15 हजार शिक्षकों को सौगात....... 22 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

15 हजार शिक्षकों को सौगात.......  22 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर कर्मचारियों की मांग सौंपते अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डाॅ मामराज पुंडीर। एलटी और शास्त्री को टीजीटी का दर्जा मिल गया है।

15 हजार शिक्षकों को सौगात.......

22 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

कैबिनेट डिसिजन विस्तार से
कर्मचारियों को मंत्रिमण्डल में ये सौगात
मुख्‍यमंत्री पंहुचे बाढ़ग्रस्त इलाक़े में
डीसी-अधिकारियों को ये दिशा-निर्देश 
पुलिस में महिलाओं की भागीदारी ज़रूरी: सीएम
नये संसद भवन में हिमाचल की मिट्टी 
केजरीवाल-उनके मंत्री झूठे: अनुराग 
एलटी-शास्त्री को टीजीटी का दर्जा 
अब शिलाई-रेणुका जी में मुख्‍यमंत्री 
मस्तभोज को मिली मुद्रिका बस 
डेजी ठाकुर का नाहन में कार्यक्रम 
पूरा परिवार नशे का सौदागर
एक्सीडेंट: परिवार के चार सदस्यों की मौत


सिरमौर जिला में आज 20 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- पाँवटा-नाहन के बाद अब शिलाई-रेणुका जी आयेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।

जिला सिरमौर के उपायुक्त राम कुमार गौतम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर 26 अगस्त, 2022 को श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र तथा शिलाई विधानसभा क्षेत्र में समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिसमें

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उपायुक्त आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को प्रातः 11 बजे श्री रेणुका जी के मेला मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जबकि इसी दिन दोपहर बाद शिलाई में लोक निमार्ण

विभाग के विश्राम गृह में कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने जानकारी दी कि इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएगी जोकि प्रदेश की पिछले 75 वर्ष की विकास गाथा का व्याख्यान करेंगी। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में सरकार की विभिन्न जन हितैषी योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, सहायक आयुक्त घनश्याम दास शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

2- कफोटा: मस्तभोज को मुद्रिका बस, दो दिन तहसीलदार जामना में, बलदेव तोमर ने दी सौगात।

कफोटा उपमंडल के मस्तभोज में खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेब तोमर ने मस्तभोज के जामना सड़क को पक्का करने का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने सप्ताह में 2 दिन जामना में तहसीलदार बैठने व मुद्रिका बस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने हेल्थ सब सेंटर च्योग का लोकार्पण भी किया। यहां पंहुचने पर स्थानीय लोखों ने ढोल नगाडों से उनका भव्य स्वागत किया। जाखना में एक कार्यक्रम में लोगो को सम्बोधित करते हुए बलदेब तोमर ने कहा कि मस्तभोज क्षेत्र से एक ही परिवार का 60 साल तक शिलाई विधानसभा क्षेत्र में अधिपत्य रहा हैं। लेकिन उस परिवार ने शिलाई क्षेत्र का तो कहा पर अपने मस्तभोज क्षेत्र का भी विकास नही किया हैं। इस क्षेत्र में आज जो मूलभूत सुविधाएं हैं उसमें अधिकतर भाजपा सरकार ने करवाई हैं। ऐसा नही हैं कि इन 60 साल के लम्बे कार्यकाल में इनको सता के साथ मौका नही मिला। वर्तमान विधायक के स्वर्गीय पिता जी 35 साल विधायक रहे और उस दौरान वह कृषि व परिवहन जैसे अहम विभाग के मंत्री भी रहे। पर उन्होंने कुछ भी नही किया। उसके बाद उनके पुत्र ने इस 25 इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया पर अपने गांव को न सड़क से जोड़ा पाए। यहां तक कि महिला मंडल भवन तक नही बना पाए। महिला मंडल भवन भी जब मुझे 2012 में आपके आशिर्वाद से विधायक बनने का मौका मिला तो मेने विधायक निधि के यह कार्य करवाए हैं। शिलाई की जनता को सही मायने में

विधायक निधि का पता 2012 के बाद चला हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में पहली बार कोई गैर कॉंग्रेसी मुख्यमंत्री सरकार रिपीट करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से शिलाई विधानसभा क्षेत्र का भी चहुमुखी विकास हुआ हैं। जिसके आधार पर इस बार शिलाई विधानसभा क्षेत्र से कमल खिलना तय है। इस अवसर पर SDM कफोटा राजेश वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप राणा, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष मायाराम चौहान नम्बरदार, मण्डल महामंत्री कमलेश पुंडीर, ब्लाक समिति शिलाई उपाध्यक्ष बलबीर चौहान, ब्लाक समिति उपाध्यक्ष पावटा सुनील कुमार, पूर्ण ठाकुर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, रजनीश चौहान,  सतीश चौहान भाजयुमो जिला महामंत्री सतीश कपूर, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, दलीप नेगी, शूरवीर सिंह चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

