OPS पर बोले CM....... 02 अगस्त 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
OPS पर बोले CM.......
02 अगस्त 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
कल की कैबिनेट महत्वपूर्ण
75 वर्ष की प्रदेश की प्रगति
कांग्रेस बरगला रही जनता को: सीएम
यहां बीडीओ कार्यालय की घोषणा
आटा-चावल का कोटा घटा
मानसून सत्र: एक दिन दो सवाल
IGNOU: पंजीकरण की डेट बढ़ी
सिरमौर: अति-संवेदनशील केन्द्र सूचित
पाँवटा: फाॅरेस्ट रेंजर-गार्ड सर्वोत्तम
भाजपा-कांग्रेस का जनसंपर्क
मौसम का फिर बड़ा अलर्ट
सिरमौर जिला में आज 09 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- सिरमौर में ये 2 मतदान केंद्र अति-संवेदनशील, 21 संवेदनशील: उपायुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एंव उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां जिला में पंचायतीराज संस्थाओं के उप-चुनाव-2022 के दृष्टिगत विकास खण्ड पांवटा साहिब तथा राजगढ़ के अन्तर्गत आने वाले 21 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 2 मतदान केन्द्रों को अति-संवेदनशील की अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के मुताबिक विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत थैना बसोत्री के वार्ड न0-1 चाखल डुंगी सेर राजकीय प्रारंभिक पाठशाला चाखल कमरा न0-1 तथा वार्ड न0-2 रोडू भूईल राजकीय प्रारंभिक पाठशाला चाखल कमरा न0-2 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है जबकि वार्ड न0-3 चबीयूल खडमाजी राजकीय प्रारंभिक पाठशाला थैना बसोत्री कमरा न0-1, वार्ड न0-4 थैना बसोत्री राजकीय प्रारंभिक पाठशाला थेना बसोत्री कमरा न0-2, वार्ड न0-5 धार बघेडा राजकीय प्रारंभिक पाठशाला थैना बसोत्री कमरा न0-3 को भी संवेदनशील मतदान केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया गया है। पांवटा साहिब विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर के वार्ड न0-1 सिरमौरी ताल 1 के मतदान केंद्र राजकीय प्रारंभिक पाठशाला सिरमौरी ताल कमरा न0-1, वार्ड न0-2 राजबन 1 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-1, वार्ड न0-3 राजबन 2 राजकीय प्रारम्भिक पाठशाला राजबन कमरा न0-2, वार्ड न0-4 राजबन 3 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-3, वार्ड न0-5 राजबन 4 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-4, वार्ड न0-6 राजबन 5 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-5, वार्ड न0-7 मुगलावाला करतारपुर 1 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर कमरा न0-1, वार्ड न0-8 मुगलावाला करतारपुर 2 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर कमरा न0-2 और वार्ड न0-9 मुगलावाला करतारपुर 3 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर कमरा न0-3 को
संवेदनशील अधिसूचित किया गया है। इसी प्रकार, पांवटा साहिब विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बद्रीपुर के वार्ड न0-1 बद्रीपुर 1 आंगनवाडी केन्द्र बद्रीपुर गुज्जर कॉलोनी, वार्ड न0-2 बद्रीपुर 2 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला बद्रीपुर कमरा न0-1, वार्ड न0-3 बद्रीपुर 3 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला बद्रीपुर कमरा न0-2, वार्ड न0-4 बद्रीपुर 4 हाॅंल पंचायत भवन बद्रीपुर, वार्ड न0-5 धर्मकोट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-7, वार्ड न0-6 शुभखेडा राजकीय महाविद्यालय पांवटा कमरा न0-101, वार्ड न0-7 तारूवाला 1 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-8, वार्ड न0-8 तारूवाला 2 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-4 तथा वार्ड न0-9 तारूवाला 3 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-5 को संवेदनशील अधिसूचित किया गया है।
2- रक्षाबंधन पर करें इको फ्रेंडली राखियों का इस्तेमाल: गौतम
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज नाहन के डीआरडीए परिसर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राम कुमार गौतम ने बताया कि आगामी रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए जिला सिरमौर के कई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा इको फ्रेंडली राखियां तैयार की गई हैं। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वह रक्षाबंधन त्यौहार पर केवल इको फ्रेंडली राखियों का ही इस्तेमाल करें ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ जिला में इको फ्रेंडली राखियां बनाने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अच्छी आमदनी प्राप्त हो सके। उपायुक्त ने बताया कि इको फ्रेंडली राखियों में गेंदा, सरसों व अन्य बीजों का इस्तेमाल किया गया है ताकि उपयोग के बाद इन्हें गमलों में डालकर पौधे उगाए जा सकें। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाई गई इन राखियों की बिक्री हेतु दिल्ली गेट व बड़ा चौक पर स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिला विकास ग्रामीण अभिकरण महिलाओं द्वारा बिक्री के बाद बचे हुए राखियों को खरीदेगा और और इन राखियों को पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को उचित दामों पर बेचेगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है जिसके लिए सितंबर माह तक जिला
