधिमंडल, उठाई ये मांग...
शिमला पंहुचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शनिवार को केंद्रीय हाटी समिति की शिमला इकाई और सिरमौर हाटी विकास मंच का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। शिमला के सांसद एवम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवम शिलाई के पूर्व विधायक वर्तमान में हिमाचल सरकार में खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर की अध्यक्षता में जेपी नड्डा से मिले इस प्रतिनिधिमंडल ने गिरीपार के तीन लाख लोगों को जनजातीय अधिकार दिलाने की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बहुत ही विस्तार पूर्वक प्रतिनिधिमंडल की बात सुनी और कहा कि यह हिमाचल का
प्रमुख मुद्दा है और इसे मुझे हल करवाना है। इस अवसर पर सुरेश कश्यप ने विस्तारपूर्वक जगत प्रकाश नड्डा के साथ इस मुद्दे को उठाया और कहा कि यह एक चिरकालिक मांग है जो कि काफी समय से गिरिपार क्षेत्र के तीन लाख लोग उठा रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में सिरमौर हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा, महासचिव अतर सिंह तोमर, मंच के लीगल एडवाइजर एडवोकेट श्याम सिंह चौहान, हाटी रिसर्च विंग के अध्यक्ष डॉ बलबीर सिंह मंगटा, सह संयोजक और रिसर्च स्कॉलर आत्माराम भिल्टा और सचिव सतपाल चौहान , बलबीर राणा, राम लाल शर्मा, राजेश, कंवर सिंह प्रधान, बीडीसी चेयरमैन मेला राम शर्मा, शिवचंद शर्मा, प्रोफेसर बलदेव, पूर्व प्रधान कंवर सिंह, मोहर सिंह, अधिवक्ता राजेश चौहान, टीका राम शर्मा, स्वरूप नेगी आदि मौजूद रहे।
2- दुग्ध उत्पादक यूनियन पांवटा साहिब बढ़ायेगी दूध के दाम।
मंहगाई के इस दौर में दुग्ध उत्पादक भी परेशानी में है यही कारण है कि यूनियन ने दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। दरअसल, पांवटा साहिब में दूध उत्पादक यूनियन पांवटा साहिब की एक मीटिंग लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में संपन्न हुई। जिसमें दूध के रेट के बारे में विचार विमर्श हुआ। बैठक में चर्चा हुई कि जिस तरह पेट्रोल डीजल और पशुओं के लिए भूसा चारा दवाइयां आदि के महंगी हो गई है। भूसा का रेट लगभग 10 परसेंट से 30 पर्सेंट तक बढ़ गया है। इसलिए इन सब चीजों को मध्य नजर रखते हुए यूनियन में यह फैसला लिया गया है कि गाय का दूध 50 रूपये और भैंस का दूध 60 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचेंगे ताकि पशु पालकों का इन्कम का जरिया अच्छा हो सके। बैठक के दौरान दूध विक्रेताओं ने बताया कि महंगाई बढ़ती जा रही है और घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे
में अब दूध के दामों को बढ़ाकर ही उनकी आमदनी बढ़ सकती है। डेरी विक्रेताओं ने बताया कि भूसा का रेट 1400 के लगभग पहुंच गया है ऐसे में डेयरी संचालकों को नुकसान पहुंच रहा है। पांवटा में 87 दूध विक्रेता थे भूसा और चारा का रेट बढ़ने से 17 के लगभग दूध डेरिया बंद हो चुकी है, मात्र 70 डेरिया अभी बची हुई है। समय रहते यदि समाधान नहीं हुआ तो इन डेरियों को भी बंद करना पड़ेगा। विक्रेताओं ने बताया कि पैकेट वाला दूध भी बाजार में 62 से 65 में बेचा जा रहा है जबकि यहां से दूध उत्तराखंड लगभग 25 रूपये बेचा खरीदा जा रहा है। ऐसे में दूध विक्रेताओं को नुकसान हो रहा है। बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अब लोगों को अच्छा दूध दिया जाएगा और दाम 50 से 60 रूपये रखा जाएगा, जिसके लिए 15 अप्रैल को एक बड़ी बैठक की जाएगी, जिसमें सभी दूध विक्रेताओं को बुलाया जाएगा।
3- हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।
हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह पांवटा साहिब के हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मे दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ समूह की निदेशक डाॅ प्रीति गुप्ता द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। पहले दिन फार्मासियुटिकल्स की कार्यशाला आयोजित हुई जिसमे एसिस्टेंट प्रोफेसर रूपाली राणा द्वारा विद्यार्थियों को HPCL तकनीक पर लेक्चर दिया गया। उसके बाद एसिस्टेंट प्रोफेसर विजेता द्वारा एनालिटिकल
इस्ट्रूमेंट का डेमोंस्ट्रेशन दिया गया। सभी विद्यार्थियो ने एचपीसीएल और केमिस्ट्री के इंस्ट्रूमेंट्स का प्रयोग करना सीखा। दूसरे दिन फार्मास्यूटिकल्स की कार्यशाला का एसिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ सतिन्द्र कौर ने शुभारम्भ किया। उन्होंने टेबलेट्स, उसका डवैलुएशन और डिफेक्ट पर लेक्चर दिया। एसिस्टेंट प्रोफेसर नरेन्द्र और प्रोमिल द्वारा टेबलेट्स की मेनुफेक्चरिंग और डवैलुएशन पैरामीटर का अध्ययन विभिन्न सेपरेट्स द्वारा करवाया गया। सभी विद्यार्थियों ने उत्सुकता और उत्साह से कार्यशाला में भाग लेकर अहम् जानकारियां हासिल की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डाॅ उज्जवल नौटियाल ने विद्यार्थियों को ऐसे शिक्षाप्रद कार्यक्रम भविष्य में भी करवाने का आश्वासन दिया।
4- शिलाई- रांगुआ गांव में 5 लाख रूपये से बनेगा सामुदायिक भवन: हर्ष वर्धन
हिमाचल प्रदेश में चुनावी साल में नेताओं का जनता के दरबार में जाना शुरू हो चुका है। विधायक व पूर्व विधायक सहित पार्टी के नेता जनता के बीच पंहुच रहे हैं। इसी कड़ी मे सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने भी जन संपर्क अभियान चलाया हुआ है। इस
अभियान के तहत शनिवार को विधायक आपने गृह क्षेत्र मस्तभोज की पंचायतों के दौरे पर रहे। इस दौरान रांगुआ गांव में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक ने गांव में सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रूपये देने की घोषणा भी की। स्थानीय निवासी कमल शर्मा ने बताया कि शिलाई के विधायक ठाकुर हर्ष वर्धन चौहान का अपने गृह शेत्र मस्तभोज के रांगुवा गांव मे समस्त ग्रामवासियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने गाँव रांगुवा की समस्त जनता को अपने आशिर्वाद स्वरूप 5 लाख रुपए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए और एक लाख रुपये गुगा महाराज के
मन्दिर प्रांगण के लिए देने की घोषणा की। साथ ही एक पेयजल स्टोर टैंक बनाने तथा महिलाओं की मांग पर 15 हजार रुपए महिला मंडल को प्रदान किए। उन्होंने ग्रामीणों की तरफ से विधायक का आभार प्रकट किया है। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य जगत सिंह पुंडीर, माशू पंचायत के प्रधान सुनील चौहान, गुलाब सिंह भंडारी आदि सहित अनेकों गणमान्य और ग्रामीण मौजूद रहे।
5- नाहन- एनएसयुआई ने सिरमौर में मनाया स्थापना दिवस, बाटें मरीजों को फल।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संग़ठन सिरमौर के कार्यकर्ताओं द्वारा सिरमौर जिले में स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर एनएसयूआई संस्थापक स्वर्गीय इंदिरा गांधी को याद किया गया व उनको पुष्पांजलि अर्पित की गई। स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय नाहन में एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में मरीजों को फल बांटे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि 9 अप्रैल 1971 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने NSUI की स्थापना की थी और आज पूरे भारत मे संग़ठन उनके द्वारा बताए गए मार्ग और विचारधारा पर चलकर छात्र हित के लिए कार्य कर रहा है। इस दौरान NSUI जिला उपाध्यक्ष शुभम शर्मा, राहुल, जिला महासचिव अंकुर चौहान, सचिव विक्रम शर्मा, नाहन केम्पस अध्यक्ष आदित्य, रितिक, संजय, पीयूष, रजनीश, कशिश, मनदीप, हितेश, रोहित आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(हिमाचल)
