Paonta Sahib: फैजान पाँवटा साहिब के नये विधायक... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: फैजान पाँवटा साहिब के नये विधायक
जानिए आखिर क्या है कारण और विधानसभा में करेंगे किन मुद्दों पर चर्चा...
फैजान पाँवटा साहिब के नये बाल विधायक बने हैं। वह पाँवटा साहिब की समस्याओं को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उठायेंगे। चौंकिए मत, ये बाल विधायक है और प्रदेश सरकार के बाल सरकार कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं। सिरमौर के पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला तारूवाला के 10वीं
कक्षा के छात्र फैजान प्रदेश विधानसभा में बाल विधायक के रूप में जायेंगे। वह पांवटा साहिब से विधानसभा में प्रतिनिधित्व करेंगे।
पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रेमपाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की ओर से फैजान को चुना गया है। इसके लिए शिक्षकों ने छात्र से कड़ी मेहनत करवाई है। पूरे हिमाचल
प्रदेश में हर विधानसभा से बाल विधायक चुने गए है और ये विधायक नए सीएम का चुनाव भी करेंगे।
फैजान को तैयार करने के लिए और उसकी प्रतिभा निखारने के लिए स्कूल के शिक्षक संजय भारद्वाज और चंद्रमोहनी ने कड़ा परिश्रम किया है।