सिरमौर में कार्यरत स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए अच्छे उत्पादों को फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि उनके उत्पादों को अच्छे मार्केटिंग प्लेटफार्म उपलब्ध हो सकें और महिलाओं को अच्छी आमदनी भी हो। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार यादव, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल, संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केन्द्र नाहन जी सी चौहान परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय आजीविका मिशन विनीत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
3- स्वस्थ बच्चे के लिए गर्भवती महिला को सही पोषण की जानकारी जरूरी: डीसी
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि स्वस्थ बच्चे के लिए गर्भवती महिला को सही पोषण की जानकारी उपलब्ध करवाना बेहद जरूरी है ताकि जन्म के समय कम वजन वाले बच्चे पैदा (लो बर्थ वेट) होने के मामलों को कम किया जा सके। उपायुक्त आज यहां आयोजित मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना के तहत गठित जिला स्तरीय सुपोषण टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों में कुपोषण एक बहुत गंभीर मामला है जो उनके शारीरिक, मस्तिष्क के विकास और अन्य विकास को प्रभावित करता है। जन्म के समय अगर नवजात शिशु का वजन 2.5 किलोग्राम से कम है तो ऐसी स्थिति को लो बर्थ वेट या जन्म के समय कम वजन के तौर पर देखा जाता है। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना को लागू किया गया है जिसके तहत सप्त स्तंभ पर कार्य करते हुए बच्चों की पोषण की जरूरत को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को वीडियो के माध्यम से सही पोषण लेने के लिए जागरूक किया जाएगा ताकि उनके बच्चे का वजन सामान्य हो और वह कुपोषण से दूर रहें। बैठक में बताया गया कि बच्चों में डायरिया और निमोनिया का समय रहते पता लगाना बेहद जरूरी है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओआरएस के पैकेट व जिंक की गोलियां सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से घर-घर उपलब्ध करवा दी गई हैं। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में सर्वे करवाकर शाकाहारी व मांसाहारी बच्चों की सूची तैयार के निर्देश दिए ताकि मांसाहारी बच्चों को अंडे तथा शाकाहारी को साबूदाने के पकोड़े, चौलाई की खीर आदि देकर उनके पोषण स्तर को सुधारा जा सके। इसके लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से शक्कर, दूध, चुलाई आदि की व्यवस्था करवाने
के प्रयास किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, सीएसआईआर पालमपुर से भी संपर्क कर उनके पोषण संबंधी उत्पादों को जिला के आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध करवाने के लिए एमओयू साईन करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि बच्चों में खून की कमी को दूर करने के लिए स्कूलों में प्रत्येक बुधवार को आयरन की गोलियां और छह महीने में एक बार कृमिनाशक गोली को दी जाती है। उन्होंने एनीमिया मुक्त हिमाचल प्रदेश अभियान के तहत शिक्षा विभाग को सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में खून की कमी से जूझ रहे बच्चों की सूची तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए विभिन्न कदम उठाए जा सकें। इसके अतिरिक्त, सीडीपीओ द्वारा 6 माह से लेकर 10 वर्ष आयु के बच्चों की सूची तैयार कर संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी को दी जाएगी ताकि उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच की जा सके और उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाया जा सके। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार यादव, डीपीओ आईसीडीएस सुनील शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन डाॅ श्याम कौशिक, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विनोद सांगल, उप निदेशक उच्च शिक्षा करमचंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
4- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताए बाल बाल संरक्षण से जुड़ें सभी कानून।
जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय नाहन में एक दिवसीय बाल संरक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उदेश्य शिविर में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल बाल संरक्षण से जुड़ें सभी कानूनों की जानकारी प्रदान करना था साथ ही विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक करना था। शिविर में बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर ने जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया तथा इस इकाई की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल विवाह निषेध कानून, पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) अधिनियम, 1994, गुड टच-बैड टच व बाल अधिकारों बारे विस्तृत जानकारी दी। बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी ने बाल मजदूरी निषेध अधिनियम, बाल बालिका संरक्षण योजना बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। बाल विकास परियोजना
कार्यालय नाहन ग्रामीण की पर्यवेक्षक सरोज शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। शिविर में उपस्थित चाइल्डलाईन के सदस्य राजेंद्र ने 1098 की जानकारी दी। पर्यवेक्षिका सरोज शर्मा ने जिला बाल सरंक्षण इकाई व चाइल्ड लाइन सिरमौर का इस शिविर को आयोजित करने के लिये धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि शिविर में दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी को समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन -जन तक पहुंचाया जाएगा। इस शिविर मे पर्यवेक्षिका नाहन ग्रामीण सरोज शर्मा, जिला बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर, संतोष कुमारी, आउटरीच वर्कर वीना, चाइल्ड हेल्प लाइन से राजेंद्र व अंजना कुमारी व पर्यवेक्षक वृत नाहन ग्रामीण की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
5- वनमंडल पांवटा साहिब के रेंजर व फॉरेस्ट गार्ड सर्वोत्तम वन पुरस्कार से सम्मानित।
वनमंडल पांवटा साहिब की पांवटा रेंज के रेंजर सुप्रभात ठाकुर व फॉरेस्ट गार्ड दीपराम को वन संरक्षण के क्षेत्र में अभूतपूर्व सेवाएं देने के लिए वन विभाग के सर्वोत्तम वन सेवा पुरस्कारों से नवाजा गया है। रेंजर सुप्रभात ठाकुर को वर्ष 2020-21 में वन क्षेत्र में अवैध खनन व अवैध शराब निर्माण पर निरंतर कारवाई के लिए पुरस्कृत किया गया वहीं वनरक्षक दीपराम को वर्ष 2021-22 में वन क्षेत्र में अवैध खनन, अवैध डंपिंग रोकथाम व यमुना वन विहार पार्क विकसित करने हेतु होशियार सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दोनो अधिकारियों को चंबा के चुवारी में वन महोत्सव
के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार के रूप में अधिकारियों को स्मृति चिन्ह व रू 30,000 की सम्मान राशि प्रदान की गई। समारोह के दौरान भगानी क्षेत्र के रामनगर की वन विकास समिति को भी वन सुरक्षा व वन संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु पुरस्कार से नवाजा गया। समिति के सदस्यों द्वारा न केवल पिछले दो दशक से गांव के समीप वनों का सरंक्षण किया गया बल्कि वन विभाग की सामुदायिक वन संवर्धन योजना के तहत वन क्षेत्र में मृदा संरक्षण व पौधारोपण के कार्य सफलतापूर्वक किए गए। समिति के सदस्यों को सामूहिक रूप से एक लाख रूपये की सम्मान राशि प्रदान की गई।
राजनैतिक-
6- बद्रीपुर पंचायत में दो दर्जन से अधिक परिवार ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में भाजपा में शामिल।
पंचायत उपचुनाव 10 अगस्त को है। इस बीच बद्रीपुर पंचायत में भी पंचायत प्रधान के लिए चुनाव होने है। लेकिन चुनाव से पहले ही यहां कांगेस को झटका लगा है। ग्राम पंचायत बद्रीपुर के वार्ड न० 6 में लगभग 2 दर्जन परिवारों ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। दरअसल, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्राम पंचायत बद्रीपुर का दौरा किया। सुखराम चौधरी ने जनसमूह को सम्बोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियाँ बताई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की कार्यशैली से प्रभावित होकर यहाँ दो दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालो में विशेष रूप से कांग्रेस मण्डल पाँवटा साहिब के सोशल मीडिया प्रभारी अधिवक्ता विवेक धीमान, बद्रीपुर पंचायत के वार्ड न० 6 की वार्ड सदस्य नसीमा बेगम, फुरकान अली, यूनुस अली, फारूक