1- जयराम शरीफ आदमी हैं, बोलने में कम और काम करने में अधिक रखते हैं ध्यान: नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को शिमला में रोड शो से हिमाचल प्रदेश में चुनावी शंखनाद कर दिया है। अनाडेल से पीटरहॉफ तक नड्डा का रोड शो हुआ। नड्डा विधानसभा से पीटरहॉफ तक ओपन जीप में गए। रोड शो में कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा का प्रदर्शन भी किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ पहुंचे। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि जयराम शरीफ आदमी हैं, बोलने में कम और काम करने में अधिक ध्यान रखते हैं। मैं और अनुराग ठाकुर जयराम ठाकुर के वकील बनकर भारत सरकार में खड़े रहते हैं। नड्डा ने कहा कि 2022 में ही एम्स को समर्पित करेंगे। नड्डा ने कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं। हिमाचल में भी रहे हैं। वैक्सीनेशन में प्रथम आना कोई छोटी बात नहीं है। नेता की काम करने की क्षमता हो तो हो सकता है। आज जयराम ठाकुर ने जल जीवन मिशन में 8 लाख 40 हज़ार लोगों को पानी का कनेक्शन दिया। कार्यकर्ता इन आंकड़ों को लेकर जाएं। हम मंत्री या विधायक जी कहने नहीं आए हैं। हम सेवा करने आए हैं। मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना में 10,200 लोगों को रोजगार दिया है। जयराम सरकार ने इतना अच्छा काम
किया है, लोगों तक ये जानकारी पहुंचाएं। ये बदलता हिमाचल है। कभी सोचा था कि हिमाचल को लेवल 3 का ट्रॉमा सेंटर मिला है। शिमला स्मार्ट सिटी के लिए जयराम ने खुद 190 करोड़ दिए हैं। कभी हमारे लोग सोच सकते थे कि लोगों की शिमला में अपनी सरकार होगी। ये वंचितों को हक दिलाने वाली सरकार है। कई बार सोचता था कि गाड़ी कहां पर पार्क करें। अब गाड़ियों की पार्किंग की बेहतरीन व्यवस्था है। ये बदलता शिमला है।
धर्मशाला की स्मार्ट सिटी में भी नए आयाम स्थापित हुए हैं। हम अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। दूसरी पार्टी भाई को भाई से लड़ा रही है। क्षेत्र के नाम पर लोगों से लड़ा रही है। चुनाव में चूना लगा देते थे। पाइप लगा देते थे, उसमें पानी छोड़ते थे। परिवारवाद, सम्प्रदायवाद ये सब कांग्रेस ने शुरू किया।
अगर आज मास्क नहीं लगा रहे हैं तो ये ताकत मोदी ने दी है। कईं महामारियों की दवा आने में बहुत वक्त लग गया। कोविड में तो दो वैक्सीन है। हमारे सामने खड़े लोगों के पास न ताकत है, न नीति है, न नियम हैं, न कार्यक्रम हैं। नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड में आप की 70 में से 68 पदों पर जमानत जब्त हुई है। कांगेस ने हमेशा सत्ता में आने के बाद हिमाचल का हक छीना, जबकि भाजपा ने हक दिलाया। चाहे स्पेशल केटेगरी का दर्जा दिलाने का मामला हो या अन्य मसले हो।
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को शिमला पहुंचे। उनका हेलिकॉप्टर अन्नाडेल में उतरा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, अविनाश राय खन्ना और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। 15 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं में खूब जोश दिखा। इसके बाद रोड शो निकाला गया।
2- रात को भी नही सोयेंगे, फिर से बनायेंगे सरकार: जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि रात को सोएंगे नहीं, अब सरकार को फिर से बनाने का काम पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार राज्यों की जीत के बाद पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल आए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं के बलिदान, नेतृत्व के प्रति आस्था और विश्वास ने भाजपा को इस मुकाम पर पहुंचाया है। प्रदेश छोटा है, पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री हिमाचल से हैं। नरेंद्र मोदी प्रधाममंत्री हैं जो अटल के बाद हिमाचल को अपना घर मानते हैं। कड़ी चुनौतियों के बावजूद हिमाचल