3- पांवटा साहिब का द स्कॉलर्स होम स्कूल बना बैडमिंटन चैंपियन।

पाँवटा साहिब के अजौली में सम्पन्न हुई पांवटा ब्लॉक के अंडर-19 लडकों की खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल की टीम ने बैडमिंटन की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि 16 अगस्त से 19 अगस्त तक अजोली के विद्यालय में यह प्रतियोगिता हुई। वहां द स्कॉलर्स होम स्कूल की टीम ने बैडमिंटन में फाइनल मैच में ब्वॉय स्कूल, पांवटा को हराकर खिताब पर कब्जा किया। उन्होंने टीम के कोच रोहित शर्मा को भी बधाई दी। इससे पहले अंडर 14 लड़के और लड़कियों की प्रतियोगिता शिवपुर में हो रही थी वहां पर लडकों की टीम ने योगा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। Chess में भी द्वितीय स्थान प्राप्त

किया। एथलेटिक में गुरमन सिंह ने 100 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा Long jump मे तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 लड़कियों की टीम ने योगा में दूसरा स्थान प्राप्त किया। Chess मे भी दूसरा स्थान प्राप्त किया। अनन्या शर्मा ने हाई जंप में पहला स्थान प्राप्त किया। इस खेल प्रतियोगिता के परिणाम को देखते हुए स्कूल निर्देशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग व गुरमीत कौर नारंग ने बताया कि स्कूल के खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं जो उनके उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है तथा दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बनता है। इस अवसर पर स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक कुलदीप बतान, रोहित शर्मा, प्रवीण ठाकुर, निशा ठाकुर, लक्ष्मी शर्मा व ज्ञान सिंह तोमर को भी हार्दिक बधाई दी।

4- पाँवटा साहिब के कन्या पाठशाला में इस संगठन ने छात्राओं को दी ये अहम जानकारी...

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन जिला सिरमौर की और से राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब में छात्राओं व स्टाफ़ के साथ महिलाओं के अधिकारों का हनन, महिलाओं के अधिकारों, महिलाओं के लिए बनाए गए कानून, नशीली दवाओं व नशीले पदार्थ के उपयोग से हानि एवं यातायात नियमों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन अध्यक्ष एम,आई, खान ने उपस्थित सभी को जागरुक करते हुए आज के युग मे नशे से बिगड़ते हुवे हालात पर रोशनी डालते हुए भिन्न भिन्न प्रकार के नशे की जानकारी दी। उन्होंने सभी प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन करने से शरीर एवं जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव एवं इससे सम्बन्धित कानून से अवगत करवाते हुए बताया की बड़ी संख्या में आज का युवा वर्ग नशे की लत में पड़ गया है। नशा एक बहुत भयानक बीमारी है जिसको व्यक्ति स्वयं ग्रहण करता है और नशे की लत पड़ने पर व्यक्ति अपना सब कुछ दावँ पर लगाते हुए अपना जीवन बरबाद कर लेता है। इसलिए उन्होंने नशे को नही अपनाते हुए इससे दूर रहने के टिप्स दिये तथा हर प्रकार के नशीले पदार्थ व अन्य अपराधों को अपनी हिचक, शर्म, चुप्पी ओर डर को दूर करके पुलिस को शिकायत करने और उनको पकड़वाने में सहयोग करने का आह्वान किया। इसके साथ ही महिलाओं के अधिकारों के हनन, महिलाओं के अधिकार व महिलाओं के लिए बनाए गए

विशेष कानून के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया की आज के युग में प्रत्येक महिला को अपने अधिकारों के बारे में ज्ञान होना जरूरी है। महिलाओं के विरुद्ध होने वाले हर प्रकार के अपराधों के विषय मे जागरूक होने की आवश्यकता है। आज के युग में महिला औऱ पुरुष को समानता का अधिकार है लेकिन महिलाएं बराबरी पर तभी आएगी जब महिलाएं खुद से जुड़े मुद्दों को खुद पहचानेगी। अगर महिलाएं अपना अधिकार सही से जान ले तो समाजिक ताना बाना खुद ही सुदृढ़ हो जाएगा। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों एवं मोटर वाहन अधिनियम/कानून के बारे विस्तार पूर्वक  बताया गया। दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट जरूर पहनने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष एम आई खान,  दलजीत सिंह, हंस राज, सतपाल, वीरेन्द्र, सतीश कुमार के अतिरिक्त शिक्षा संस्थान का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। 

