हिमाचल: पांच गुणा बढ़े भत्ते....... 23 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल: पांच गुणा बढ़े भत्ते.......  23 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश।

हिमाचल: पांच गुणा बढ़े भत्ते.......

23 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

चुनाव में आना-जाना आम: सीएम
यहां के स्कूल रहेंगे दो दिन बंद
किसी भी बैंक का निजीकरण नही: डाॅ कराड
आदर्श बनकर उभरा हिमाचल: मुख्‍यमंत्री

टिकट वितरण पर बोले अनुराग ठाकुर
SOS परीक्षा पंजीरकण अब 25 तक
राजेश्वर गोयल को विशेष सचिव गृह
चारधाम योजना में हिमाचली का कारनामा
जिप अध्यक्ष की अधिकारियों को लताड़
मौसम: फिर दो दिन बारिश का अलर्ट 

सिरमौर जिला में आज 10 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- चार धाम योजना के ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन में पैकेज 7A के टनल का निर्माण कार्य पूरा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट चार धाम योजना के ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन में पैकेज 7A के पोर्टल 2 में एस्केप टनल का निर्माण कार्य आज पूरा हुआ। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पूरी परियोजना में यह पहली ऐसी

टनल है इसका निर्माण कार्य सबसे पहले और इतना जल्दी पूरा हो गया। यहां लगभग 400 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं जो दिन-रात इस कार्य को कर रहे हैं। चार धाम परियोजना में कुल 10 पैकेज है। जिसमें से पैकेज 7 A जो कि नरकोटा रुद्रप्रयाग में स्थित है। भारत रैलवे का यह काम कॉंट्रैक्टर MAX-HES INFRA के पास है और इस टनल में सब-कॉंट्रैक्टर विकेश तोमर

की टीम काम कर रही है। पूरे उत्तराखंड के साथ ही आज भारतीय रेलवे के लिए भी यह गर्व का क्षण है। इस मौक़े पर सभी बड़े अधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने वर्कर्स को बधाई और शुभकामनाएं दी। कांट्रेक्टर मैक्स इंफ्रा के जनरल मैनेजर राजेश ने कहा कि हम दिवाली के आसपास मेन टनल (MT) को भी ओपन कर देंगे। सब-कांट्रेक्टर विकेश तोमर ने कहा कि हमारे लिए खुशी का विषय है कि बिना किसी छोटी-मोटी चोट के सभी वर्कर ने इतना जल्दी यह कार्य पूर्ण किया।

2- रोटरी पाँवटा ने फिर चलाया एनएच डिवाइडर पर पौधारोपण अभियान।

रोटरी पांवटा  ने प्रधान राकेश रहल के  नेतृत्व में अपने शहर को स्वच्छ व हरा भरा रखने की मुहिम के अगले दौर में प्रवेश किया। इस प्रोजैक्ट में रोटरी मेंबर्स ने बद्रीनगर चौक से वाई प्वाइंट तक नेशनल हाईवे पर डिवाइडर के बीच पौधारोपण किया। दूसरे चरण में भी सैकड़ों पौधे रोपे गए। पौधारोपण पूरी तरह से वन विभाग से

तालमेल बिठा कर किया गया। मुख्य रूप से उन पौधों को तरजीह दी गई जिनकी लंबाई ज्यादा न बढ़े जिससे वे यातायात में बाधा न पहुंचाए। प्रोजैक्ट के दौरान प्रधान रहल, अरुण शर्मा, राकेश गर्ग, जी के शर्मा, निर्मल अत्री व अन्य रोटेरियन पौधे लगाते दिखे। प्रधान रहल ने दोहराया की रोटरी हर साल की भांति इस वर्ष भी समाज के लिए समर्पित रहेगा व अपने शहर को साफ सुथरा वा हरा भरा रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

3- जिला परिषद सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों को गंभीरता से लें अधिकारी: कन्याल

