बागवानों के लिए 543 करोड़ का प्रावधान ddnewsportal.com
बागवानों के लिए 543 करोड़ का प्रावधान
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट पेश करते हुए कहा कि बागवानों के लिए 5 लाख पौधों का आयात किया जाएगा। बागवानों को उपदान देने के लिए नई
स्वर्ण जयंती समृद्ध बागवान योजना शुरू की जाएगी। हेलनेट के लिए बागवानों को उपदान दिया जाएगा। इसके लिए 60 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। राज्य मधुमक्खी बोर्ड के गठन की घोषणा। 20121-22 में फूलों की खेती के लिए 11 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा। बागवानों के लिए 543 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा। दूध खरीद मूल्य 2 रुपये बढ़ाने की घोषणा। 2021-22 में मिल्कफेड को 28 करोड़ अनुदान दिया जाएगा।