5- नहरें सूखने से किसानों को नहीं मिल रहा पानी: हरप्रीत

भाजपा की सरकार अपने आप को किसानों की हितेषी सरकार कहती नही थकती लेकिन धरातल पर सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है। यह बात कांग्रेस के जिला महासचिव हरप्रीत सिंह रतन ने भुंगरनी में ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति भाजपा की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का रवैया उदासीनता भरा रहा है। यही कारण है कि कांग्रेस के कार्यकाल में सिंचाई के लिए निर्मित की गई नहरें सूखी पड़ी हैं। किसानों को धान की फसल की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाया। आज जब इलाके में हजारों किसानों की धान की फसल तबाह हो चुकी है तो सरकार का रवैया इस बारे में भी उपेक्षा भरा है। कांग्रेस नेता ने प्रदेश में विद्युत व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश भर में विद्युत सप्लाई उपहास का कारण बनी हुई है। केंद्रीय विद्युत मंत्री द्वारा राज्य सभा में दिए गए एक जवाब के अनुसार हिमाचल प्रदेश पावर कट लगाने में देश भर में नंबर वन है। यहां तारुवाला में हाल ही में आयोजित विद्युत महोत्सव भी

जरनेटर चला कर मनाया गया। ये हालत तब है जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी हैं। इस मौके पर पूर्व प्रधान मंजीत सिंह, निहालगढ़ के उपप्रधान जोगिंदर सिंह, उप प्रधान शबीर अली, पूर्व मंडल अध्यक्ष दर्शन सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य परविंदर सिंह बिट्टू, सरदार गुलजार सिंह ने अपने संबोधन में एकजुटता के साथ भाजपा को सत्ता के साथ बाहर करने का आह्वान किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह रतन का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पंचायत प्रधान परविंदर कौर, जिला युवा कांग्रेस सचिव इकबाल सिंह, पूर्व ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष इकबाल सिंह, हरदेव सिंह, गुरदेव सिंह, गुरमुख सिंह, मलकीत सिंह, जोगिंदर सिंह, भजन सिंह, दारा सिंह, सलिंदर कौर, गुरमीत सिंह मन्नी, धन कौर, बलबीर सिंह, सतबीर सिंह, जगीर सिंह, रणजीत कौर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

6- लो जी! यहां नशे का व्यापार बनाया था फैमिली बिजनेस, अब सब सलाखों के पिछे।

नशे की जड़ें और इससे होने वाली कमाई के लालच में कुछ लोगों ने नशे की तस्करी को फैमिली बिजनेस बना दिया है। पैसों के लालच में नशा माफिया युवाओं की जिन्दगी बर्बाद कर रहे है। बीती शाम, सूचना पर, पीएसआई आशीष कौशल, एचसी मोहिंदर सिंह, एलसी अमरजीत कौर और टीम ने माजरा में गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला के कमरे पर छापा मारा जहां से 1050 ट्रामाडोल कैप्सूल और 450 अल्प्राजोलम टैबलेट (कुल 1500) कैप्सूल बरामद किए। डीएसपी बीर बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के पति मलखान निवासी जगतपुर को भी मार्च 2022 में 141 ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ पीएस माजरा में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। यह परिवार पहले अवैध ड्रग व्यापार में शामिल रहा है और उसका पति मलकान शाह पहले से ही एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में है, उसके खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं।

जिसमे नवंबर 2021 को 4.84 ग्राम स्मैक और अप्रैल 2022 को 95 ट्रामाडोल कैप्सूल कैस शामिल है। यही नही उसके ससुर जंबिल शाह को 13 अगस्त 2022 को 590 ट्रामाडोल कैप्सूल और 75 टैबलेट के साथ न्यायिक हिरासत में गिरफ्तार किया गया था। इसलिए, अब तक, पूरे परिवार पर एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिक जांच मे सामने आया है कि अवैध ड्रग व्यापार का लिंक सहारनपुर से जुड़ा है। पुलिस टीम इस पर भी काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हम निश्चित रूप से अधिकतम अवैध ड्रग अपराधियों को पकड़ेंगे और उनपर कानून के तहत कार्रवाई करेंगे। नशीली दवाओं के अवैध व्यापार के खिलाफ पुलिस की लड़ाई जारी रहेगी।