अली, जगदीश कुमार, अजय कुमार, सुरेश कुमार, सोहेल खान, अरमान, अनवरी, सरवरी, सादिक़, सरोज, रजनी, सदिक, राधा, मीरा देवी, संतोष, शुभलता, माडो देवी, सुमित्रा, सुरेश, शिवम, अमित, अंचित, श्याम सिंह, अदनान, प्रेमलाल, सोफ़िया, ज़मीला, फराहन सहित अन्य रहें। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सभी को पार्टी का पटका पहना कर सभी का स्वागत किया।उन्होंने पार्टी में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी शामिल होने वाले सदस्यों को पार्टी पूरा मान सम्मान देगी।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री के साथ युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री संदीप तोमर, सुनील चौधरी, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अविनाश झाबा, सुखविंदर चौधरी, जसपाल जोनी, राहुल चौधरी व अन्य साथ रहें।
7- भाजपा सरकार से लोगों का हुआ मोहभंग: किरनेश जंग
भाजपा सरकार की जन विरोधी नितियों के कारण जनता परेशान है। यही कारण है कि भाजपा सरकार से जनता का मोह भंग हो रहा है और लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। यह बात पाँवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने गोजर मे जन संपर्क अभियान के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही। मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब का जनसंपर्क अभियान मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में गोजर पंचायत में चलाया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग विशेष रुप से मौजूद रहे। वहां पहुंचने पर पूर्व विधायक का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। वही बीजेपी सरकार की नीतियां और ऊर्जा मंत्री की कार्यशैली को देखते हुए 8 परिवारों ने बीजेपी पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। पूर्व विधायक के द्वारा उनको माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी में शामिल किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि हम पार्टी इस कारण छोड़ रहे हैं की ऊर्जा मंत्री सिर्फ और सिर्फ अपने चहेतों का कार्य करते हैं और उनके व्यवहार में भी अब बदलाव आ गया है। वही अपना संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि आज ऊर्जा मंत्री सत्ता के नशे में गहरी नींद सोये हुए है। उनको जनता को हो रही समस्या उनकी कोई फिक्र नहीं है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है, महंगाई ने गरीब आम आदमी की कमर तोड़ दी है और मंत्री जी अपने ही कार्यक्रम में सोए हुए नजर आते हैं। उनके साथ-साथ उनके अधिकारी भी लोगों की समस्याओं को सुनने की बजाय प्रोग्राम में गहरी नींद का आनंद लेते हैं पोंटा की जनता ने ऊर्जा मंत्री को एक नया नाम दिया है ऊर्जा कट मंत्री क्योंकि बिजली के इतने ज्यादा कट लग रहे हैं। आम जनमानस का अपने ही घरों में रहना मुश्किल हो गया है। कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या अधिक देखकर पूर्व विधायक ने उनका धन्यवाद दिया और उनसे कहा कि अब महिलाओं को उनके अधिकार उनको अगली कुर्सी पर बिठायेगा। आज महिलाएं किसी से कम नहीं है और इस
कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं उन्होंने 5 अगस्त को होने वाली बेरोजगार यात्रा जिसमें शिमला ग्रामीण के विधायक और हिमाचल यूथ कांग्रेस के प्रभारी राजा विक्रमादित्य सिंह की पदयात्रा में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण दिया। मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए लोगों में जगरनाथ, केसर सिंह, मुल्क राज, देवेंद्र शर्मा, परशराम, भगवान दास, प्रीतपाल सिंह, गीता राम आदि शामिल है। इस मौके पर उनके साथ आईवाईसी सचिव यूथ कांग्रेस सिरमौर प्रभारी ऋषभ मैहर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, पोंटा यूथ कांग्रेस प्रभारी शशि, सुंदर सिंह, बलदेव प्रधान, वेद प्रकाश बंसल, हृदयाराम, संतराम, विशाल वालिया, राकेश प्रधान, दर्शन सिंह, गुरदीप सिंह, फिरोज, संदीप प्रधान, पृथ्वी चंद प्रधान, राम किशन, सत्तार मोहम्मद, डॉक्टर गुलाब, गुलाब सिंह, पप्पू , अब्दुल सत्तार, अकरम, शेर सिंह, जमील, सुमेर चंद, विशाल चौधरी, गोपाल सिंह, प्रशांत चौधरी, देवेंद्र, रामराज सोनी, कुलदीप चौधरी, लालचंद, रामकिशन, जसपाल, सुमेर चंद, रामगोपाल, रमेश चंद, चतर सिंह, आस मोहम्मद, इकराम, विमला देवी, भगवंती, धर्मी देवी, निर्जला, नीमा, गुरुदेव कौर, मनजीत कौर, गुरदीप कौर आदि लोग उपस्थित रहे।
(हिमाचल)
1- पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर मुख्यमंत्री ने की स्थिति स्पष्ट।
ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों को अपनी मांगें रखने का पूरा अधिकार है, लेकिन सरकार सभी मांगें पूरी करे, यह मुमकिन नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की परिस्थितियों के मद्देनजर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी होगी या नहीं, यह कहना अभी मुश्किल है। ये बातें जिला चंबा के प्रवास के दौरान डलहौजी पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता में कहीं। सीएम
ने कहा कि कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर जो हल्ला मचाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, वे शायद भूल रहे हैं कि 2003 में जब प्रदेश में नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) लागू करने का एमओयू साइन हुआ था तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री थे। सीएम ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक में समीक्षा करेंगे। मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो बंदिशें लगाने पर भी विचार करेंगे।
2- राज्य ने पिछले 75 वर्षों में की हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज चम्बा जिला के भटियात विधानसभा क्षेत्र के चुवाड़ी में हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष (प्रोगेसिव हिमाचलः 75 ईयर्ज ऑफ फॉरमेशन) समारोह में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन 75 वर्षों के दौरान हिमाचल प्रदेश न केवल पहाड़ी राज्यों बल्कि कई विकसित राज्यों के लिए भी देश के एक आदर्श राज्य के रूप में उभरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने गत 75 वर्षों के दौरान विकास के सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय राज्य के मेहनती और समर्पित लोगों के अलावा प्रदेश में समय-समय पर प्रदान किए गए सक्षम नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य के गठन के समय यहां केवल चार जिले थे, परन्तु आज राज्य में 12 जिले हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 में राज्य की साक्षरता दर सात प्रतिशत से थोड़ी अधिक थी, जबकि आज राज्य की साक्षरता दर 83 प्रतिशत से अधिक है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य के लिए सड़कें विकास की जीवन रेखा हैं और राज्य की सरकारों ने सड़कों के निर्माण पर विशेष बल प्रदान किया। उन्होंने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) की शुरुआत की थी और इस योजना के अन्तर्गत लगभग 50 प्रतिशत सड़कों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षित हाथों में है, जो एक वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में भारत अपने पुराने गौरव और सम्मान को फिर से हासिल करने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेतृत्व में देश कोविड महामारी की कठिन परिस्थिति से सफलतापूर्वक उभरा है और इसका सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा समय पर तैयार किए गए स्वदेशी टीके को जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने टीकाकरण अभियान में उत्कृष्ट कार्य किया है और टीकाकरण के पहली तथा दूसरी डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य की इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य विकास के मामले में एक चैम्पियन के रूप में उभरा है। उन्होंने लोगों से बूस्टर डोज टीका लगवाने का भी आग्रह किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि पिछली राज्य सरकार ने गरीबों और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए एक भी योजना शुरू नहीं की थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने समाज के कमजोर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए सहारा योजना, शगुन योजना, हिमकेयर, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना जैसी अनेक
योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत विपक्ष प्रदेश के लोगों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी वर्ष में देश के युवाओं को 10 लाख रोजगार देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में विपक्ष एक नेतृत्वविहीन, मुद्दाविहीन और दिशाहीन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का निर्बाध विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य में डबल इंजन की सरकार महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष और हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष के पावन अवसर पर इस वर्ष वन महोत्सव हरियाली महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य लोगों को हमारे जीवन में वनस्पतियों और जीवों के महत्व के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य के वन विभाग ने 15,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि में पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित रखा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सुनियोजित प्रयासों के फलस्वरूप पिछले चार वर्षों में राज्य के हरित आवरण में लगभग 342 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है।
