चल जाएगी कल से निजी बसें- ddnewsportal.com
चल जाएगी कल से निजी बसें
ऑपरेटर्स यूनियन ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद वापिस ली हड़ताल।
बीते तीन मई से जारी निजी बस ऑपरेटर्स यूनियन की हड़ताल खत्म हो गई है। अब कल से प्रदेश मे निजी बसों के पहिये भी चल पडेंगे। यह जानकारी समन्वय समिति के चेयरमैन मामराज शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि आज
युनियन की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर के साथ बैठक हुई जिसके बाद सीएम के आश्वासन पर यूनियन ने हड़ताल वापिस लेने का निर्णय लिया है। वहीं जिला सिरमौर निजी बस ऑपरेटर सोसाइटी के सचिव अखिल शर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर के सभी बस ऑपरेटर्स को सूचित किया जाता है कि सरकार द्वारा हमारी अधिकांश मांगों
को मान लिया गया है। आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर से प्रदेश कार्यकारिणी की बात हुई और अच्छे से हमारी बात सुनी गई और जो प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा मांग की गई उसको जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। उसके बाद हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर्स संघ ने समस्त हिमाचल में निजी बसों की सेवाएं जारी करने के लिए आदेश दिया है। जिला सिरमौर के भी सभी बस ऑपरेटर से निवेदन है कि आप कल से अपनी बसों का संचालन सुचारू रूप से करें।