ई-रिक्शा चालकों की मदद को आगे आए मजदूर नेता प्रदीप चौहान- ddnewsportal.com
ई-रिक्शा चालकों की मदद को आगे आए मजदूर नेता प्रदीप चौहान
रात दिन लोगों की सेवा करने वालों को प्रदान किया राशन।
कांग्रेस मजदूर नेता व भगानी ज़ोन अध्यक्ष प्रदीप चौहान द्वारा ई रिक्शा चालकों को कोरोना महामारी के गम्भीर समय मे एक वारियर्स के तहत सेवाएं प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदीप चौहान ने बताया
कि कोरोना महामारी के समय मे इन्हीं ई रिक्शा चालकों ने आम स्वस्थ इंसान के साथ साथ बीमार लोगो को भी सेवाएं प्रदान की। जिसमे इन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए एवं कोरोना नियमो का पालन करते हुए कई बीमार लोगों को अस्पताल तक पंहुचाया। जिसके लिए इनको सम्मानित
करना महत्वपूर्ण है एवं समस्त ई रिक्शा चालक इस सम्मान के हकदार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ बड़े ओहदों पर बैठे लोगों को ही सम्मानित किया है। जबकि यह सम्मान हर तबके के व्यक्ति को मिलना चाहिए जो कोरोना के समय मे इंसानियत के खातिर सेवाएं प्रदान करने में आगे रहा हो। इस मौके पर ई रिक्शा चालकों ने सम्मान के लिए आभार जताया।