3- मुख्यमंत्री ने डलहौजी के बाथरी में की BDO कार्यालय खोलने की घोषणा।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला चम्बा के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के भलेई में जनसभा को संबोधित करते हुए डलहौजी के बाथरी मेें खंड विकास अधिकारी कार्यालय खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सदैव सभी क्षेत्रों के सन्तुलित एवं समान विकास पर बल दिया है और किसी भी क्षेत्र से इस आधार पर भेदभाव नहीं किया कि वहां का प्रतिनिधित्व भाजपा द्वारा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विश्व भर को चुनौतिपूर्ण समय का सामना करना पड़ा है लेकिन राज्य सरकार ने इसके बावजूद विकास की गति को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए सकारात्मक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पांच दशकों से समय तक सत्तासीन रही राजनैतिक पार्टी आज विलुप्त होने के कगार पर है लेेकिन उसी पार्टी के नेता आज राज्य में पुनः सत्ता में आने के स्वप्न देख रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी की बेरोजगार यात्रा को केवल लोगों को भ्रमित करने का माध्यम बताते हुए कांग्रेस को बेरोजगारी की समस्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के समक्ष सही तथ्य को प्रस्तुत कर इस भ्रामक प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य ध्येय प्रदेश का विकास है जिसमें
राजनैतिक प्रतिशोध का कोई स्थान नहीं है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदैव ही राज्य को हर संभव मदद प्रदान की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को 800 करोड़ रुपये की विशेष सहायता प्रदान करने के अलावा 10,000 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं को भी मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि विकास की गति को निर्बाध बनाए रखने के लिए केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकारें आवश्यक हैं। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध भलेई माता मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
4- हिमाचल: डिपुओं में फिर घटा आटा-चावल का कोटा।
हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन के डिपुओं में आटा-चावल का कोटा फिर घट गया है। इस माह उपभोक्ताओं को 12 किलोग्राम आटा व 5 किलोग्राम चावल मिलेंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस माह डिपुओं में सस्ते राशन का कोटा घटा दिया है। बीते 3 माह से डिपुओं में आटा व चावल का कोटा लगातार घट रहा है। वहीं इस माह की ऐलोकेशन भी डिपो संचालकों के पास पहुंच गई है। डिपो संचालकों के पास पहुंची ऐलोकेशन के मुताबिक इस माह चावल के कोटे में 1 किलोग्राम की कटौती हुई है। बीते जून माह में
उपभोक्ताओं को 13 किलोग्राम आटा और 5.30 किलो चावल दिए गए थे। जून माह में भी यह कटौती की गई थी। जबकि मई माह में उपभोक्ताओं को डिपुओं में 14 किलो आटा और 6 किलो चावल दिए गए थे। उपभोक्ताओं का कहना है कि डिपुओं में पहले ही आटा कम दिया जा रहा है। कई साल पहले डिपुओं में 20 से 22 किलो आटा सबसिडी पर दिया जाता था लेकिन अब यह कोटा 12 किलो तक पहुंच गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि एक ओर सरकार गरीब लोगों को सस्ता राशन पहुंचाने की बात करती है वहीं कोटे में कटौती कर रही है जबकि एक परिवार का 12 किलो आटा पर्याप्त नहीं है। मंहगाई के दौर में यह लोगों के साथ अन्याय है। हालांकि इस माह दालों के दामों में कोई बढ़ौतरी नहीं हुई है।
5- कैबिनेट कल: कोरोना बंदिशों पर होगा बड़ा निर्णय।
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की अगली बैठक में कोरोना बंदिशों को देकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 3 अगस्त बुधवार को मंत्रिमंडल बैठक बुलाई है। बैठक में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के आधार पर बंदिशें लगाने या न लगाने पर निर्णय लिया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बैठक में प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों में कोरोना संक्रमण या बुखार के मामलों के संदर्भ में जानकारी देगा। मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई घोषणाओं पर भी मोहर लगेगी, जिसमें शिक्षण एवं
