धरातल पर बहुत काम करने की जरूरत- राणा ddnewsportal.com
धरातल पर बहुत काम करने की जरूरत- राणा
जन संपर्क अभियान के दौरान रिटायर्ड चीफ इंजीनियर बीएस राणा ने जानी शिलाई क्षेत्र की जमीनी हकीकत, महासू देवता मंदिर मे नवाया शीश।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे जनता संपर्क अभियान पर निकले रिटायर्ड चीफ इंजीनियर बीएस राणा ने क्षेत्र के टटियाणा गांव मे पंहुचकर महासू देवता मंदिर मे शीश नवाकर सभी के सुख शांति की कामना की। उसके बाद जनता से बातचीत हुई और लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होनें कहा कि सोमवार
को महासू देवता मन्दिर टटियाना मे मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। घर घर जनसंपर्क के दौरान टटियाना पंचायत और कोटा पाब पंचायत के लोगों की समस्याओं को समझने का मौका मिला। कुछ समस्याओं को हल करने के प्रयास भी किए। ठौंठा जाखल पंचायत में भी जन सम्पर्क हुआ। यहां पर उन्होंने कहा कि हमारी इन पंचायतों की समस्यांए अभी तक हिमाचल के हर क्षेत्र में देखी समझी व हल करने का अनुभव ग्रहण किया है। उन्हे लगता है कि शिलाई क्षेत्र मे जमीनी स्तर पर बहुत काम करने की आवश्यकता है। गोर
हो कि पिछले करीब एक सप्ताह से अधिक समय से बीर सिंह राणा शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे जनता संपर्क अभियान पर है। इस दौरान अभी तक वह दर्जनो पंचायतों का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान वह यह भी कह चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव मे वह भाजपा की तरफ से चुनाव मैदान मे उतरेंगे। हालांकि शिलाई मे जब भी कोई तीसरा कद्दावर नेता उभरा है भाजपा व कांग्रेस मे खलबली मचती है। इस बार क्या होने वाला हैं ये तो भविष्य के गर्भ मे हैं लेकिन बीर सिंह राणा के अभी से इतना सक्रिय होना दोनो दलों के लिए चिंता का सबब जरूर बन गया है।