पांवटा की इस पंचायत मे हुआ लाइब्रेरी भवन के स्थान का चयन- ddnewsportal.com

पांवटा की इस पंचायत मे हुआ लाइब्रेरी भवन के स्थान का चयन- ddnewsportal.com

पांवटा की इस पंचायत मे हुआ लाइब्रेरी भवन के स्थान का चयन

युवा पंचायत प्रधान मनीष तोमर ने अपनी प्राथमिकता मे रखी थी युवा वर्ग की यह मांग।

पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत भैल्ला मे जल्द ही लाइब्रेरी बनकर तैयार हो जाएगी। पंचायत के युवा प्रधान मनीष तोमर की प्राथमिकताओं मे शुमार एक कार्य सिरे चढने जा रहा है। सोमवार को पंचायत प्रधान ने गांव के युवा साथियों के साथ लाइब्रेरी बनाने के लिए लाइब्रेरी स्थल का जायजा लिया। स्थान का चयन कर लिया गया है जिस पर जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। गोर हो कि पंचायत प्रधान बनने के बाद युवा प्रधान मनीष तोमर ने देश दिनेश न्यूज़ पोर्टल के साथ अपनी प्राथमिकताएं सांझा की थी। युवा सोंच से पंचायत के विकास को बुलंदियों पर पंहुचाने का माद्दा रखने वाले पंचायत के निर्विरोध निर्वाचित प्रधान मनीष तोमर ने बताया था कि वह अपनी पंचायत को माॅडल पंचायत बनाने का सपना लिए हुए है। वह पंचायत भवन व सामुदायिक भवन सहित गांव के एंट्रेंस पर बड़ा स्वागत गेट बनवायेंगे। सभी के सहयोग से पंचायत के हर घर को शहर की तर्ज पर सीवरेज कनेक्शन देकर उसमे जोड़ा जाएगा। पंचायत मे बच्चों के लिए जहां सुंदर

पार्क बनाया जाएगा वहीं युवाओं के लिए जिम, लाईब्रेरी, बैडमिंटन कोर्ट बनाने का भी लक्ष्य है। स्ट्रीट लाईट से पंचायत को जगमग करवाया जाएगा तथा मनरेगा के तहत अन्य कार्य मे लोगों को रोजगार देकर पंचायत का चंहुमुखी विकास करवाया जाएगा। इन प्राथमिकताओं मे लाईब्रेरी बनाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। उम्मीद है अन्य कार्य भी जल्द शुरू हो जाएंगें।वहीं, पूछे जाने पर पंचायत प्रधान मनीष तोमर ने कहा कि भैल्ला गांव मे प्राईमरी स्कूल के पुराने बंद पड़े भवन की रिपेयरिंग कर उसमे लाईब्रेरी खोली जाएगी ताकि युवा वर्ग ज्ञान अर्जित कर सकें। उन्होंने कहा कि पंचायत के सामुदायिक भवन का काम भी शुरू हो चुका है तथा पंचवटी के लिए भी ग्रामीणों ने 2 बीघा भूमि दान दी है। इस पंचवटी मे ओपन जिम भी बनाया जाएगा।