ट्रैफिक पुलिस को गर्मी मे शरबत से ठंडक- ddnewsportal.com
ट्रैफिक पुलिस को गर्मी मे शरबत से ठंडक
रोटरी पांवटा ने गुरू अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर छबील लगाकर की सेवा।
रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा बहरहाल, विश्वकर्मा चौक, बद्रीपुर चौक और कुल्हाल चेक पोस्ट पर गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर छबील लगाकर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को मीठा पानी वितरित किया। रोटरी
प्रेजिडेंट अरविंद्र सिंह मारवाह ने कहा कि इस समय गर्मी को देखते हुए रोटरी क्लब द्वारा यह कदम बढ़ाया गया। कोरोना काल के दौरान ट्रैफिक पुलिस और पुलिस कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है। वह अपनी जान की
परवाह किए बगैर देश की जनता की सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद सिंह मारवाह, रोटेरियन दमन कोहली और रोटरेक्ट क्लब के सदस्य भारती शर्मा, गुरलीन कौर, भार्गव तोमर, धनप्रीत कौर भी मौजूद रहे। रोटरी क्लब पांवटा साहिब की तरफ से इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन दमन कोहली और रोटेरियन गुरप्रीत सिंह का इस प्रोजेक्ट को स्पॉन्सर करने पर रोटरी प्रेजिडेंट ने उनका आभार प्रकट किया है।