7- राज्य महिला आयोग की नाहन में हुई कार्यशाला।

राज्य महिला आयोग द्वारा आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पुलिस कर्मियों के अलावा महिलाओं के संरक्षण को लेकर काम करने वालो लोगो को आमंत्रित किया गया था। बात करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने कहा कि जेंडर सेंसटाइजेशन को सुनिश्चित करने के मकसद से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है साथ ही चर्चा की जा रही है कि कैसे

महिलाओं के हितों में काम करने वाले विभाग व अन्य लोग आपस मे सामंजस्य बनाकर रख सके। उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग इस बात को लेकर गंभीर है कि कैसे महिलाओं की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निपटारा हो साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बात को भी सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि जगह जगह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाए।

8- जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक बैठक 23 अगस्त को।
 
जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक बैठक 23 अगस्त, 2022 को जिला परिषद भवन नाहन के सभागार में प्रातः 11ः00 बजे आयोजित की जायेगी। यह जानकारी जिला पंचायत अधिकारी एवं सचिव जिला परिषद सिरमौर अंचित डोगरा ने दी। उन्होंने कहा कि बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला परिषद सीमा कन्याल करेंगी।

(हिमाचल)

1- आ गये हिमाचल प्रदेश कैबिनेट के निर्णय, कर्मचारियों के लिए ये खास...

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य में हाल ही में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से हुए जान-माल के भारी नुकसान पर चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक मंत्रिमण्डल ने प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण 32 लोगों के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। भारी बारिश के कारण प्रदेश में अभी भी कम से कम 6 लोग लापता हैं और 12 घायल हो गए हैं। मंत्रिमण्डल ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए हाउस बिल्डिंग एडवांस की दरों, पात्रता और अधिकतम सीमा में संशोधन को भी मंजूरी प्रदान की। एचबीए की अधिकतम सीमा अब मूल वेतन का 25 गुणा होगी। इसमें अधिकतम 15 लाख रुपये तक के नए निर्माण या नए घर एवं फ्लैट की खरीद और राशि चुकाने की क्षमता की शर्त लागू रहेगी।
मंत्रिमण्डल ने कर्मचारी की मृत्यु की स्थिति में उसके परिवार को राहत के रूप में न्यूनतम 55000 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये का प्रावधान करने का निर्णय लिया। अनुबंध कर्मचारियों के परिजनों के लिए न्यूनतम 35000 और अधिकतम एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। 
मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के निचले और मध्य क्षेत्रों के किसानों को लाभान्वित करने के लिए निजी भूमि से खैर के पेड़ों के कटान की नीति की समीक्षा करने को स्वीकृति प्रदान की। 
 बैठक के दौरान कांगड़ा जिला के राजकीय महाविद्यालय थुरल में शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों के 10 पदों को भरने का निर्णय भी लिया गया। 

मंत्रिमण्डल ने बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय ठठल जंगल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और मंडी जिला के अनाह तथा खाबलेच के मिडल स्कूलों को हाई स्कूलों के रूप में अपग्रेड करने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने शिमला जिला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के शिंगला में नया राजकीय संस्कृत महाविद्यालय खोलने के साथ-साथ इस महाविद्यालय के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के पदों के सृजन तथा बुनियादी ढांचे के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान करने का निर्णय लिया। 
 बैठक में कुल्लू जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगौटी और पुजाली में विज्ञान की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनौन में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने तथा नौ पदों के सृजन का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के बराड़ा गांव में आवश्यक पदों के सृजन के साथ नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।
इसके अलावा कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सोगट में तीन पदों के सृजन सहित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को भी मंजूरी दी गई। 
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला में जल शक्ति विभाग के धर्मशाला जोन के अन्तर्गत भवारना में विभिन्न श्रेणियों के अपेक्षित पदों के सृजन के साथ नया जल शक्ति वृत्त कार्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की। 
मंत्रिमण्डल ने सोलन जिला के डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में अनुबंध आधार पर गैर-शिक्षण कर्मचारियों के 60 पदों को भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने बागवानी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मंडी जिला के सिद्धपुर में उत्कृष्टता केंद्र, उप निदेशक बागवानी का कार्यालय खोलने का भी निर्णय लिया। 
मंत्रिमण्डल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए शिमला जिला के डोडरा क्वार में विषयवाद विशेषज्ञ (बागवानी) का कार्यालय खोलने का निर्णय लिया। 
बैठक में मंडी जिला के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बगस्याड़ में आईओटी तकनीकी (स्मार्ट एग्रीकल्चर), मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल और आईओटी तकनीकी (स्मार्ट हेल्थ केयर) के नए ट्रेड शुरू करने एवं आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। 
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टाण्डा में सहायक प्रोफेसर के एक पद, सीनियर रेजिडेंट के एक पद और न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नॉलिजिस्ट के दो पदों को सृजित करने को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के तहत 392 लाभार्थी परिवारों की दो वर्ष की प्रीमियम राशि को वापिस करने और 4484 लाभार्थी परिवारों के कार्ड की वैधता अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष करने का भी निर्णय लिया गया।


