शिलाई- रांगुआ गांव में 5 लाख रूपये से बनेगा सामुदायिक भवन- हर्ष वर्धन ddnewsportal.com

शिलाई- रांगुआ गांव में 5 लाख रूपये से बनेगा सामुदायिक भवन- हर्ष वर्धन ddnewsportal.com

रांगुआ गांव में 5 लाख रूपये से बनेगा सामुदायिक भवन 

शिलाई क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने की घोषणा, ग्रामीणों ने जताया आभार।

हिमाचल प्रदेश में चुनावी साल में नेताओं का जनता के दरबार में जाना शुरू हो चुका है। विधायक व पूर्व विधायक सहित पार्टी के नेता जनता के बीच पंहुच रहे हैं। इसी कड़ी मे सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के

विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने भी जन संपर्क अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत शनिवार को विधायक आपने गृह क्षेत्र मस्तभोज की पंचायतों के दौरे पर रहे। इस दौरान रांगुआ गांव में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक ने गांव में सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रूपये देने की

घोषणा भी की। स्थानीय निवासी कमल शर्मा ने बताया कि शिलाई के विधायक ठाकुर हर्ष वर्धन चौहान का अपने गृह शेत्र मस्तभोज के रांगुवा गांव मे समस्त ग्रामवासियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने गाँव रांगुवा की समस्त जनता को अपने आशिर्वाद स्वरूप 5 लाख रुपए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए और एक लाख रुपये गुगा महाराज के मन्दिर प्रांगण के लिए देने की घोषणा की। साथ ही एक पेयजल स्टोर टैंक

बनाने तथा महिलाओं की मांग पर 15 हजार रुपए महिला मंडल को प्रदान किए। उन्होंने ग्रामीणों की तरफ से विधायक का आभार प्रकट किया है। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य जगत सिंह पुंडीर, माशू पंचायत के प्रधान सुनील चौहान, गुलाब सिंह भंडारी, रघुवीर चौहान आदि सहित अनेकों गणमान्य और ग्रामीण मौजूद रहे।