किसान महा पंचायत- कल पांवटा साहिब मे जुटेंगे हजारों किसान- ddnewsportal.com
किसान महा पंचायत- कल पांवटा साहिब मे जुटेंगे हजारों किसान
संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब करवा रहा आयोजन, नये कृषि कानूनों के विरोध मे प्रदेश की पहली महा पंचायत
नये कृषि कानूनों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश की पहली महा पंचायत पांवटा साहिब मे कल यानि बुधवार को पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना मे होने जा रही है। जिसमे हिमाचल सहित उत्तर भारत के कईं राज्यों से हजारों किसानों
के जुटने की संभावना है। संयुक्त किसान मोर्चा इकाई पांवटा साहिब के संयोजक सरदार तरसेम सिंह, सह संयोजक गुरविंद्र सिंह व जसविंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये तीन काले कृषि कानून के खिलाफ 7 अप्रैल बुधवार को पांवटा साहिब के हरिपुर टोहना में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरिपुर टोहाना पांवटा साहिब में हजारों की संख्या में किसानों के उमड़ने की उम्मीद है। उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के किसान एकजुट हो यहां पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सिर्फ यही एक मांग शुरू से रही है कि किसानों के साथ ज्यादती न हो। लेकिन केंद्र सरकार जो जबरन किसानों पर कानून थोपना चाहती है। वह सभी इस लड़ाई में साथ हैं और इसका विरोध करते हैं। वहीं, महा पंचायत के पहले दिन मंगलवार को जायजा लेने के लिए डीसी सिरमौर डाॅ आर के परूथी और एएसपी बबिता राणा मौके पर पंहुचे। उनके साथ डीएसपी पांवटा साहिब भी साथ रहे। वहीं, व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जहां पुलिस की बटालियने पांवटा साहिब पंहुच गई है वहीं स्थानीय पुलिस बल भी सतर्क है। गोर हो कि इस महा पंचायत मे राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत सहित कईं हस्तियों के पंहुचने की संभावना है।