Paonta Sahib: मुगलवाला करतारपुर की तीन छात्राएँ खो-खो में खलेगी नेशनल, भानवी, स्वाति और ऋतु का हिमाचल टीम में चयन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: मुगलवाला करतारपुर की तीन छात्राएँ खो-खो में खलेगी नेशनल, भानवी, स्वाति और ऋतु का हिमाचल टीम में चयन
पाँवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुगलवाला करतारपुर की भानवी ठाकुर, स्वाति और ऋतु हिमाचल प्रदेश की अन्डर-14 खो-खो टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। इससे पहले विद्यालय के तीन खिलाड़ी अन्डर-17 और एक छात्रा अंडर-19 खो खो में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं l
अब भानवी ठाकुर पुत्री ओमपाल गांव मालगी, स्वाति पुत्री रणदीप राजबन और रितु पुत्री कमलदेव करतारपुर अंडर -14 नेशनल खो खो स्कूल गेम पटेल स्टेडियम केकरी राजस्थान में 16 जनवरी से 21 जनवरी तक हिमाचल टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।

ये जानकारी देते हुए विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता पंकज शर्मा ने बताया कि ये पूरे सिरमौर और विद्यालय तथा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एल.आर. कांटा समस्त स्टाफ और एस एम सी प्रधान सुनीता देवी ने विद्यालय के शारीरिक शिक्षक दिलीप सिंगटा को इन बच्चों को निखारने और इस मुकाम तक पहुंचाने के लिये बधाई दी और साथ में इन खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को भी बधाई तथा शुभकामनाएं।
