Shillai: शिलाई काॅलेज के नाम जिला स्तरीय युवा महोत्सव में पांच ईनाम, इन स्पर्धाओं में रहे अव्वल... ddnewsportal.com
Shillai: शिलाई काॅलेज के नाम जिला स्तरीय युवा महोत्सव में पांच ईनाम, इन स्पर्धाओं में रहे अव्वल...
सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र में स्थित राजकीय महाविद्यालय शिलाई ने राजकीय महाविद्यालय पझौता में आयोजित तथा नेहरू युवा केंद्र नाहन द्वारा प्रायोजित 5-6 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव में पांच ईनाम अपने नाम किए। संगम, निखिल और सलोनी ने क्रमशः भाषण प्रतियोगिता, साइंस मॉडल (व्यक्तिगत) और युवा संवाद में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि पलक ने
निबंध लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान और मनजीत ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस जिला स्तरीय युवा महोत्सव में राजगढ़ क्षेत्र के 11 वरिष्ठ विद्यालयों के साथ-साथ सिरमौर जिले के कुल 9 महाविद्यालयों ने भाग लिया था, जिसमें संपूर्ण रूप से ऑफलाइन प्रतियोगिताओं में राजकीय महाविद्यालय शिलाई और ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में राजकीय महाविद्यालय नाहन प्रथम स्थान पर रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जे. आर. कश्यप ने टीम संयोजक सहायक आचार्य यशपाल शर्मा और सभी विजेताओं को बधाई दी।