सिरमौर सहित ये जिला हुआ कोरोना मुक्त ddnewsportal.com

सिरमौर सहित ये जिला हुआ कोरोना मुक्त ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

सिरमौर सहित ये जिला हुआ कोरोना मुक्त 

हिमाचल प्रदेश में 100 से कम हुआ एक्टिव मामलों का आंकड़ा, पढें कहाँ कितने केस...

हिमाचल प्रदेश के दो जिले आज कोरोना मुक्त हो गये हैं। खुशी की खबर ये हैं कि इसमे सिरमौर जिला भी शामिल है। यही नही प्रदेश में लंबे समय के बाद कोरोना एक्टिव मामलों का आंकड़ा 100 के नीचे आ पंहुचा है। सोमवार शाम को पांच बजे जारी कोविड-19 बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश का सिरमौर और लाहौल स्पिति जिला कोरोना मुक्त हो गये है। अब यहां पर एक भी कोरोना का एक्टिव मामला नहीं है। करीब एक साल के बाद यह हालात बने हैं कि सिरमौर कोरोना मुक्त हुआ है। अन्य जिलों की बात करें तो अब 20 से कम मामलें हर जिला में एक्टिव रह गये हैं। जिलावार बात की जाएं तो

बिलासपुर में 4, चंबा मे 14, हमीरपुर में 6, कांगड़ा मे 18, किन्नौर और कुल्लू मे 3-3, मंडी मे 19, शिमला में 12, सोलन मे 4 और ऊना मे 8 मामले एक्टिव है। ऐसे मे पूरे प्रदेश मे एक्टिव मामलों की संख्या घटकर अब 91 रह गई है। यही कारण है कि सरकार ने अब कोविड बंदिशों में छूट के आदेश जारी किये है। हालांकि मास्क अभी भी जरूरी है। गोर हो कि प्रदेश मे अभी तक 284578 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 4114 है।