बैठक में राज्य कर एवं आबकारी विभाग में आबकारी नीति के प्रभावी क्रियान्वयन एवं राज्य में आबकारी प्रवर्तन को सुदृढ़ करने के लिए 16 निरीक्षण वाहनों को किराए पर लेने की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में मण्डी जिला के शिक्षा खण्ड सराज-द्वितीय के ग्राम सिधयार में नई प्राथमिक पाठशाला खोलने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक में लाहौल-स्पीति जिला के काजा तथा शिमला जिला के ज्योरी में राजकीय महाविद्यालय बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई। 
मंत्रिमण्डल ने सोलन जिला के नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के पक्ष में अपनी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक के दौरान मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने प्रदेश में सीमेंट की उपलब्धता एवं गुणवत्ता पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उद्योग और ग्रामीण विकास विभाग के निदेशकों और नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबन्ध निदेशक को स्थिति का जायज़ा लेने तथा तीन दिन के भीतर मुख्य सचिव को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

2- महिला सशक्तिकरण के लिए पुलिस बलों में महिलाओं की भागीदारी जरूरी: सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए महिला सशक्तिकरण आवश्यक है और पुलिस बलों में महिलाओं की अधिक से अधिक उपस्थिति इस दिशा में उत्प्रेरक साबित हो सकती हैं। मुख्यमंत्री रविवार शाम को यहां दो दिवसीय 10वें महिला पुलिस राष्ट्रीय सम्मेलन की प्रतिभागियों के लिए आयोजित रात्रि भोज कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह गर्व की बात है कि पिछले आठ वर्षों के दौरान देश भर के पुलिस बलों और अन्य सशस्त्र बलों में महिलाओं की भागीदारी में 2 से 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और यहां अपराध दर बहुत कम है। इसके बावजूद राज्य की पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए भी सदैव तत्पर रहती है। जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस ने न केवल राज्य में प्रभावी कानून व्यवस्था सुनिश्चित की है, बल्कि देश के सबसे अनुशासित पुलिस बलों में भी अपनी जगह बनाई है। कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। समारोह में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्य सचिव आरडी धीमान, बीपीआर एंड डी के महानिदेशक बालाजी श्रीवास्तव और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। 

3- मुख्यमंत्री ने मण्डी जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा,  प्रभावितों को सहायता राशि।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला मण्डी के उपमण्डल गोहर के गांव कासन में आपदा प्रभावित स्थल का दौरा किया। कासन में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री ने मौके पर जाकर स्थिति का जायज़ा लिया तथा इस अप्रिय घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों से संवेदनाएं व्यक्त कीं। जय राम ठाकुर ने आपदा प्रभावित परिवार के सदस्यों को 32 लाख रुपए की राहत राशि का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ितों को घर बनाने के लिए भी सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति

का जीवन बहुमूल्य है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व पुनर्वास, क्षतिग्रस्त सड़कों की मुरम्मत, पेयजल व विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, राशन, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार तत्परता से कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री गोहर, स्यांज, बग्गी सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों से मिले तथा उनकी समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक विनोद कुमार, इन्द्र सिंह गांधी, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री एवं

अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने द्रंग क्षेत्र के पुराने कटौला तथा बागी में भारी वर्षा व भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और इस हादसे के पीड़ितों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई है तथा तीन अन्य व्यक्ति लापता हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों से संवेदनाएं व्यक्त की तथा उन्हें 12 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त पैदल पुल, सड़कों आदि का मुरम्मत कार्य शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक जवाहर ठाकुर, उपायुक्त अरिंदम चौधरी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