में आगे बढ़े हैं। प्रदेश के विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। वर्तमान सरकार ने पूर्व सरकारों के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं, यह जनता के सहयोग से ही संभव हो पाया है। विपक्ष के लोग काफी उछल-कूद कर रहे थे। वे कह रहे थे कि हम आ रहे हैं। पांच राज्यों में आने की बात कर रहे थे। जब वोट की गिनती हुई, सामने बैठे मित्रों को विधानसभा में नमस्कार किया तो जमीन ताकने लगे। नड्डा के नेतृत्व में चार राज्यों की जीत संभव हुई है। उनके अभिनंदन का यह मौका मिला है। कोविड से आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। हमें आर्थिक मदद मिल रही है। विशेष सहायता के रूप में राज्य को 800 करोड़ रुपये मिले हैं। रात को सोएंगे नहीं, अब सरकार को फिर से बनाने का काम पूरा करेंगे। नड्डा के नेतृत्व में सफल होंगे।
वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि साढ़े चार वर्षों में जयराम सरकार ने जो काम किए हैं, उन्हें जनता के बीच ले जाना है। चार राज्यों में चौका लगा, अब छक्का लगेगा। रात 11:40 बजे उन्होंने नड्डा से फोन पर बात की। उन्होंने समय दिया। आप आदमी पार्टी के अध्यक्ष समेत कई नेता भाजपा में आए। उन्होंने कहा कि रात के 12 बजे भी वे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के लोगों से मिल सकते हैं।
गोर हो कि चार राज्यों में जीत के बाद पहली बार नड्डा हिमाचल आए हैं। चुनावी जीत के बाद शिमला में नड्डा के सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया। नड्डा का रात्रि ठहराव शिमला में होगा। रविवार 10 अप्रैल को सड़क मार्ग से बिलासपुर जाएंगे। 10 अप्रैल को बिलासपुर जाते हुए नड्डा का नम्होल, टुटू, दाड़लाघाट, चमाकड़ी पुल में स्वागत किया जाएगा।
3- जिसे पार्टी से निकालने वाले थे, ऐसे को भाजपा ने लगाया गले: सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि ऐसा आदमी जिसके खिलाफ हम जांच कराने वाले थे और जिस व्यक्ति को हम पार्टी से निकालने वाले थे, ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने गले लगाकर अपनी पार्टी
में स्वागत किया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि रात को 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पार्टी के ऐसे व्यक्ति को भाजपा में शामिल करते हैं, जिसके खिलाफ पार्टी को शिकायतें मिली हुई हैं कि वे महिलाओं से गंदी बातें करते थे।
4- चैत्र नवरात्र अष्टमी- एक लाख भक्तों ने शक्तिपीठों पर दिल खोलकर किया दान।
हिमाचल प्रदेश की शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओं की लाइनें लगी रहीं। शनिवार को श्रीनयनादेवी जी मंदिर में 30 हजार, छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में करीब 10 हजार, ज्वालामुखी में 35 हजार, नंदिकेश्वर धाम चामुंडा और बज्रेश्वरी मंदिर में 10-10 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। ज्वालामुखी, चामुंडा देवी और बज्रेश्वरी मंदिर के कपाट सुबह चार बजे से श्रद्धालुओं के
माता बालासुंदरी त्रिलोकपुर सिरमौर।
लिए खोल दिए गए थे। श्री नयनादेवी मंदिर के कपाट रात 2 बजे खोल दिए गए थे। ज्वालामुखी मंदिर के कार्यकारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि चैत्र के सातवें नवरात्र पर भक्तों ने 11 लाख 79 हजार 202 रुपये की नकदी और 500 ग्राम चांदी सहित 300 कनाडियन डॉलर, पांच न्यूजीलैंड डॉलर सहित दो अमेरिकन डॉलर माता के चरणों में भेंट किए। बज्रेश्वरी मंदिर के अधिकारी भुवनेश्वर शर्मा ने बताया कि सातवें नवरात्र पर माता के दरबार में 04 लाख 77 हजार 963 रुपये नकद चढ़ावा अर्पित किया गया है। शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में अब तक 46 लाख रुपये की नकदी, 22 ग्राम सोना और 3 किलो चांदी चढ़ाई गई है। मंदिर न्यास अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि भक्तों की ओर से मंदिर में दिल खोल के दान किया जा रहा है।
5- पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों की आठ हजार भर्तियों को सादे कागज पर आवेदन।
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों की आठ हजार भर्तियां करने के लिए नियम जारी कर दिए हैं। एसडीएम की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी मल्टी टास्क वर्करों का चयन करेगी। स्थानीय लोगों को भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी। सादे कागज पर प्रार्थना पत्र और आवश्यक प्रमाणपत्रों का आवेदन खंड शिक्षा अधिकारी या जिला उपनिदेशक के पास होगा। चयनित अभ्यर्थी के अलावा हर स्कूल में मेरिट आधार पर दो अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट बनाई जाएगी।
38 अंकों के आधार पर वर्करों का चयन होगा। दस माह तक प्रतिमाह 5625 रुपये का इन्हें मानदेय दिया जाएगा। एसएमसी के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित वर्करों को नियमित करने या नीति बनाने का दावा करने का अधिकार नहीं होगा। भर्ती से पहले रिक्त पदों को लेकर सभी स्कूलों को विज्ञापन जारी करने को कहा गया है। नियम सात के तहत उपमंडलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी भर्तियां करेगी। इस कमेटी का खंड विकास अधिकारी या संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल या हेडमास्टर को सदस्य सचिव बनाया गया है। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष को सदस्य बनाया गया है। यह तीन सदस्यीय कमेटी चयन करेगी। प्रधान सचिव शिक्षा रजनीश कुमार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों
की भर्ती 38 अंकों के आधार पर होगी। मेरिट आधार पर चयन किया जाएगा। जिन आवेदकों के परिवारों में सरकारी नौकरी में कोई नहीं होगा, उन्हें भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। घर से स्कूल की दूरी के आधार पर आठ अंक निर्धारित किए गए हैं। आवेदकों को इसके लिए ग्राम पंचायतों या कार्यकारी अधिकारी से प्रमाणपत्र लाना होगा।
जिस क्षेत्र में स्कूल है, वहां के स्थानीय निवासी को आठ अंक दिए जाएंगे। अन्य क्षेत्र के लोगों को दो से छह अंक मिलेंगे। आठवीं कक्षा पास आवेदक को आठ अंक और पांचवीं कक्षा पास को पांच अंक दिए जाएंगे। विधवा अनाथ और दिव्यांगों को आठ अंक मिलेंगे। वहीं, विषम परिस्थितियों में रहने वाले आवेदकों को पांच अंक दिए जाएंगे। पति से अलग रहने वाली महिला को तीन अंक मिलेंगे। यदि किसी आवेदक के परिवार की ओर से सरकारी स्कूल को भूमि दान में दी गई है, उन्हें भी आठ अंक मिलेंगे। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को तीन अंक दिए जाएंगे। बेरोजगार परिवार से संबंधित आवेदक को भी तीन अंक मिलेंगे।
6- हिमाचल में अग्निकांड- चार मकान खाक, 7 परिवार बेघर।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रामपुर ब्लॉक के दुर्गम क्षेत्र लबाना सदाना पंचायत में शनिवार को जंगल की आग रिहायशी क्षेत्रों में फैलने से चार मकान जलकर राख हो गए। इस घटना में सात परिवार बेघर हो गए हैं। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रिहायशी इलाकों में फैली आग पर काबू पाया, जिससे अन्य घर और गांव इसकी चपेट में आने से बच गए। घटना में लोगों के मकान के साथ ही घरों में रखा सामान भी जलकर राख हो गया है। आग गांव तक फैलने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
