अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर से जवाब तलब ddnewsportal.com
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर से जवाब तलब
सरकार ने लिया संज्ञान, राज्य कबड्डी एसोसिएशन भी एक सप्ताह में देगा स्पष्टीकरण
राज्य कबड्डी एसोसिएशन और स्टार खिलाड़ी अजय ठाकुर के बीच शुरू हुए विवाद पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों को तलब किया है। सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस पर दोनों पक्षों से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। हिमाचल प्रदेश का दुनिया भर में नाम चमकाने वाले कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर इन दिनों कबड्डी एसोसिएशन के खिलाफ मुखर हैं। युवा सेवाएं
एवं खेल विभाग के निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों में सार्वजनिक बयानबाजी की जगह विभाग के समक्ष अपनी बात रखने को कहा गया है। मामले की जांच शुरू करने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी जाएगी। अजय ठाकुर के आरोपों को रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी से भी अवगत कराया गया है। एसोसिएशन सोसायटी एक्ट के तहत आती है। गोर हो कि अजय ठाकुर ने कबड्डी एसोसिएशन पर खिलाडियों के चयन को लेकर धांधली के आरोप लगाये थे और हिमाचल टीम की कप्तानी छोड़ दी। जिसके बाद विवाद और गहरा गया।