4- नये संसद भवन में लगेगी प्रदेश के 52 स्थलों से एकत्रित माटी।

हिमाचल प्रदेश की माटी देव परम्पराओं एवं लोक संस्कृति का पर्याय है। इसी कड़ी में प्रदेश के 52 धार्मिक व वीर स्थलों से एकत्रित की गई माटी की पोटली आज सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति राकेश कंवर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट की।

इस माटी का प्रयोग अन्य राज्यों से लायी गई मिट्टी के साथ नई दिल्ली में नई सेन्ट्रल विस्टा परियोजना (नए संसद भवन) में निर्माणाधीन एक राष्ट्रीय स्मारक के लिए किया जाएगा। इस मिट्टी को प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों, देवालयों, बौद्ध मठों, तीर्थ स्थलों तथा प्रदेश के विभिन्न वीर सपूतों की जन्म स्थली से एकत्रित किया गया है। निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग डॉ. पंकज ललित भी इस अवसर पर मौजूद रहे। 

5- केजरीवाल झूठ बोलने में माहिर, उनके मंत्री भी झूठे: अनुराग 

केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने में माहिर हैं और मंत्री उनसे भी बड़े झूठे हैं। कांगड़ा में एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने ये बात कही। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने दावा किया था कि भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की पेशकश की थी और आप को तोड़ने के एवज में

उनके खिलाफ सभी केस भी बंद कर दिए जाएंगे। सिसोदिया के इस दावे पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार का दिल्ली मॉडल पूरी तरह से फेल हो गया है। इनका फोकस अब मोहल्ला क्लीनिक से मोहल्ला ठेका (शराब के ठेके) की तरफ शिफ्ट हो गया है। अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना और सिसोदिया को मुख्य आरोपी बताया। दोनों ही अब तक शराब घोटाले को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं। सीबीआई ने सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ आबकारी नीति में अनियमितताओं के संबंध में एफआईआर दर्ज की है।

6- भाषा अध्यापक और शास्त्री को अब टीजीटी का दर्जा, महासंघ ने जताया आभार।

भाषा अध्यापक और शास्त्री अब टीजीटी के नाम से जाने जायेंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इन्हे टीजीटी हिंदी और टीजीटी सँस्कृत का दर्जा दे दिया है। इस बाबत अधिसूचना भी जारो कर दी गई है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने हिमाचल सरकार का भाषा अध्यापक और शास्त्री  को टीजीटी हिंदी और टीजीटी सँस्कृत का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर, प्रधान शिक्षा सचिव देवेश कुमार का आभार व्यक्त किया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के हिमाचल इकाई के प्रधान पवन कुमार, महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, संगठन

मंत्री विनोद सूद, सी एंड वी उपाध्यक्ष तीर्था नन्द, सभी जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से शिक्षक यह मांग कर रहे थे। परन्तु जय राम सरकार ने इसे पूरा कर 15 हजार से ज्यादा अध्यापकों को फायदा पहुंचाने काम किया है। पिछले वर्ष आठ अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा मंडी के कन्सा चौक में टीजीटी बनाने की घोषणा की थी। बाद में शैक्षिक महासंघ के आग्रह को बजट में शामिल किया था। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि कर्मचारियों के हितैषी मुख्यमंत्री कौन हैं इसका उदाहरण सभी के सामने है।

7- एक्सीडेंट: दम्पती सहित बेटा-बेटी समाए मौत की खाई में।

हिमाचल प्रदेश में अगस्त का महिना काला महीना साबित हो रहा है। कहीं भारी बारिश से जानमाल का नुक्सान तो कहीं सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। पिछले तीन दिनों की बात करें तो प्रदेश में विभिन्न हादसों में 25 से अधिक लोग जान गवां चुके है। इनमे परिवार के परिवार भी खत्म हुए है। अब हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में उपमंडल चुराह के कैला-दुगली-कैंथली मार्ग पर डांड के समीप रविवार देर शाम एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें एक दंपती समेत उनके बेटे और बेटी की दुखद मौत हो गई। हादसे के समय गाड़ी में चार लोग सवार थे। हादसा रविवार देर

शाम को पेश आया। मृतकों की पहचान तिलक राज (46) पुत्र लोछू राम गांव मडोती डाकघर डुगली, पत्नी अंबिका देवी (42) बेटी सुमिशा (15) और बेटा अतुल (18) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि तिलक राज चंबा के मुख्य डाकघर में अधीक्षक के पद पर तैनात थे। वे परिवार सहित चौली से चंबा आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गई है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि हादसे चार लोगों की मौत हो गई है। कहा कि शवों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।

शाम पांच बजे तक का कोविड/मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-