इंद्रजीत सिंह मिक्का वार्ड नंबर-10 से उतरे चुनावी मैदान में ddnewsportal.com

इंद्रजीत सिंह मिक्का वार्ड नंबर-10 से उतरे चुनावी मैदान में ddnewsportal.com

इंद्रजीत सिंह मिक्का वार्ड नंबर-10 से उतरे चुनावी मैदान में

बतौर निर्दलीय प्रत्याशी भरा नामांकन, युवाओं के बीच है अच्छी पैंठ

पांवटा साहिब नगर निकाय चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन शनिवार को कुल 26 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किये। इनमें से वार्ड नंबर-10 से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी हिमाचल यूथ ब्रिगेड के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह मिक्का ने भी नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान मे अपनी ताल ठोंक दी है। नगर मे नशे के खिलाफ मुहिम चलाने वाले और युवाओं के बीच अच्छी पैंठ रखने वाले मिक्का ने अपनी माता के साथ एसडीएम कार्यालय पंहुचकर नामांकन दाखिल किया। गोर हो कि वार्ड मे गुरूद्वारा श्री कृपालशिला की स्थापना इंद्रजीत सिंह मिक्का के पिता बाबा सरदार हरभजन सिंह ने की थी और तभी से आज भी यहां रौजाना सैंकड़ों की संगत शीश नवाने आती है। ब्रिगेड ने शहर को नशा

मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया और युवाओं को नशे के दलदल मे धंसने से बचाया। यही कारण है कि युवाओं के साथ साथ अभिभावक भी ब्रिगेड के शुक्रगुज़ार है। बहरहाल, नगर के वार्ड नंबर-10 से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत सिंह मिक्का चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।