Paonta Sahib: निर्मात्री संस्था ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उठाई आवाज, एसडीएम के मार्फत भेजा ज्ञापन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: निर्मात्री संस्था ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उठाई आवाज, एसडीएम के मार्फत भेजा ज्ञापन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: निर्मात्री संस्था ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उठाई आवाज, एसडीएम के मार्फत भेजा ज्ञापन 

निर्मात्री संस्था से महिलाओं के समग्र विकास में कार्यरत न्यास हेतु पाँवटा साहिब की महिलाओं ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे अनुचित एवं संभव व्यवहार के विरोध में एसडीएम के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन दिया है। आरती पाराशर, शिवानी वर्मा, शक्ति भटनागर, पूनम रमां, कौशल्या, लीला, सरिता, दीक्षा, विनोद आदि ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के लिए कड़ी आवाज उठायेंगे, जो बहुत ही निंदनीय कार्य है। 


दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर (चोपरा) में हुई घटना से अत्यंत व्यथित होकर हम आप को यह ज्ञापन प्रेषित कर रहे है। पश्चिम बंगाल में दिन-प्रतिदिन महिलाओं की बिगड़ती हुई स्थिति गंभीर चिंता का विषय है। कानून और व्यवस्था केवल शब्दकोष तक सिमटकर रह गए हो ऐसा प्रतीत होने लगा है। संदेशखाली, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर (चोपरा) की घटना सभ्य समाज का मस्तक लज्जा से झुका देने वाली हैं। निरीह, निरपराध नागरिकों का और विशेषतः महिलाओं का शोषण और दर्दनाक उत्पीड़न सर्वथा निंदनीय है। भारतीय संविधान की धज्जियां

उड़ानेवाली ये घटनाएं तालिबानी शासन का स्मरण कराती है। एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए भी महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार और अपमान से हम सब महिलाएं अत्यंत व्यथित है और आप से निवेदन करते है कि, आप इस पूरे मामलें में हस्तक्षेप करे तथा घटना की न्यायिक जाँच करवाएं। सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। साथ ही आपसे अनुरोध है कि पीड़ित महिलाओं के शारीरिक और मानसिक उपचार और उनके पुनर्वसन की प्रभावी व्यवस्था की जाए। हम इस पूरे मामले की कठोर निंदा करते है और आप से निवेदन करते है कि कृपया इस अत्यंत संवेदनशील स्थिति का संज्ञान लेते हुए शीघ्रातिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करे। न्याय और विधि नियम की पुनः स्थापना की अपेक्षा करती हैं।