जानकारी के मुताबिक घटना रामपुर से 45 किलोमीटर दूर लबाना सदाना की है, जहां के जंगल में शनिवार दोपहर करीब दो बजे आग लग गई। इसी समय तेज हवाएं चलने से आग तेजी से जंगल के साथ-साथ सदाना गांव तक पहुंच गई। इससे पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोग गांव में फैली आग को रोकने के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन अंधड़ के कारण आग ने थोड़े ही समय
में गांव के चार मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पूरे गांव के जलने का खतरा मंडरा रहा था। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को गांव में फैलने से रोका और काबू पाया। इस अग्निकांड में सात परिवार बेघर हो गए हैं। साथ ही घरों के साथ सारा सामान भी जल गया है। इसमें कपड़े, फर्नीचर, जेवरात शामिल हैं। इसकी सूचना मिलते ही रामपुर से एसडीएम सुरेंद्र मोहन और डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर घटना स्थल के लिए रवाना हुए। इसके साथ ही रामपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी रवाना हुई। रामपुर से घटना स्थल की दूरी करीब 45 किलोमीटर होने से फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही चारों घर जलकर राख हो गए। हालांकि ग्रामीणों ने आग को गांव के क्षेत्र में बुझा दिया है लेकिन जंगल में अभी भी आग नहीं बुझी है। अब सात परिवारों के सामने अपने भविष्य की चिंता रही है। लोगों ने प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के मदद की मांग उठाई है। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया तेज अंधड़ के कारण जंगल की आग ने सदाना गांव के चार मकान जलकर पुरी तरह नष्ट हो गए। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत में 15-15 हजार नगद के साथ तिरपाल और कंबल वितरित किए गए हैं।
7- हिमाचल- ट्रक चालक पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला।
हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों में क्राईम का जहर घुलने लगा है। नशा और अन्य मामले प्रदेश मे बढ़ते जा रहे हैं। कुछ मामले ऐसे भी सामने आ रहे हैं जिससे प्रदेश की शांति भंग हो रही है। प्रदेश के बिलासपुर जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मामला कैंची मोड़ नयनादेवी रोड पर देर रात को सामने आया जब एक ट्रक चालक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ। जानकारी के मुताबिक स्वारघाट थाना के अंतर्गत बीती गुरुवार रात कैंची मोड़ नयनादेवी संपर्क सड़क पर अज्ञात हमलावरों ने ट्रक चालक पर तेजधार हथियारों से हमला किया है। हथियारों के कारण ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को 108 के माध्यम से सी.एच.सी घवांडल पहुंचाया गया। जहां से उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। चंडीगढ़ के पी.जी.आई अस्पताल में घायल चालक का उपचार किया जा रहा है। हमलावर इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके पर ही फरार हो गए। घायल ट्रक चालक की पहचान रोहित ठाकुर पुत्र जगदेव ठाकुर निवासी गांव धरा तहसील श्री नयनादेवी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। ट्रक चालक के पिता जगदेव सिंह ठाकुर ने बताया कि उनका बेटा रोहित ठाकुर जो कि ट्रक चालक है। बैहल से वह ट्रक में पशु चारा तुड़ी भर कर ला रहा था। जैसे ही घर के समीप धरा मोड़ पर पहुंचा वहां पर मोटर साइकिलों पर सवार अज्ञात हमलावरों ने ट्रक को रोक कर उसके ऊपर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची। स्वारघाट पुलिस ने इस केस की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के जांच दौरान अधिकारी एस.आई हरपाल सिंह ने बताया कि धरा मोड़ पर अज्ञात हमलावरों ने ट्रक चालक पर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल किया है। पुलिस आगामी कारवाई में जुट गई है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-