जिला परिषद सिरमौर की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर सीमा कन्याल की अध्यक्षता में आज यहां जिला परिषद भवन में आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को जिला परिषद सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि अभी भी कुछ अधिकारी जिला परिषद की बैठक में स्वयं उपस्थित न होकर

अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बैठक में भेज रहे हैं जिन्हें पूरी जानकारी नहीं होती। जिससे समय की बर्बादी के साथ-साथ बैठक की कार्यवाही भी पूरी नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अधिकारियों को बैठक में लिए गए निर्णयों पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निमार्ण विभाग को जिला में चल रहे सड़क निमार्ण तथा मुरमम्त व रख-रखाव के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं जाकर विकास कार्यों की गुणवत्ता जांचे। उन्होंने जल शक्ति विभाग को जल जीवन मिशन के तहत दिए जा रहे पानी के कनेक्शन को बिना किसी भेदभाव के सभी को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, जल शक्ति विभाग निर्धारित समय पर

पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। सीमा कन्याल ने क्षेत्रीय प्रबंधक, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम नाहन को बस सुविधा को और बेहतर बनाने तथा जनता की मांग अनुसार नए रूट शुरू करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सचिव जिला परिषद एवं जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने क्रमवार मदों को प्रस्तुत किया जिनमें अधिकतर जल शक्ति, लोक निर्माण व शिक्षा विभाग से संबंधित थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट की मांग को समय पर भेजने के निर्देश दिए ताकि वह उन्हें अपने कार्यालय के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर सकें। इस अवसर पर सभी जिला परिषद सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

4- भंडारे में 1500 लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद।

पाँवटा साहिब के राधा कृष्ण हनुमान मन्दिर मे मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया गया। समीति के प्रधान शांति स्वरूप गुप्ता ने

बताया कि आज भंडारे में लगभग 1500 लोगों ने मन्दिर में प्रसाद ग्रहण किया। आज मन्दिर में कृष्ण जी का पालना उतारा गया व कीतर्न व आरती की गई। लोगो ने आनंद  का अनुभव किया।

5- स्वस्थ नारी-स्वस्थ परिवार तो स्वस्थ समाज: इनरव्हील 

स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार तो स्वस्थ समाज, इसी उद्देश्य को लेकर इनरव्हील पाँवटा साहिब द्वारा महिलाओं के लिए एक निशुल्क स्तन कैंसर जॉच शिविर 25, 26 और 27 अगस्त को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब मे लगाने जा रहे है। क्लब का पदाधिकारियों ने बताया कि समय से बीमारी की जांच और पहचान होने से कई जान बच सकती हैं। आजकल महिलाओ मे

सबसे अधिक पाया जाने वाला कैंसर स्तन का कैंसर है। महिलाओ मे कोई भी लक्षण नहीं होते। भारतीय महिलायें अपने प्रति जागरूक नही हैं और शुरुआती लक्षणो को नजर अंदाज कर देती है जिससे बीमारी बढ़कर लाइलाज हो जाती है। स्तन कैंसर के कुछ लक्षण जैसे कि स्तन में गाँठ का होना दर्द होना, त्वचा का लाल होना या सूजन होना, स्तन के आकार में बदलाव Nipple से खून या मवाद का निकलना आदि है। सभी महिलाओं को अपने खान पान का और शारीरिक व्यायाम का ध्यान रखना चाहिए बच्चो को स्तनपान अवश्य करवाना चाहिए जिससे खतरा काफी कम हो जाता है। 40 साल की उम्र के बाद हर साल Mammo graphy स्तन जॉच अवश्य करवानी चाहिए। यदि समय से बीमारी का पता चल जाता है तो खतरा 98% तक कम हो जाता है। यह शिविर 25 अगस्त को शाम 4 बजे शुरू होगा। 


(हिमाचल)

1- कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए विधायकों को टिकट पर सीएम ने कहा...