चिकित्सा संस्थानों को स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया जाएगा। कर्मचारियों से जुड़े मामलों पर भी चर्चा हो सकती है। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त के नई दिल्ली दौरे पर रहने की संभावना है। ऐसे में वित्त विभाग से जुड़े कई मामलों को आगामी बैठक में चर्चा के लिए लाया जा सकता है। मंत्रिमंडल बैठक में विधानसभा में लाए जाने वाले संशोधनों पर भी चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। इसके तहत कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान एवं पैंशन के एरियर दिए जाने जैसी घोषणा भी की जा सकती है। वित्त विभाग कर्मचारी व पैंशनरों की इन अदायगियों को आर्थिक हालात को ध्यान में रखते हुए निपटाने पर कार्य कर रहा है। इसलिए इस बैठक पर कर्मचारियों की भी खास निगाहें रहेगी।
6- विधायक एक दिन में पूछ सकेंगे दो तारांकित सवाल।
हिमाचल प्रदेश में मानसून सत्र में विधायक एक दिन में दो तारांकित सवाल पूछ सकेंगे। विधायकों की ओर दिए जाने वाले नोटिस में एक विषय ही शामिल करना होगा। प्रदेश विधानसभा सचिवालय की ओर से विधायकों को यह बुलेटिन जारी किया गया है। राज्य विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक विधानसभा का एक सदस्य दिन में दो तारांकित और तीन अतारांकित सवाल ही पूछ पाएगा। इनमें उनके कोष्ठकों में शामिल किए प्रश्न भी सम्मिलित होंगे। सदस्य हर दिन के लिए अपने तारांकित प्रश्नों में यह बताएंगे कि वे अपने उन्हें पूछने के लिए किस क्रम में रखना चाहते हैं। यदि ऐसा कोई क्रम
नहीं बताया गया हो तो प्रथम दो स्वीकृत प्रश्न उस दिन के मौखिक उत्तर वाली सूची में शामिल किए जाएंगे। अगर किसी मंत्री से ऐसा सवाल पूछा गया है, जिसके लिए वह उत्तरदायी नहीं है तो वह प्रश्न प्रेषित विभाग की ओर से संबंधित विभाग को उनकी रजामंदी लेकर भेज दिया जाएगा। मानसून सत्र के दौरान जब तक विधानसभा की बैठक चल रही हो, तब तक सामान्य रूप से दिन के लिए कोई प्रवेश पत्र जारी नहीं होगा। विशेष परिस्थितियों में जब मुख्यमंत्री और मंत्री आगंतुकों से मिलना चाहें तो 3:00 से 5:00 बजे तक मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों की ओर से निर्धारित वक्त के मुताबिक प्रवेश पत्र जारी किए जा सकेंगे। विधानसभा सचिवालय की ओर से प्रवेश पत्र तभी जारी किए जाएंगे, जब मुख्यमंत्री या मंत्रियों के संबद्ध निजी सचिव आगंतुकों के नाम, उनका विवरण और मिलने का निर्धारित समय लिखित रूप में देंगे।
7- IGNOU में पंजीकरण फार्म भरने की बढ़ी डेट।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई, 2022 सत्र के लिए विभिन्न बैचलर/मास्टर डिग्री कार्यक्रमों में अगले वर्ष/सैमेस्टर के लिए पुनः पंजीकरण फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि एक बार फिर 12 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। जुलाई, 2021 सत्र में विभिन्न बैचलर डिग्री तथा मास्टर डिग्री (वार्षिक पद्धति) तथा जनवरी, 2022 सत्र में विभिन्न बैचलर डिग्री तथा मास्टर डिग्री
(सैमेस्टर पद्धति) कार्यक्रमों में पहले से पंजीकृत सभी छात्र पुनः पंजीकरण के लिए पात्र होंगे। इग्नू में जुलाई, 2022 सत्र के लिए विभिन्न मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नव प्रवेश प्रक्रिया भी चल रही है, जिनके लिए अंतिम तिथि भी 12 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। नव प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण के लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र से या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 व 2624613 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
8- मौसम अपडेट- अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट।
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य में कमजोर रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 अगस्त तक प्रदेश के कई भागों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। वहीं, 5 व 6 अगस्त के लिए प्रदेश मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में फिर से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लाहौल-स्पीति को छोड़कर सभी अन्य जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में 7 और 8 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के मुताबिक बरसात की वजह से मंगलवार सुबह तक प्रदेश में 45 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं। प्रदेश में 212 बिजली ट्रांसफार्मर व 20 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-