अब हिमाचल सरकार के ये मंत्री आए कोरोना पाॅजिटिव ddnewsportal.com
अब हिमाचल सरकार के ये मंत्री आए कोरोना पाॅजिटिव
ट्विटर पर खुद दी जानकारी, आईसोलेट होकर चिकित्सकों से ले रहे परामर्श।
हिमाचल प्रदेश मे कोरोना फिर से तेजी के साथ बढ़ने लगा है। यहां हर दिन नये मरीजों का आंकड़ा तीन हजार तक छूं रहा है। आम सहित खास आदमी इसकी चपेट में आने लगे है। बीते दिनों हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री
गोविन्द सिंह ठाकुर के कोविड पाॅजिटिव आने के बाद अब सरकार के एक और मंत्री संक्रमण की चपेट में आए है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल
भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उनका चालक कोरोना संक्रमित पाया गया था, उसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने
संपर्क मेंआए सभी लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी है। फिलहाल उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है व चिकित्सकों से परामर्श ले रहे हैं।