गत दिनों भाजपा में कांग्रेस के दो विधायकों के शामिल होने से बढ़ी गुटबाजी पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी में इस तरह की बातें चलती रहती हैं। हम चुनाव के नजदीक हैं। पार्टी में आना-जाना चलता रहता है। इन सब के बावजूद पार्टी के प्लेटफार्म में सभी से बातचीत हो रही है। मुख्यमंत्री कुनिहार में आयोजित प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष के कार्यक्रम

के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बात कर रहे थे। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए विधायकों को टिकट देने की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संगठन का निर्णय है। इसका निर्णय संगठन ही करेगा।
वहीं, दो साल तक डॉ. राजीव बिंदल की अनदेखी के बाद उन्हें चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रमुख नेताओं में से एक हैं। उनकी भूमिका पार्टी में अहम रही है। वह पार्टी के अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री भी रह चुके हैं। संगठन में काम करने में कुशल हैं। इसलिए उन्हें पार्टी में अहम दायित्व सौंपा गया है।

2- कल्याणकारी योजनाओं में आदर्श बनकर उभरा हिमाचल: जय राम

हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने केे 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे ‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ समारोहों की कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार के हाटकोट में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक हिमाचली के लिए यह गौरव की बात है कि यह खूबसूरत प्रदेश अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है। 75 वर्षों के इस गौरवशाली सफर को प्रदेश सरकार शानदार ढंग से मना रही है तथा राज्य भर में 75 कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन आयोजनों का उद्देश्य प्रदेश की गौरवशाली विकास यात्रा और उपलब्धियों को प्रदर्शित करना है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से इन आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने और राज्य के इस शानदार सफर का हिस्सा बनने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद इन वर्षों के दौरान हिमाचल ने अभूतपूर्व विकास किया है। इसका श्रेय राज्य के सक्षम नेतृत्व के साथ-साथ प्रदेश के मेहनती और ईमानदार लोगों को भी जाता है। उन्होंने कहा कि स्थापना के बाद हिमाचल प्रदेश के आकार में ही वृद्धि नहीं हुई है, बल्कि इस पहाड़ी राज्य ने सभी क्षेत्रों में तीव्र विकास किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि गठन के समय राज्य की साक्षरता दर केवल 4.8 प्रतिशत थी, जबकि आज यह 83 प्रतिशत से अधिक

हो गई है। प्रदेश में शिक्षण संस्थानों की संख्या 301 से बढ़कर 16,124 से भी पार हो गई है। वर्ष 1948 में सड़कों की लंबाई केवल 228 किलोमीटर थी और आज यह बढ़कर 39,500 किलोमीटर हो गई है। इनमें 20,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के माध्यम से किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद हिमाचल प्रदेश विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में देश के अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श बनकर उभरा है। राज्य को एक अलग पहचान मिली है और विभिन्न क्षेत्रों में इसकी उपलब्धियों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने सोलन जिले के अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए कुनिहार में लगभग 54 करोड़ रुपये की 21 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किये। 

3- मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों के वर्दी भत्ते में की वृद्धि की घोषणा।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश पुलिस अधिकारियों का वार्षिक वर्दी भत्ता 3675 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस देश की सबसे अनुशासित और समर्पित पुलिस बलों में से एक है, जोकि प्रत्येक हिमाचलवासी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों और विषम कार्य समय के बावजूद राज्य पुलिस ने हमेशा उच्च कर्तव्यनिष्ठा और कर्मठता के मानकों को बरकरार रखा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस बल के उच्च मनोबल को बनाए रखने के लिए बेहतरीन माहौल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल की अवधि में पुलिस कर्मियों के विभिन्न श्रेणियों के सैकड़ों पद भरे गए हैं और 2500 से अधिक पुलिस कर्मियों को पदोन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था को प्रभावी बनाने और बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कई पुलिस चौकियां और पुलिस स्टेशन खोले गए हैं। कांगड़ा जिले के नूरपुर में एक नया पुलिस जिला बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस उप अधीक्षक के 16 पदों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में स्तरोन्न्त करने का निर्णय लिया है। इससे पुलिस बल में पदोन्नतियों के ठहराव को दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी में प्रगति के साथ ही पुलिस बल की कार्यप्रणाली में भी भारी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी में तेजी से हो रही प्रगति की चुनौतियों का सामना करने के लिए पुलिस बल

को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने पुलिस बल और जनता के बीच बेहतर समन्वय पर भी विशेष बल दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में राज्य पुलिस विभाग को सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान पुलिस बल को अधिक प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार ने पुलिस विभाग को 350 वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस बल के आधुनिकीकरण और बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए 300 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस संदीप भारद्वाज ने भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्यिों का स्वागत किया और हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा अधिकारियों की कुछ मांगों से भी अवगत करवाया।
इस अवसर पर प्रधान सचिव गृह भरत खेड़ा, मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं प्रधान निजी सचिव डॉ. आर.एन. बत्ता, पुलिस महानिरीक्षक रामेश्वर ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

4- किसी भी बैंक का नही किया जाएगा निजीकरण: डाॅ कराड

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने कहा कि देश में किसी भी बैंक का निजीकरण नहीं किया जाएगा। सरकार का ऐसा कोई एजेंडा नहीं है। मंगलवार को शिमला के चक्कर स्थित भाजपा मुख्यालय दीपकमल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ. भागवत ने कहा कि बैंकों के निजीकरण को लेकर सरकार के स्तर पर कोई चर्चा नहीं है और कोई फैसला भी नहीं लिया गया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2021-22 के अर्थ संकल्प में निजीकरण को लेकर बात कही थी, लेकिन इसको लेकर कुछ भी नहीं किया गया है। निजीकरण के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बैंक कर्मचारियों से चर्चा की जाएगी। जब ऐसी कोई चर्चा ही नहीं है तो हड़ताल करने का मतलब भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में महंगाई बढ़ी है, लेकिन दूसरे देशों के मुकाबले कम बढ़ी है। अमेरिका और चीन में महंगाई की दर 8.8 फीसदी है, जबकि भारत में सात फीसदी है। इसे कैसे कम किया जा सकता है, इस दिशा में काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार इसको लेकर

गंभीर है। डॉ. भागवत ने कहा कि हमने जन समर्थ एप शुरू किया है। इससे ऑनलाइन ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इसके तहत बैंक आपसे संपर्क करेंगे। जनता को इसके लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रतिव्यक्ति आय बहुत अच्छी है। पशुपालन और मत्स्य पालन क्षेत्रों में काम कर इसे और बढ़ाया जा सकता है। हिमाचल में डबल इंजन सरकार जनता की समृद्धि के लिए काम कर रही है। आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में और अधिक सुनहरे दिन देखने को मिलेंगे। इस अवसर पर सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की और शाखाएं खोलने का केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से अनुरोध किया। डॉ. भागवत ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से राजभवन और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ओकओवर में मुलाकात की।

5- कौन चुनाव लड़ेगा और कौन नहीं, यह केंद्र वरिष्ठ नेता और चुनाव कमेटी करेगी तय: अनुराग 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के नामों के चयन पर कहा कि टिकट के लिए राज्य से संभावित टिकटार्थियों के नाम कमेटी के पास जाते हैं। लेकिन कौन चुनाव लड़ेगा और कौन नहीं, यह केंद्र में पार्टी के वरिष्ठ नेता और चुनाव कमेटी तय करती है। मंगलवार सुबह हमीरपुर परिधि गृह में पत्रकारों से बातचीत में मिशन रिपीट पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन की हर हाल में फिर से सरकार सत्ता में आएगी। विकास और सुशासन के नाम पर विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। कांग्रेस से भाजपा में शामिल विधायकों के विरोध पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनावी समय में जब भी कोई नया सदस्य भाजपा में आता है तो थोड़ा असंतोष होता है। लेकिन पार्टी और संगठन के लोग इस मामले में सबको साथ बैठाकर बात करेंगे और इसका हल निकाला जाएगा।
राहुल गांधी के ड्रग्स माफिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि ड्रग्स

के खिलाफ मोदी सरकार ने कार्रवाई की है। हिमाचल समेत भाजपा शासित सभी राज्यों ने नशे के खिलाफ कार्रवाई की है। गुजरात में रिकॉर्ड कार्रवाई हुई है, इसका स्वागत होना चाहिए। देश में कुछ राज्य राज्य ऐसे हैं, जहां पानी सिर से ऊपर लांघ रहा है। भाजपा की तरफ से मनीष सिसोदिया को पार्टी में शामिल करने के ऑफर पर अनुराग ने कहा कि देश और दुनिया में झूठ बोलने का रिकॉर्ड आम आदमी पार्टी का है। शराब घोटाले पर केजरीवाल चूं तक नहीं करते। केजरीवाल शराब घोटाले के अलावा सब चीजों पर जवाब दे रहे हैं। लेकिन शराब घोटाले पर अभी तक उनका कोई जवाब नहीं आया। मोहल्ला क्लीनिक से मोहल्ला शराब ठेका, स्वराज से शराब राज, पैसा दो ठेका लो यह केजरीवाल मॉडल है। पहले सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट देते थे, अब तीन महीने से जेल में हैं।

6- राजेश्वर गोयल को विशेष सचिव गृह एवं सतर्कता का जिम्मा।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी एवं एमडी हिमाचल प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन राजेश्वर गोयल को विशेष सचिव गृह एवं सतर्कता का जिम्मा सौंपा है। उनके पास मुख्यमंत्री के विशेष सचिव का अतिरिक्त जिम्मा भी रहेगा। इसके अलावा तैनाती का इंतजार कर रही वर्ष 2003 बैच की आईएएस अधिकारी एम. सुधा देवी को सचिव सामाजिक

न्याय एवं अधिकारिता विभाग का दायित्व सौंपा है। एम. सुधा देवी इस पद के अतिरिक्त दायित्व से वर्ष 1995 बैच के आईएएस अधिकारी आरडी नजीम को अतिरिक्त दायित्व से भारमुक्त करेगी, साथ ही वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी एवं निदेशक खाद्य आपूर्ति कल्याण चंद को एमडी हिमाचल प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड शिमला का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। प्रदेश सरकार की तरफ से जारी ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

7- SOS की परीक्षा को फार्म भरने की तिथी बढ़ी, अब इस तारीख तक...

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने आठवीं, दसवीं व जमा दो कक्षा की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीरकण व प्रवेश हेतु तिथि को बढाया है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड द्वारा राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत सितम्बर, 2022 में

आयोजित करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं व जमा दो कक्षा की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीरकण व प्रवेश हेतु तिथि को 25 अगस्त तक बिना विलम्ब शुल्क सहित बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या के लिए बोर्ड कार्यालय की आई.टी. शाखा से संपर्क किया जा सकता है। उक्त तिथि के बाद लेट फीस लगेगी इसलिए इससे पहले पंजीरकण ऑनलाइन करवा लें। 

8- मौसम अपडेट: फिर दो दिन भारी बारिश का अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में 24 और 25 अगस्त को कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। प्रदेश में 29 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। 24 घंटों के दौरान कसौली में 18.0 और धर्मशाला में 11.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उधर, राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मंगलवार सुबह तक जगह-जगह भूस्खलन से 118 सड़कें बाधित थीं। सबसे ज्यादा कुल्लू जिले में 40, चंबा 35, मंडी 25 और शिमला जिले में 12 सड़कें ठप रही। वहीं, राज्य में 111 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित चल रहे हैं। 85 पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हैं। अलर्ट को देखते हुए लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
उपायुक्त चंबा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि भटियात एवं सिहुंता तहसील के सभी सरकारी, निजी स्कूल, आईटीआई, महाविद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र भी 23 व 24 अगस्त को बंद रहेंगे, क्योंकि भटियात उपमंडल के सड़क नेटवर्क और गांवों के रास्तों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। लिहाजा,  शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख सार्वजनिक सुरक्षा का मामला होने के कारण इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करेंगे।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-